झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 जुलाई 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जुलाई

केमीकल से भरा टेंकर पलटा लगी आग, आग की चपेट मे आसपास के मकान भी हुए स्वाह

jhabua news
झाबुआ । इन्दोर अहदाबाद नेशनल हाईवे पर झाबुआ से करिब आठ किलो मीटर दुर कालीदेवी छापरी के समीप एक केमीकल से भरे टेंकर के पलटने के बाद आग लगगई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार की शाम को इन्दोर अहदाबाद नेशनल हाईवे पर अहमदाबाद से केमीकल भर कर इन्दोर जा रहा टेंकर अचानक ग्राम कालीदेवी छापरी के समीप पलटी खा गया जीससे टेकर मे भरे केमीकल मे आग लग गई। बताया जाता हे कि जीस जगह पर पलटी खाए हुए टेंकर मे आग लगी उससे कुछ ही दुरी पर तीन चार कच्चे मकान थे वह टेकंर मे लगी आग की चपेट मे आने से जल कर रखा होगये। मोके पर झाबुआ से नगर पालिका व गेल की दमकल भी पहुची आग को बुझाने का प्रयास किया गया । मोके पर पुलिस भी तेनात हे।

नाबालिग अपहर्ता का आरोपी गिरफ्तार
  
झाबुआ । विगत 30 जून 18 को श्री ........... भुरिया निवासी थाना क्षेत्र कल्याणपुरा की 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री के जिला बांदा उत्तरप्रदेश निवासी लल्लु उर्फ रामकरण पिता रामाश्रय द्वारा अपहरण कर ले जाने की सूचना पर से थाना कल्याणपुरा में अपहरण का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया था। अपहर्ता के पिता द्वारा लगातार थाना कल्याणपुरा एवं पुलिस अधीक्षक झाबुआ को अपहर्ता की शीघ्र बरामदगी के लिये आवेदन दिये जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री महेश चंद जैन द्वारा एसडीओपी तथा थाना प्रभारी कल्याणपुरा को लगातार हर सम्भावित स्थानों पर दबिश देने हेतु निर्देशित किया एवं दिन प्रतिदिन प्रकरण की विवेचना की मानीटरिंग की। पिछले 25 दिन में पुलिस टीमों द्वारा लगातार आरोपी के निवास स्थान ग्राम त्रिवेणी जिला बांदा(उत्तरप्रदेश), उसके रिश्तेदारों तथा दोस्तो के यहाॅ दबिश दी एवं सूचना मिलने पर कुक्षी, मनावर, इंदौर, भोपाल, सागर, सुरत, मौरबी, फरीदाबाद, दिल्ली आदि स्थानों पर लगातार दबिश दी गई, लगातार मेहनत के बाद अंतत पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.07.18 को दिल्ली से अपहर्ता को दस्तयाब करने व आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की।  नाबालिग अपहर्ता को दस्तयाब करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री महेश चंद जैन द्वारा त्ेण् 2ए000त्र00 का नगद पुरस्कार दिया गया है।

कचलदरा के सचिव के मुख्यालय पर नही रहने पर कलेक्टर ने दिये कार्यवाही के निर्देष
  • कलेक्टर आषीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत ने गांवो मे पहंुचकर किया मार्निग फाॅलोअप

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम मेघनगर श्री मालवीय, सीईओ जनपद श्री रावत ने आज मेघनगर ब्लाक के ग्राम कचलदरा, पतरा, मदरानी, काकनवानी मे प्रातःकाल पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र एवं षौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं षौचालय निर्माण कार्य मे प्रगति करने के लिये निर्देष दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने ग्राम पंचायत कचलदरा के सचिव द्वारा षपथ पत्र प्रस्तुत करने के उपरान्त भी ग्राम पंचायत मे निवासरत नही होने पर एवं अन्यत्र जगह से अपडाउन करने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये। ग्राम पंचायत कचलदरा मे वनअधिकार पट्टे के संबंध मे हितग्राहियो से चर्चा की एवं पट्टो के वितरण की कार्यवाही करने के लिये डीएफओ श्री अनिल कुमार षुक्ला को निर्देष दिये। कचलदरा मे होस्टल अधीक्षक के अनुपस्थित पाये जाने के कारण उन्हे तत्काल हटाने के निर्देष दिये। बच्चो के पास ड्रेस नही होने पर ड्रेस उपलब्ध करवाने एवं भोजन नाष्ता की उचित व्यवस्था के निर्देष दिये। छात्रावास मे एक हेण्डपंप तत्काल लगवाने के निर्देष दिये गये।  ग्राम मदरानी मे वृद्ध द्वारा भरण पोषण के संबंध मे बात किये जाने पर मध्यान्ह भोजन मे से वृद्ध के खाने की व्यवस्था के निर्देष डीपीसी को दिये कि प्रतिदिन एक वृद्ध ग्रामीण को षाला मे भोजन करवाया जाये। आंगनवाडी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने किराये के प्रायवेट भवनो मे चल रही आंगनवाडी को रिक्त पडे षासकीय भवनांे मे लगाने के निर्देष दिये।     

कडकनाथ पालन के लिये पतरा के हितग्राहियो को प्रेरित किया
ग्राम पतरा मे ग्रामीणो को स्वयं का व्यवसाय करने के लिये शासन की योजनाओ की जानकारी देते हुए ग्रामीणो को कडकनाथ मुर्गी पालन करने के लिये कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने मुर्गी पालन व्यवसाय को लाभ का धंधा बताते हुए मुर्गीपालन करने के लिये कहा। पतरा के उप स्वास्थ्य केंद्र मे पानी की व्यवस्था के लिये टंकी बनवाने के निर्देष ई ई पीएचई को दिये। स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ को टंकी निर्माण के लिये राषि प्रदान करने के निर्देष दिये तथा पतरा मे वनाधिकार पट्टो के बारे मे ग्रामीणो से चर्चा की। ग्रामीणो से चर्चा कर आधारभूत सुविधाओं/नागरिकों की क्षेत्रीय समस्याओ के बारे मे पूछा। षासन की योजनाओं के लाभ लेने मे आने वाली कठिनाईयो का भी फीडबैक लिया। समस्याओ को हल करने के लिए ग्रामीणों से मिलकर उनकी आवष्यकताएॅ एवं समस्याएॅ जानी। साथ ही मार्निंग फाॅलोअप कर षौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिए ग्रामीणो को समझाईष दी।

ईवीएम एवं वीवीपैट की प्रथम स्तरीय चेकिंग 26 जुलाई को
       
झाबुआ । भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड (भेल) बैंगलोर से प्राप्त ईवीएम एवं वीवीपैट मषीन का आगामी विधानसभा चुनाव-2018 के लिये 26 जुलाई 2018 को प्रातः 10.00 बजे से षासकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज, झाबुआ मे प्रथम स्तरीय चेकिंग का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। चेकिंग कार्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियो की उपस्थिति मे होगा। उक्त कार्य के दौरान मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा।

रोजगार मेले मे 145 से अधिक बेरोजगारो को मिला रोजगार
       
jhabua news
झाबुआ । आज पाॅलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे जिला प्रषासन झाबुआ द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। आज यहां 8 निजी कंपनिया उपस्थित हुई है, जिनमे मापदण्ड अनुसार 8 वी से लेकर स्नातक एवं आईटीआई पास युवाओ का रोजगार के लिये चयन किया गया। आज मेले मे काउंसलिंग के बाद निजी कंपनियो द्वारा 145 से अधिक बेरोजगारो का रोजगार के लिये चयन किया गया। जिन युवक-युवतियो का रोजगार के लिये चयन किया गया, उनको कंपनियो द्वारा जाॅब आॅफर लेटर प्रदान किये। रोजगार मेले मे जाॅब आॅफर पाने वाले दिनेष राठौर निवासी झाबुआ ने बताया कि उन्हे अडानी स्किल डेवलेपमेंट कंपनी अहमदाबाद द्वारा जाॅब आॅफर किया गया है, कंपनी सौर ऊर्जा के क्षेत्र मे युवाओ को रोजगार दे रही है, जिससे वह बहुत खुष है। रोजगार मेले मे जाॅब आॅफर पाने वाले राहुल ने बताया कि वे कक्षा 8वी तक पढे है, उन्हे 8,000 रुपये तक का जाॅब आॅफर मिलने से वह बहुत खुष है। जीव डामोर निवासी पिपलिया ने बताया कि उसे डुंगरपूर राजस्थान की सिंथेटिक कंपनी द्वारा 11,000 रूपये मासिक आय की नौकरी के लिये जाॅब आॅफर लेटर दिया गया है, जिससे वह बहुत खुष है। ऊंकार निवासी पालेडी ब्लाक रामा ने बताया कि मै 8 वी कक्षा तक पढा हुं और इस मेले मे मुझे 8,000 मासिक वेतन की नौकरी के लिये आॅफर लेटर मिला है।

सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन 8 अगस्त तक    
  
झाबुआ । सर्वोत्तम कृषक को दिए जाने वाले राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय व विकासखंड स्तरीय व्यक्तिगत पुरस्कार तथा कृषक समूह स्तर के पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक व्यक्ति 8 अगस्त तक आवेदन जमा करा सकते हैं। कृषि, उद्यानिकी, पशु पालन, मत्स्य, रेशम व कृषि अभियांत्रिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये ग्रामीण स्तर, विकासखंड स्तर, जिला स्तर के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग मे संपर्क करे।

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का लाभ 31 जुलाई तक    
   
झाबुआ । राज्य शासन प्राथमिक कृषि साख समितियों के डिफाल्टर किसान सदस्यों के बकाया कालातीत ऋणों के निपटारे के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। यह योजना 12 फरवरी 2018 से लागू होगी। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के जिन डिफाल्टर किसानों द्वारा 12 फरवरी से 06 अप्रैल की अवधि में समाधान योजना लागू किए जाने की प्रत्याशा में बकाया मूलधन जमा किया गया है, उन्हें भी इस योजना से नियमानुसार लाभान्वित किया जाएगा।

ई- रजिस्ट्री के लिए अब नहीं पड़ेगी गवाहों की जरूरत    
    
झाबुआ । प्रॉपर्टी की ई-रजिस्ट्री के लिए अब गवाहों की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी जगह आधार कार्ड लगेगा। अब रजिस्ट्री के वक्त दो तरह से पहचान जांची जाएगी। संपत्ति खरीदने और बेचने वालों के आधार नंबर और फिंगर पिं्रट लिए जाएंगे। उंगली के निशान, आधार नंबर को व्यक्ति के फोटो और नाम के साथ मिलान कर तुरंत हां या नहीं में जवाब आएगा। इस प्रक्रिया में तकरीबन 10-15 सेकंड का समय लगेगा।

किसान अपनी फसलों का बीमा 16 अगस्त के पूर्व करवाये एवं जोखिम से बचें

झाबुआ । मौसम की अनिष्चितता को देखते हुए, प्राकृतिक आपदाओं, कीट एवं रोगों से किसी भी अधिसूचित फसल के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा आवरण एवं वित्तीय समर्थन प्राप्त हो सके, इस हेतु कृषि विभाग द्वारा किसानो से अपील की गई हैं कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी फसलों का अतिषीघ्र 16 अगस्त 2018 के पूर्व फसल बीमा करवाना सुनिष्चित करें। जिससे फसलों में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई होकर, जोखिम से बचा जा सके। जिले के सभी किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ खरीफ मौसम में ले सकते है। यह योजना शासन द्वारा किसानों के हित में खेती किसानी उद्यम को समुचित आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देष्य से प्रारंभ की गई है। फसल बीमा योजना की भुगतान की जाने वाली प्रीमियम राषि अब तक की सबसे कम दर किसानों की सुविधा के लिये रखी गई है।

किसान फसल बीमा कहाॅ करवायें:-
जो कृषक किसी भी कारण से फलस ऋण नही ले रहे हो वे कृषक अपनी फसल का बीमा अपने क्षैत्र की राष्ट्रीयकृत/सहकारी/ग्रामीण बैंक शाखा से सम्पर्क कर आवष्यक प्रीमियम भुगतान उपरांत फसल बीमा करवा सकते है।

फसल बीमा करवाने हेतु आवष्यक दस्तावेज:-
पूर्णतः भरा हुआ प्रस्ताव फार्म (बैंक एकाउण्ट की समस्त जानकारी सहित)। भू-अधिकार पुुस्तिका। सक्षम अधिकारी द्वारा दिया गया बुवाई का प्रमाण-पत्र (पटवारी अथवा ग्रमा पंचायत द्वारा प्रदान किया जावेगा)। पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, राषन कार्ड इत्यादि)।

योजनान्तर्गत आच्छादित परिस्थितियां:-
इस योजना में ओला, पाला, तूफान, बाढ, जल प्लावन, सूखा, कीट एवं रोग, प्राकृतिक आग आदि नुकसानी को शामिल किया गया है। कीट-व्याधी से फसल नुकसानी पर भी योजना में लाभ प्राप्त होगा। इस योजना में फसल बोने/रोपने अंकुरण नष्ट होने के पष्चात मौसम की विपरीत परिस्थितियों के कारण फसल को नुकसान होने पर किसान को बीमित राषि के 25 प्रतिषत का भुगतान तत्काल किये जाने की व्यवस्था की गई है और शेष नुकसान स्थिति के आंकलन के बाद दिया जायेगा। इस योजना में आने वाले खर्च का वहन केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा किया जायेगा। योजना में वे सभी किसान लाभांवित हो सकेंगे जिसके पास स्वयं की खेती है या बटाई पर खेती की गई हो। योजनान्तर्गत सभी प्रकार की फसलो (रबी, खरीफ, वाणिज्यिक और बागवानी फसलें) को शामिल किया गया है। पहली बार फसल बीमा में, जल भराव को स्थानीय जोखिम में, एवं फसल कटाई के बाद चक्रवात एवं बेमौसम बारिष का जोखिम भी शामिल किया गया है। ऋणी कृषकों का फसल ऋण प्राप्त करते समय बैंक द्वारा स्वतः फसल बीमा करवाया जा सकेंगा।

योजना के तहत प्रीमियम दर:-
खरीफ फसलों हेतु बीमित राषि का 2 प्रतिषत या वास्तविक दर जो भी कम हो।, रबी फसलों हेतु बीमित राषि का 1.5 प्रतिषत या वास्तविक दर जो भी कम हो। नगदी एवं वार्षिक वाणिज्यिक फसलों हेतु बीमित राषि का 4 प्रतिषत या वास्तविक दर जो भी कम हो।
जिले हेतु निर्धारित ऋणमान (स्केल आॅफ फाइनेंस):- खरीफ फसल 2018 ऋणमान (स्केल आॅफ फाइनेंस) प्रति हेक्ट. रूपये में धान 20000, मक्का 26000, ज्वार 19000, बाजरा 15000, मूंगफली 16200, सोयाबीन 35000, कपास 50000, मूंग 20800, उडद 25000, तुअर 25000

फसल बीमा हेतु कृषक श्रेणी:- ऋणी एवं अऋणी किसानों का फसल बीमा समान होगा। ऋणमान का निर्धारण स्केल आॅफ फाइनेंस के आधार पर होगा। कृपया किसान अपनी फसलों का बीमित राषि का बीमा करना सुनिष्चित करें। 

ऋणी कृषक:- ऋणी कृषकों का फसल ऋण प्राप्त करते समय बैंक द्वारा स्वतः फसल बीमां करवाया जा सकेगा।
अऋणी कृषक:- जो कृषक किसी भी कारण से फसल ऋण नहीं ले रहे हो वे कृषक अपनी फसल का बीमा उनके क्षैत्र की राष्ट्रीयकृत/सहकारी/ग्रामीण बैंक शाखा से सम्पर्क कर आवष्यक प्रीमियम भुगतान उपरांत फसल बीमा करवा सकते है। 

खरीफ 2018 हेतु अधिसूचित की गई फसलें:-
जिला स्तर पर:- उडद फसल
तहसील स्तर पर:- झाबुआ में मूंगफली एवं कपास फसल राणापुर में ज्वार, मूंगफली एवं कपास फसल। मेघनगर, थांदला एवं पेटलावद में कपास फसल। फसल बीमा के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने अथवा समस्या समाधान हेतु निकटवर्ती बैंक शाखा, प्राथमिक सहकारी साख समिति, कृषि, उद्यानिकी विभाग के मैदानी अमले तथा विकासखण्ड स्तरीय शासकीय सेवकों से सम्पर्क कर सकते हैं।

जिले में 24 घण्टो मे 21.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 377.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 21.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 35.4 मि.मी., रामा में 55.0 मि.मी., पेटलावद मे 5.2 मि.मी., थांदला मे 20.8 मि.मी., मेघनगर मे 8.0 मि.मी., राणापुर मे 3.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। दिनांक 01 जून 2018 से आज दिनांक तक की वास्तविक वर्षा वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 515.8 मि.मी., रामा में 423.1 मि.मी.,पेटलावद मे 334.6 मि.मी., थांदला मे 376.3 मि.मी., मेघनगर मे 350.2 मि.मी., राणापुर मे 267.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 496.6 मि.मी., रामा में 583.3 मि.मी., पेटलावद मे 497.8 मि.मी., थांदला मे 379.0 मि.मी., मेघनगर मे 441.0 मि.मी., राणापुर मे 432.8 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई थी।

इंस्पायर अवार्ड योजना में प्रदेश के 1369 विद्यार्थियों का चयन, एक अगस्त से शुरू होगी जिला-स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी
       
झाबुआ । प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि बढाने के लिए केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना संचालित की जा रही है। योजना में इस वर्ष प्रदेश के 1369 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इन विद्यार्थियों को दस हजार रुपये के मान से पुरस्कार राशि दी गई है। चयनित 1369 विद्यार्थियों के नाम केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की वेबसाइट ूूूण्पदेचपतमंूंतकेण्केजण्हवअण्पद पर प्रदर्शित किये गये हैं। इस वर्ष प्रदेश में जिला-स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एक से 6 अगस्त के दौरान लगाई जायेगी। प्रदर्शनी का आयोजन 13 समूह में होगा। इसमें 47 जिलों के विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। जिला-स्तरीय प्रदर्शनी 8 संभागीय मुख्यालय ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, जबलपुर, रीवा एवं शहडोल तथा 5 जिला मुख्यालयों गुना, रतलाम, खण्डवा, पन्ना और सिवनी जिलों में होगी। पुरस्कृत मॉडल का प्रदर्शन राज्य-स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में होगा। राज्य-स्तर पर चयनित श्रेष्ठ मॉडल का प्रदर्शन नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में किया जायेगा। इंस्पायर अवार्ड योजना में लगने वाली प्रदर्शनी के संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण ने सभी जिला शिक्षाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किये हैं।

शिल्पकारों को मिलेगा उस्ताद सम्मान, आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2018 हैं
      
झाबुआ । अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के मास्टर शिल्पकारों को उस्ताद सम्मान दिया जायेगा। इस वर्ष के सम्मान हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहें हैं। भारत सरकार द्वारा शिल्पकारों के कौशल उन्नयन, मृतप्राय शिल्पों और नवाचारी उत्पादों के प्रोत्साहन हेतु प्रतिवर्ष उस्ताद सम्मान प्रदान किया जाता हैं। संपूर्ण भारत से छः अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम, इसाई, जैन, बौद्ध, पारसी और सिक्ख्‍ा समुदाय के भारत में रह रहे सभी वास्तुकार जिनकी न्यूनतम आयु सीमा 30 वर्ष तथा कला एवं शिल्प के क्षेत्र में 10 वर्ष का अनुभव है तथा जो चुनी हुई शिल्प को व्यवहार में लाने के लिए प्रयासरत है, इस सम्मान हेतु आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2018 हैं। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के पोर्टल से आवेदन पत्र एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त कर नियत तिथि के पूर्व श्री के.बी. सिंह, अपर सचिव, 11 तल पंडित दीनदयाल अन्त्योदय भवन सी जी ओ काम्प्लेक्स लोधी रोड नई दिल्ली 110003 पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग जिला इंदौर पता-303 सेटेलाईट भवन कलेक्ट्रोरेट इंदौर पर संपर्क किया जा सकता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: