झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 24 जुलाई 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जुलाई

चन्द्रषेखर आजाद अमर रहे .... अमर रहे .... के जयघोष लगाए गए
  • शहीद चन्द्रषेखर आजाद की 113वीं जयंती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाई गई

jhabua news
झाबुआ। देष के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी शहीद चन्द्रषेखर आजाद की 113वीं जयंती स्थानीय शासकीय शहीद चन्द्रषेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति एवं काॅलेज प्रषासन द्वारा मिलकर मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में काॅलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी एवं सदस्य श्रीमती अर्चना राठौर उपस्थित थी। अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. एचआर अनिजवाल ने की। इस अवसर विषेष रूप से संस्था के वरिष्ठ प्राध्यापकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्थापित आजाद के चित्र पर धूप-दीप कर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात् उपस्थित सभी प्रध्यापकगणों के साथ छात्र-छात्राओं ने भी आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया तथा उनके आदर्षों पर चलने का संकल्प लिया। इसके पश्चात् सामूहिक रूप से चन्द्रषेखर आजाद अमर रहे .... अमर रहे .... के जयघोष लगाए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री भंडारी ने कहा कि चन्द्रषेखर आजाद का जन्म झाबुआ के समीपस्थ आलीराजपुर जिले के चन्द्रषेखर आजाद नगर (भाबरा) में हुआ। उनका देष की आजादी में विषेष सहयोग रहा। आप युवा छात्र-छात्राओं को आजाद से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्गों पर चलने की आवष्यकता है। आजाद हमेषा आदर्ष पुरूष रहे और उन्होंने अंतिम सांस तक देष की आजादी के लिए निरंतर लड़ाई लड़ी। कार्यक्रम को जनभागीदारी समिति सदस्य श्रीमती अर्चना राठौर एवं प्राचार्य श्री अनिजवाल ने भी संबोधित करते हुए आज की युवा पीढ़ी को आजाद के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कहीं।

ये थे उपस्थित
इस अवसर पर पीजी काॅलेेज की वरिष्ठ प्राध्यापिका डाॅ. गीता दुबे, डाॅ. सुरेषचन्द्र जैन, डाॅ. रविन्द्रसिंह, डाॅ. जेसी सिन्हा, प्रो. केसी कोठारी, श्रीकांत शाह, वीरसिंह कटारा, अंजना मुवेल, मंजुला गिरवाल,सहित अन्य प्राध्यापकगण तथा बड़ी संख्या में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक एवं जनभागीदारी समिति प्रभारी डाॅ. गोपाल भूरिया ने किया।

जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई जाएगी शहीद चंद्रशेखर आजाद की 113वी जयंति

jhabua news
झाबुआ । अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 113वी जयंति पर जिला कांग्रेस द्वारा भावभीनी पुष्‍पांजलि अर्पित कर उन्‍हें स्‍मरण किया गया  । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जेवियर मेडा, कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर ने की । सर्व प्रथम अतिथि एवं उपस्थितजनों द्वारा ब्लाॅक कांग्रेस अध्य़क्ष हेमचंद्र डामोर, ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यापर्ण कर द्वीप प्रज्जवलित किया तथा कांग्रेस जनों द्वारा चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित कर बारी-बारी से अपनी पुष्पांजलि अर्पित की गई। सभी कांग्रेसजनों ने इस माटी के सपूत को शहीद चन्द्रशेखर आजाद के कार्यों को याद करते हुए उन्हे देश का महान कां्रतिकारी एवं राष्ट्र का महानायक बताया। इस अवसर पर जेवियर मेडा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहीद चन्द्रशेखर आजाद की शहादत को हिन्दुस्तान हमेशा याद रखेगा। चन्द्रशेखर आजाद ने अकेले ही अंग्रेजों के दांत खटटे कर दिये थे हमे भी उनसे प्ररेणा लेकर आंतकवाद एव फासीस्टवाद से मुकाबला करना है। श्री भूरिया ने आगे कहा कि आजाद ने देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर राष्ट्रसेवा में अपना पूरा जीवन बलिदान किया। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर ने भाषण के माध्यम से शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला तथा कहा कि ऐसा व्यक्ति युग में एक बार ही जन्म लेता है। श्री डामोर ने अपने भाषण में कहा कि हमे उनके आर्दश पर चलकर राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंति पर उन्हें नमन करते हुए उनके आदर्शो पर चलकर राष्ट्र की सेवा मंे युवाओं को आगे बड़कर आने का आव्हान किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनुबेन डोडियार, पूर्व पार्षद सायरा बानों, कांग्रेस नेता जितेन्द्र शाह, पूर्व पार्षद विरेन्द्र मचार, संतोष पंवार, पेमाभाई भाबोर, भारू मावी, दिलिप राठौर, सहित आदि कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सर्व ब्राहम्ण समाज ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 113वी जयंति पर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की 

झाबुआ । सर्व ब्राहम्ण समाज के पदाधिकारीयों एव सदस्यों ने प्रातः 09ः00 स्थानिय आजाद चैक स्थित शहीद चंन्द्रषेखर आजाद की प्रतिमा पर  माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की । ब्राहम्ण समाज के जननायक कांतिकारी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का जन्म 24 जुलाई  1906 को ब्राहमण परिवार में हुआ था, उनके पिता  श्री सीताराम तिवारी एवं माता जगरानी देवी था, आजाद का प्रारंभिक जीवन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों आदिवासीयों के साथ में व्यतित हुआ था । शहीद चंन्द्रषेखर आजाद ने देश की आजादी के लिये आजाद ने अपने प्राणों का बलीदान देकर ब्राहम्ण समाज को गौरवान्वित किया । शहीद चन्द्रषेखर आजाद अपने नाम के समान ही सदेव अंग्रेजों के हाथों में नहीं आये और आजाद रहकर ही अपने प्राणों का बलिदान दिया । इस अवसर पर ब्राहम्ण समाज के संरक्षक डाॅ के.के.त्रिवेदी समाज के पदाधिकारी हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, अष्विनी शर्मा,सुनिल शर्मा, भागवत शुक्ला, जनार्दन शुक्ला,पपीष पानेरी, आषिष पाण्डे,  राजेष नागर, ओमप्रकाष शर्मा, महिला पदाधिकारी, वीणा भार्गव,रेखा शर्मा, विजीया लक्ष्मी शुक्ला, लीला त्रिवेदी, मधु जोषी, ज्योति जोषी,ज्योति त्रिवेदी,षषीकला त्रिवेदी आदि भारी संख्या में सर्व ब्राहम्ण समाज के लोग उपस्थित रहें । समाज की महिला ईकाई द्वारा इस अवसर पर रातितलाई स्कुल में जाकर शहिद चन्द्रषेखर आजाद की जीवन परिचय एवं कविता पाठ प्रतियोगीता करवाई, तथा प्रतिभाषाली छात्रों को पुरूस्कृत कर स्वच्छता का संदेष दिया ।

सोमनाथ से नेपाल तक सायकल से यात्रा करने वाली सुनिता सिंह चोकेन का ब्राहम्ण समाज ने किया सम्मान

झाबुआ। बेटी बचाओं, बेटी पढाओं के उद्देष्य को लेकर सोमनाथ से नेपाल तक की यात्रा करते हुए आज झाबुआ पहुंची । इनके झाबुआ पहुचनें पर आजाद चैक पर सर्व ब्राहम्ण समाज ने अन्य समाजों एवं सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर सायकल यात्री सुनिता सिंह चोकेन का पुष्पहारों एवं पुष्पगुच्छों से उनका आत्मीय स्वागत करते हुए आगें की यात्रा निर्वाध रूप पूर्ण करने के लिये उन्हें शुभकामनाऐं दी तथा उनके इस अनुकणीय कार्य के लिये उनकी सराहना की ।

भारत की बेटी सुश्री सुनितासिंह चैकेन ने किया शहर भ्रमण
  • आजाद चैक पर विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने किया भव्य स्वागत
  • हाथीपावा पहाड़ी पर किया गया पौधारोपण

jhabua news
झाबुआ। देष के महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री द्वारा नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित एवं भारत की बेटी के नाम से पहचानी जाने वाली सुश्री सुनितासिंह चैकेन ने सोमवार सुबह 8 बजे स्थानीय विजय स्तंभ तिराहे से अपनी साईकिल से शहर के मुख्य बाजारों में भ्रमण किया। इस बीच उनका जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं अनेक समाजजनों द्वारा स्वागत करते हुए कहीं पुष्पमालाएं पहनाई गई तो कहीं पुष्प वर्षा कर सुश्री चैकेन का शहर प्रवेष कर स्वागत हुआ। आजाद चैक पहुुंचने पर यहां सुश्री चैकेन ने शहीद चन्द्रषेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां उनका पूरे शहर की ओर से विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। यहां से सुश्री चैकेन ने हाथीपावा पहाड़ी पर पहुंचकर कलेक्टर आषीष सक्सेना के साथ पौधारोपण भी किया। सुश्री सुनितासिंह के समस्त कार्यक्रमों में रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य पूरे समय उनके साथ रहे। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुश्री सुनितासिंह चैकेन ने स्थानीय विजय स्तंभ तिराहे से अपनी साईकिल यात्रा प्रारंभ की। यहां पर सीधी समाज की ओर से सुभाष गिधवानी, लक्की गिरधानी, अषोक सावलानी, गायत्री सावलानी, श्याम सावलानी, पंजाबी समाज से सुभाष छाबड़ा के साथ इंदरसेन संघवी एवं इन्हरव्हील क्लब की ज्योति रांका के नेतृत्व में क्लब की अन्य महिलाओं द्वारा सुश्री चैकेन का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। यहां से यात्रा ढोल और ताषों के साथ आगे बढ़ी। जिला चिकित्सालय मार्ग से बस स्टेंड स्थित फव्वारा चैक पहुंचने पर यहां जिला कराते एसोएिषन के जिलाध्यक्ष उमंग सक्सेना, सचिव सूर्यप्रतापसिंह के साथ अन्य पदाधिकारियों एवं कराते के खिलाड़ियों ने मिलकर भारत की बेटी का स्वागत करते हुए बालिका खिलाड़ियों ने उन्हें पुष्पमालाएं पहनाई एवं हाथ मिलाकर अभिवादन किया। पंतजलि एवं विष्व हिन्दू परिषद् की ओर से हिमांषु त्रिवेदी, रोषन सावलानी ने स्वागत किया। यात्रा ने मेन बाजार से थांदला गेट पहुंचने पर यहां साज रंग की ओर से, बाबेल चैराहा के बाद आजाद चैक पर पहुंचने पर यहां सर्वप्रथम सुश्री सुनितासिंह ने आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

आजाद साहित्य परिषद् एवं नपा ने मनाई आजाद जयंती
यहां शहीद चन्द्रषेखर आजाद की जयंती मनाते हुए जिला आजाद साहित्य परिषद् के डाॅ. केके त्रिवेदी, यषवंत भंडारी, पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, शरत शास्त्री, पीडी रायपुरिया, प्रकाष त्रिवेदी, श्रीमती अर्चना राठौर, सकल व्यापारी संघ की ओर से नीरजसिंह राठौर, कमलेष पटेल, राजेष शाह तथा नगरपालिका अमले में वार्ड क्र. 1 के पार्षद पपीष पानेरी, सुषील वाजपेयी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर आजाद अमर रहे .... एवं भारत माता की जय ....,के घोष लगाए।

भव्य सम्मान किया गया
बाद यहां अलग-अलग सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा सुश्री चैकेन का सम्मान किया गया। जिसमें रोटरी क्लब की ओर से प्रकाष रांका, प्रदीप रूनवाल, अमितसिंह जादौन (यादव), हिमांष त्रिवेदी, अर्पित संघवी, कार्तिक नीमा, यषिल शाह, मनोज पाठक, रोटरेक्ट क्लब से दौलत गोलानी, इन्हरव्हील क्लब मेन, जिला आजाद साहित्य परिषद्, सकल व्यापारी संघ, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट से राजेष नागर, सुधीर कुषवाह, श्रीमती वंदना व्यास, जिला पंतजलि योग समिति से सुश्री रूक्मणी वर्मा, भारत स्काउट एवं गाईड से जयेन्द्र बैरागी, शषि त्रिवेदी, प्रदीप पंड्या एवं बृजकिषोर सिकरवार एवं स्काउट के छात्र-छात्राओं, ओटला ग्रुप, साज रंग, परहित जन सेवा संस्था, गायत्री परिवार से पं. घनष्याम बैरागी एवं अन्य परिजनों, नगरपालिका की ओर से पपीष पानेरी, राजवाड़ा मित्र मंडल की ओर से ओमप्रकाष शर्मा, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से रविराजसिंह राठौर, जिला बजरंग व्यायाम शाला से सुषील वाजपेयी एवं उनकी टीम, संकल्प ग्रुप की ओर से श्रीमती भारती सोनी, परिषद् परिवार से मुकेष जैन ‘नाकोड़ा’, अमित मेहता, निखिल भंडारी, अरविन्द लोढ़ा, जिला कर सलाहकार परिषद् की ओर से प्रमोद भंडारी, सर्व बाहा्रण समाज की ओर से अष्विन शर्मा, पपीष पानेरी, विषाल शर्मा, विरेन्द्रसिंह ठाकुर, हर्ष भट्ट, पुलिस विभाग, नीमा समाज, नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक सहित शहर की अन्य सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं द्वारा मिलकर सुश्री चैकेन का पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं शाल ओढ़ाकर तथा श्रीफल भेंटकर भावभरा सम्मान किया गया।

मेरी यात्रा का उद्देष्य बेटियों की सुरक्षा और पर्यावरण को बढ़ावा देना
आजाद चैक पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए हरियाणा की ब्रांड एम्बेसेडर एवं नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित सुश्री चैकेन ने अपने उद्बोधन में कहा कि वह हरियाणा राज्य के रेवाड़ी क्षेत्र की रहने वाली है और उन्होंने यह यात्रा इसलिए शुरू की है, ताकि पूरे देष में बेटियों की सुरक्षा के लिए शासन-प्रषासन के साथ हर कोई सजग हो सके, हम बेटियों का सम्मान करे, उन्हें पढ़ाएं और निरंतर प्रगति की ओर से अग्रसर करे। साथ ही पर्यावरण को लेकर कहा कि मैं अपनी भारत यात्रा के दौरान जिन स्थानों से होकर निकल रहीं हूॅ, वहां आवष्यक रूप से पौधारोपण कर हरियाली को बढ़ावा देना एवं उसके प्रति लोगों में जागृति लाना भी मेरा मकसद है। इस दौरान सुनितासिंह के साथ रोटरी मंडल 3040 इंदौर के प्रेसिडेंट आषीत राजकुटिया एवं वूमन रोटरी चेयरमेन श्रीमती अर्चना राजकोटिया एवं हरियाणा रेवाड़ी से चीफ कोर्डिनेटर अरूण गुप्ता भी विषेष रूप से उपस्थित थे।

हाथीपावा पर किया पौधारोपण
बाद यहां से सुश्री चैकेन नेहरू मार्ग, राजवाड़ा चैक, कैलाष मार्ग, मारूति नगर होते हुए हाथीपावा पहाड़ी पर अपनी साईकिल से पहुंची। जहां कलेक्टर आषीष सक्सेना के साथ सुश्री चैकेन ने स्वयं श्रमदान करते हुए गड्ढ़ा खोदकर पौधारोपण किया एवं भारत माता तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के घोष लगाए गए। इस अवसर पर रोटरी क्लब से यषवंत भंडारी, उमंग सक्सेना, जयेन्द्र बैरागी द्वारा सुश्री चैकेन को अभिनंदन-पत्र प्रदान किया गया। इसके पश्चात् सुश्री चैकेन ने साईकिल से अपनी अगली यात्रा के लिए झाबुआ से प्रस्थान किया।

चंद्रषेखर जयंती के अवसर पर चंद्रषेखर आजाद के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की गई
       
झाबुआ । आज 23 जुलाई को षहीद चंद्रषेखर आजाद की जयंती के अवसर पर कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जिला अधिकारियो द्वारा चंद्रषेखर आजाद के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की गई। देष की आजादी के लिये उनके योगदान के लिये उनको नमन किया गया।

कुंदनपुर के सचिव के मुख्यालय पर नही रहने पर कलेक्टर ने दिये एफआईआर के निर्देष
  • षौचालय का काम पूर्ण नही करवाने पर सरपंच को धारा 40, के एवं सचिव को सेवा समाप्ति के दिये नोटिस
  • कलेक्टर आषीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत ने गांवो मे पहंुचकर किया मार्निग फाॅलोअप

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, सीईओ जनपद श्री योगेन्द्र सिंह ने आज रानापुर ब्लाक के ग्राम कालापान, दौतड, रेतालुंजा, कुंदनपुर, नांगनखेडी मे प्रातःकाल पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र एवं षौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। षौचालय निर्माण कार्य मे आषातीत प्रगति नही करने पर ग्राम पंचायत कालापान, दौतड, रेतालुंजा, कुंदनपुर, नंागनखेडी के सरपंच को 30 जुलाई तक षौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के लिये अल्टीमेटम दिया। नियत समयावधि मे कार्य पूर्ण नही करवाने की स्थिति मे सरपंच पद से हटाने के लिये धारा 40 का नोटिस समक्ष मे दिया। साथ ही उक्त ग्राम पंचायतो के सचिवो द्वारा कार्य मे लापरवाही बरते जाने के कारण सेवा समाप्ति के लिये नोटिस देकर 30 जुलाई तक कार्य पूर्ण करवाने की हिदायत दी। ग्राम कुंदनपुर के सचिव द्वारा षपथ पत्र दिये जाने के बाद भी मुख्यालय पर नही रहने एवं रानापुर से आवागमन करने के कारण एफआईआर करवाने के निर्देष सीईओ जनपद रानापुर को दिये। ग्राम कालापान मे षौचालय निर्माण कार्य मे रूचि नही लेने पर संबंधित उपयंत्री महेष कर्दम, पीसीओ श्री भुवानसिंह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये। ग्राम नंागनखेडी मे आंगनवाडी की व्यवस्थाएं सुचारू नही पाये जाने पर सुपरवाइजर एवं सीडीपीओ को नोटिस दिया गया। ग्राम दौतड मे पेयजल की समस्या को देखते हुए नलजल योजना के तहत टंकी निर्माण का कार्य तत्काल प्रारंभ करवाने के लिये ई ई पीएचई विभाग को समक्ष मे निर्देषित किया। ग्रामीणो से चर्चा कर आधारभूत सुविधाओं/नागरिकों की क्षेत्रीय समस्याओ के बारे मे पूछा। षासन की योजनाओं के लाभ लेने मे आने वाली कठिनाईयो का भी फीडबैक लिया। समस्याओ को हल करने के लिए ग्रामीणों से मिलकर उनकी आवष्यकताएॅ एवं समस्याएॅ जानी। साथ ही मार्निंग फाॅलोअप कर षौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिए ग्रामीणो को समझाईष दी।

स्वतंत्रता दिवस के लिये सभी विभागो को दायित्व सौंपे, स्वतंत्रता दिवस की तैयारी संबंधी बैठक सम्पन्न
       
jhabua news
झाबुआ । आज 23 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष झाबुआ मे स्वतंत्रता दिवस की तैयारियो से संबंधी बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने की। बैठक मे सभी विभाग प्रमुखो को स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिये दायित्व सौंपे गये। बैठक मे कलेक्टर आषीष सक्सेना ने बताया कि 15 अगस्त को पुलिस लाइन मैदान झाबुआ मे स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा। समारोह मे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। बैठक मे प्रभात फेरी समय पर करवाने के लिये सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं सभी प्राचार्यों, प्रधानाध्यापको को दायित्व सौंपा गया। समारोह स्थल पर पेयजल व्यवस्था का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं नगरपालिका को सौंपा गया। समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था का कार्य एस.डी.एम. झाबुआ को सौंपा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो का चयन एक समिति द्वारा किया जायेगा। समिति को निर्देषित किया गया है, कि ऐसे ही कार्यक्रमो का चयन किया जाये जो कि राष्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्षित करे। विभागीय अधिकारियो/कर्मचारियो को सम्मानित करवाने के लिये उत्कृष्ट कार्य के संबंध मे स्पष्ट टीप सहित 8 अगस्त तक नाम, सीईओ जिला पंचायत को उपलब्ध करवाये। समारोह के लिये सभी कार्यालय प्रमुख 14 अगस्त की रात्रि को षासकीय कार्यालयो पर विद्युत व्यवस्था करे एवं 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज को गरिमामय स्थिति मे फहराये। ध्वज को सूर्यास्त होने से पूर्व पूर्ण सम्मान के साथ उतरवाये। बैठक मे पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित सभी विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

षान्तु को 2 लाख 73 हजार रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ । झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील के ग्राम झोसर में रहने वाले षान्तु पिता सोमजी मुणिया के आवासीय कच्चा मकान मे अज्ञात कारणो से अग्नि दुर्घटना होने से सम्पूर्ण कच्चा मकान तथा मकान मे रखा खाद्यान्न अनाज, दाल, घर मे रखे कपडे, बिस्तर एवं बर्तन तथा अलमारी आदि जलकर नष्ट होने से षान्तु को रूपयें 2,73,000 की आर्थिक सहायता राशि एसीडीएम पेटलावद द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि षान्तु पिता सोमजी निवासी झोसर को बैंक मे खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भूगतान की जाएगी।

सी.एम.हेल्पलाईन के प्रकरण तत्काल फालो करे, समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो जनसुनवाई, लोकसेवा गारंटी, सी.एम.हेल्पलाइन इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने निर्देष दिये कि जिले के सभी अधिकारी सी.एम. हेल्पलाईन के प्रकरणो मे तत्काल फालो अप करे एवं जवाब सी.एम. हेल्पलाईन के पोर्टल पर दर्ज करे। चुनाव के कार्य मे तत्परता से जानकारी भेजे। संबल योजना के हितग्राहियो को संबंधित योजनाओ मे लाभान्वित करवाये। जिले को 15 अगस्त तक ओडीएफ किया जाना है। इसके लिये सभी विभाग प्रमुख अपने अपने मैदानी अमले को मार्निंग फालोअप करने के लिये निर्देषित करे एवं मैदानी अमला लोगो को षौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिये समझाईष दे।

अच्छा काम करने वाले षासकीय सेवक को किया जाएगा सम्मानित
      
झाबुआ । जिला प्रषासन द्वारा कलेक्टर आषीष सक्सेना ने मार्गदर्षन मे अच्छा काम करने वाले षासकीय सेवको को सम्मानित किया जाएगा। प्रति सोमवार को जिले के अच्छा काम करने वाले षासकीय सेवक को उत्कृष्ट कार्य करने के लिये टी. एल. बैठक मे प्रषस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। एक फ्लेक्स भी बनाया जाएगा, जिसमे उसका नाम, पदनाम, विभाग का नाम एवं षासकीय सेवक द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य का विवरण लिखा जाएगा। जो कि पूरे सप्ताह भर कलेक्टर कार्यालय के परिसर मे लगाया जाएगा। अभी षिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के षासकीय सेवको को सम्मानित किया जाएगा। फ्लेक्स पर लिखा जाएगा इस सप्ताह का चेहरा।

प्रधानमंत्री आवास योजना षहरी के हितग्राहियो की सूची प्रकाषित
  • एसडीएम कार्यालय मे कर सकते है अवलोकन, 15 दिवस तक दावे आपत्ति करा सकते है दर्ज

झाबुआ । प्रधानमंत्री आवास योजना(सबके लिये आवास योजना 2022 षहरी) योजना अंतर्गत आवासहीन हितग्राहियो की नगरीय निकाय झाबुआ के 897, नगरपरिषद पेटलावद के 160, नगरपरिषद थांदला के 85, नगरपरिषद राणापुर के 134, नगरपरिषद मेघनगर के 717 हितग्राहियो की सूची नगरीय निकाय कार्यालय द्वारा प्रकाषित की गई है। सूची संबंधित क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय मे आमजन के अवलोकनार्थ चस्पा की गई है, अगर किसी हितग्राही को इस संबंध मे कोई भी आपत्ति है तो संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुभाग झाबुआ/पेटलावद/थांदला/मेघनगर के समक्ष उपस्थित होकर अपनी आपत्ति 15 दिवस के भीतर दर्ज करा सकते है।

डद्योग विभाग के पुराने वाहन की नीलामी के लिये आवेदन आमंत्रित
       
झाबुआ । जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र झाबुआ का षासकीय वाहन डीजल महिन्द्रा जीप क्रमांक एमपी-02, 1526 माॅडल 1992 जहां है, जैसी स्थिति मे है नीलम किया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति 5000/- रूपये का डिमांड ड्राफ्ट महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, झाबुआ के पक्ष मे संलग्न कर बंद लिफाफे मे आॅफर राषि का पत्र जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र झाबुआ को सूचना दिनांक से 15 दिवस के भीतर प्रस्तुत कर सकते है। यदि वाहन का निरीक्षण करना चाहे तो जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, झाबुआ के परिसर मे कार्यालयीन समय मे कर सकते हैं।

रोजगार मेला 25 जुलाई को, निजी कंपनियां द्वारा 3000 से अधिक युवाओ का करेगी चयन
       
झाबुआ । जिला प्रषासन द्वारा पाॅलेटेकनिक काॅलेज, परिसर झाबुआ में दिनांक 25 जुलाई 2018 को रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.00 बजे तक किया जाएगा। रोजगार मेले मे निजी कंपनियो द्वारा 3000 से अधिक युवाओ का चयन किया जायेगा। मेले मे आने वाली कंपनियो द्वारा 5वी पास से लेकर स्नातक स्तर तक षैक्षणिक योग्यता वाले युवक युवतियो को सेलेरी 8000 से 18000 रुपये तक की जाॅब आॅफर की जायेगी।  मेले में झाबुआ जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष तक एवं शैक्षणिक योग्यता उपरोक्तानुसार हो, को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेगे, आवेदक मेले में शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं मूल अभिलेखों, पासपोर्ट साईज फोटो, वोटर आईडी, आधार कार्ड, लेकर उपस्थित हो सकते है। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने आज बैठक लेकर संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया कि मेले मे कंपनी वार पंजीयन काउंटर लगाये जाये, कंपनी की मांग अनुसार ही योग्यता रखने वाले युवक युवतियो को संबंधित कंपनी के काउंटर पर भेजा जाये। पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाये।

दिव्यांग आवेदको के लिये अलग से लगेगा स्वरोजगार मेला
        
कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि रोजगार मेले मे आने वाली निजी कंपनियो द्वारा दिव्यांग युवक युवतियो को जाॅब आॅफर नही की जाती है। मेले की सूचना पाकर रोजगार के लिये आने वाले दिव्यांग युवक युवतिया अनावष्यक परेषान होते है। इस बार यह निर्णय लिया गया है कि दिव्यांगो के लिये पृथक से स्वरोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।

सुदामा प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
       
झाबुआ । शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं मे अध्ययनरत सामान्य निर्धन वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए सुदामा प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है। शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं मे अध्ययनरत सामान्य निर्धन वर्ग के परिवार जिनकी समस्त स्त्रोतो से आय 54000 रूपये से अधिक न हो, ऐसे छात्र को 300 रूपये एवं छात्रा को 400 रूपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य अथवा संबंधित विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

खरीफ फसलों का ई-उपार्जन पोर्टल पर होगा पंजीयन
       
झाबुआ । प्रदेश में खरीफ 2018 फसलों के किसानों के फसलवार पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर 28 जुलाई से 31 जुलाई तक किए जाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव सह कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा दिए गए हैं। ई-उपार्जन पोर्टल पर जिले में बाजरा, सोयाबीन, अरहर, उड़द, मक्का तथा मूंग फसल का पंजीयन किया जाएगा। खरीफ 2018 के लिए भारत सरकार द्वारा जिन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किए गए हैं तथा उपार्जित की जाने वाली फसलों यथा धान, ज्वार, बाजरा आदि का पंजीयन ई-पोर्टल पर किया जाएगा। खरीफ-2018 में अन्य संबंधित फसलों का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन किया जाएगा तथा इन फसलों के उपार्जन, भावांतर, प्रोत्साहन राशि भुगतान के संबंध में निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया जाकर पृथक से निर्देश जारी किए जाएंगे। पंजीकृत किसानों के बोनी के रकबे का सत्यापन कार्य राजस्व विभाग द्वारा किया जायेगा। इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा कृषि विभाग द्वारा दिशा निर्देशों के अनुरूप सत्यापन कार्य किया जाएगा।

‘‘मिल बांचे मध्यप्रदेश‘‘ कार्यक्रम आगामी 7 अगस्त को
       
झाबुआ । वर्ष 2018-19 हेतु आगामी 7 अगस्त को जिले की समस्त प्राथमिक, माध्यमिक शालाओ में मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु गणमान्य व्यक्तियांे, गैर सरकारी संस्थाआंे, जनप्रतिनिधियों का उनके सुविधा युक्त प्राथमिक, माध्यमिक शालाओ में वालेण्टियर हेतु पंजीयन किया जा रहा है। जिला समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीयन ीजजचरूध्ध्ेबीववसबींसमीनउण्उचण्हवअण्पदध्थ्ैब्भ्ध्ेबीअवसनदजममतण्ंेचग  करा सकते है। इस संबंध मे आज कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने बैठक लेकर निर्देष दिये कि जिले की समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ में वालेण्टियर पहंुचे इस हेतु 20 जुलाई तक गणमान्य व्यक्तियांे, गैर सरकारी संस्थाओ, जनप्रतिनिधियो का उनकी सुविधा युक्त प्राथमिक, माध्यमिक शालाओ में वालेण्टियर हेतु पंजीयन करवाये। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। उन्होने बताया कि मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम अंतर्गत शाला विकास एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा हेतु समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना है। मिल बंाचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत एक बार उपस्थित होने वाले वालंेटियर द्वारा हिन्दी पाठ्य पुस्तक अथवा शाला पुस्तकालय मे उपलब्ध रूचि कर पुस्तकंांे में किसी पुस्तक के अंश अथवा पाठ का वाचन किया जाएगा। वाचन के उपरांत कक्षा में उपस्थित बच्चो को रूचिकर प्रश्न, सामुहिक परिचर्चा, संवाद एवं पढने की कला से परिचित कराया जाएगा। इसी तरह एक से अधिक बार शाला में उपस्थित होने वाले वालेन्ंिटयर साप्ताहिक बाल सभा के दौरान सह शैक्षिक गतिविधियो का संचालन कर सकते है। वालेन्टियर कैरियर गाइडंेस, कहानी एवं लेख पढने, बच्चों को रचनात्मक लेखन करने, चित्रकारी, सार्वजनिक, बोल चाल का कौशल बढाने, नृत्य एवं संगीत आदि में सहयोग प्रदान कर सकते है।

पंजीयन की प्रक्रिया
पंजीयन के कार्य हेतु स्कूल चले हम की वेबसाइट का उपयोग किया जा सकता है। कार्यक्रम हेतु इच्छुक वालेटियर को दो श्रेणियो मे विभाजित किया जा सकता है। पूर्व से पंजीकृत वालेंटियर एवं नवीन वालेंिन्टयर्स, वालेण्टियर की व्यवस्था एवं पंजीयन प्रक्रिया में वालेण्टियर शाला पर एक बार जाना चाहता है अथवा शैक्षणिक सत्र के दौरान बाल सभा दिवस पर एक से अधिक बार जाना चाहता है का विकल्प वेबसाइट पर दर्ज करना होगा। शाला पर शैक्षणिक सत्र के दौरान बाल सभा दिवस पर एक से अधिक जाने की सहमति की स्थिति पर स्वयं के वेरीफिकेशन हेतु आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्रायविंग लायसेंस का चयन करना होगा। यदि एक से अधिक बार आने के लिए रजिस्टर करता है तो पोर्टल पर विकल्प उपलब्ध होंगे जैसे कहानी एवं लेख पढने, बच्चों को रचनात्मक लेखन सिखाने, चित्रकारी करने, सार्वजनिक बोल चाल का कौशल बढाने ,खेल-कूद की गतिविधियां करने, कहानी एवं निबंधन लेखन आदि में निपुण बनाने, जीवन विकास कौशल , गीत संगीत सिखाने, नृत्य सिखाने, नाटक तैयार करने इत्यादि गतिविधियो मे से वालेन्टियर विकल्प का चयन कर सकेंगे। वालेन्टियर द्वारा चयनित शाला में सह-शैक्षिक गतिविधियो मंे सहयोग करने उपरान्त संबंधित फीड बैक को वेबसाइट मे दर्ज कराना होगा। कार्यक्रम के फोटोग्राफ व वीडियो अथवा विशेष प्रसंग आदि वेसबाइट पर अपलोड किए जा सकते है।

भारतीय प्रेस परिषद की जाँच समिति की बैठक 23-24 जुलाई को
       
झाबुआ । भारतीय प्रेस परिषद की जाँच समिति की बैठक 23 और 24 जुलाई को होटल पलाश रेसीडेन्सी, भोपाल में प्रातः 10.30 से प्रारंभ होगी। जस्टिस चन्द्रमौलि कुमार प्रसाद बैठक की अध्यक्षता करेंगे। जाँच समिति की बैठक में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों के प्रेस पर कुठाराघात और पत्रकारिता के मानकों के उल्लंघन से संबंधित 33 मामलों पर सुनवाई की जाएगी। सुनवाई की कार्यवाही प्रेस और आम जनता के लिये भी खुली रहेगी।

फसल गिरदावरी के निर्देश

झाबुआ । फसल गिरदावरी प्रतिवर्ष की जाने वाली एक महत्वपूर्णं प्रक्रिया है, जो कि वर्ष में दो बार खरीफ एवं रबी सीजन की बुवाई के पश्चात् की जाती है एवं भू-अभिलेखों में दर्ज की जाती है। प्रचलित पद्धति में कई बार जानकारी समय में अद्यतन नहीं होने या गलत हो जाने पर कई बार कृषक उन्हें प्राप्त होने वाले लाभों से वंचित रह जाते हैं। इन्हीं बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए फसल गिरदावरी संबंधी एप्लीकेशन का विकास मैप आई.टी. के सहयोग से राजस्व विभाग द्वारा किया गया है। इस एप को मोबाईल फोन में उपलोड कर लोकेशन ऑन करना पडे़गा, जिसके बाद इसमें ऑनलाईन जानकारी अपलोड होगी। जैसे ही जानकारी सर्वर पर अपलोड होगी, संबंधित कृषक को उसे मोबाईल नंबर पर उससे संबंधित खसरों में फसल गिरदावरी के अंतर्गत दर्ज की गई जानकारी, जिसमें बोवाई के अतिरिक्त वृक्षारोपण मकान या अन्य निर्माण आदि से संबंधित विवरण एसएमएस के माध्यम से भेजी जायेगी। जिसमें एक ओटीपी भी होगा। जब पटवारी द्वारा यह ओटीपी एप में डाला जायेगा तभी जानकारी को अंतिम माना जायेगा। इस एप को मोबाईल फोन में अपलोड कर लोकेशन ऑन करनी पड़ेगी। जिसके बाद इसमें ऑनलाईन जानकारी अपलोड होगी जिससे की राजस्व विभाग के पास सटीक जानकारी दर्ज होगी।

पर्यटन क्विज हेतु प्रतिभागी विद्यार्थियों का पंजीयन अब 24 जुलाई तक होगा
       
झाबुआ । मध्यप्रदेश में स्कूली विद्यार्थियों को पर्यटन स्थलों की जानकारी के संबंध में जागरूकता लाने हेतु मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा निजी एवं शासकीय स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता सभी जिलों में एक साथ जिला स्तर पर 31 जुलाई को दो चरणों में आयोजित होगी। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसके बाद द्वितीय चरण में प्रथम चरण की 6 विजेता टीमें भाग लेंगी इनमें प्रत्येक जिले की विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। क्विज प्रतियोगिता में विजेता 3 टीमों को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की इकाइयों में 2 रात्रि 3 दिवस ठहरने हेतु कूपन प्रदान किया जायेगा तथा 3 उप विजेता टीमों को 1 रात्रि व 2 दिन ठहरने हेतु कूपन प्रदान किया जायेगा। इस हेतु इच्छुक विद्यार्थी अपना पंजीयन 24 जुलाई तक सायं 5.30 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय या जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल कार्यालय/कलेक्ट्रेट में करा सकते हैं।

दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम में 21 प्रकार की दिव्यांगताएं शामिल
       
झाबुआ । सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत जागरूकता के लिए 21 प्रकार की दिव्यांगताओं को शामिल किया गया है। अधिनियम में पूर्व में प्रचलित 7 प्रकार की दिव्यांगताओं के स्थान पर अब 21 प्रकार की दिव्यांगताएं शामिल की गई है। अधिनियम के अंतर्गत दिव्यांगता के 21 प्रकार एवं उनके लक्षण जैसे चलन दिव्यांगता, बौनापन, मांसपेशी दुर्विकास, तेजाब हमला पीड़ित, दृष्टि बाधित, अल्पदृष्टि, श्रवण बाधित, कम, ऊंचा सुनना, बोलने एवं भाषा की दिव्यांगता, कुष्ठ रोग से मुक्त, प्रमस्तिष्क घात, बहु दिव्यांगता, बौद्धिक दिव्यांगता, सीखने की दिव्यांगता, स्वलीनता, मानसिक रूग्णता, बहु-स्केलेरोसिस, पार्किसंस, हेमोफीलिया, थेलेसीमिया, सिकल कोशिका रोग शामिल है।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से माधुरी ने प्रारंभ किया स्वयं का व्यवसाय
  • माधुरी कमाती है 70 हजार रूपये प्रतिमाह

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अपने उददेश्य के अनुरूप गरीब व बेरोजगार युवाओ को विकास की मुख्यधारा से जोडने का काम कर रही है। आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले की श्रीमती माधुरी पटेल निवासी झाबुआ मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में मिली आर्थिक सहायता से किराना दुकान का सफल संचालन कर रही है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने माधुरी को रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ ही स्वयं की किराने की दुकान की मालकिन बना दिया। माधुरी को किराने की दुकान से प्रतिमाह औसत 60-70 हजार रूपये आय होती है। चर्चा के दौरान माधुरी ने बताया कि स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए माधुरी को हाथकरघा विभाग के माध्यम से शासन की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत 3 लाख रूपये ऋण स्वीकृत हुआ, जिससे उन्होने स्वयं की किराने की दुकान खोली। माधुरी ने स्नातकोत्तर तक की पढाई की एवं सरकारी नौकरी के लिये भी कई प्रयास किये। नौकरी नही मिलने पर उन्होने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मे ऋण लेकर स्वयं का व्यवसाय स्थापित किया। योजना का लाभ मिलने पर उन्होने मुख्यमंत्री जी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: