केजरीवाल ने सीसीटीवी परियोजना को हरी झंडी दी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 जुलाई 2018

केजरीवाल ने सीसीटीवी परियोजना को हरी झंडी दी

kejriwal-green-signal-to-cctv-project
नयी दिल्ली, 30 जुलाई, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में सीसीटीवी लगाने की महत्वाकांक्षी परियोजना को हरी झंडी दे दी है। वह चाहते हैं कि यह विषय एक सप्ताह के भीतर उनकी कैबिनेट के एजेंडे में शामिल हो। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। केजरीवाल ने कल बागी तेवर दिखाते हुए कहा था कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस से ‘‘अनिवार्य अनुमति की जरूरत नहीं’’ होनी चाहिए। उन्होंने इस दौरान उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा सीसीटीवी कैमरे संबंधी दिशानिर्देश पर काम करने के लिए गठित समिति की रिपोर्ट फाड़ दी थी। पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन और अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने आज फिर दोहराया कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस की अनुमति की जरूरत नहीं होगी। अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सीसीटीवी कैमरे की परियोजना को हरी झंडी दे दी है। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर कैबिनेट के सामने परियोजना का एजेंडा रखने का निर्देश भी दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: