नयी दिल्ली , 25 जुलाई, गुवाहाटी से आज दोपहर बाद यहां पहुंचे एअर एशिया के एक विमान के शौचालय में एक भ्रूण मिला। दिल्ली पुलिस ने बताया कि शौचालय में भ्रूण मिलने की जानकारी उड़ान संख्या आई 5 784 के चालक दल के सदस्यों ने दी। उड़ान इंफाल से शुरू हुई थी। पुलिस ने बताया कि गुवाहाटी से विमान में सवार हुई एक महिला ने ‘‘ समय पूर्व मृत भ्रूण ’’ को जन्म दिया। एअर एशिया ने एक बयान में कहा कि संदिग्ध को आगे की जांच के लिए पुलिस द्वारा रोककर रखा गया है। उसकी पहचान विमान में सवार सभी महिला यात्रियों से पूछताछ के बाद हुई। इसने कहा कि विमान के शौचालय में जिस समय मृत भ्रूण मिला , उस समय विमान उतरने की तैयारी कर रहा था। दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई और दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर चिकित्सा टीम से एक डॉक्टर ने पुष्टि की कि भ्रूण विमान में ही पैदा हुआ है। एअरलाइन ने बताया कि मामले की जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय को दे दी गई है। इसने कहा , ‘‘ हम जांच में सहयोग देंगे और संबंधित सभी एजेंसियों का सहयोग करेंगे। एअर एशिया इंडिया सभी अतिथियों से उनके उड़ान कार्यक्रम में हुई दिक्कत के लिए माफी मांगती है। ’’
बुधवार, 25 जुलाई 2018
एअर एशिया के विमान के शौचालय में भ्रूण मिला
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें