मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 06 जुलाई, लौकही अंचल के थरूआही गांव में बसे 22 करोड़ी परिवार को बसेरा योजना के तहत शुक्रवार को श्री आदित्य कुमार दास,अंचल अधिकारी,लौकही एवं श्री धनंजय कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी,लौकही के द्वारा पर्चा हस्तगत कराया गया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी ने कहा कि बसेरा सरकार की एक अति महत्त्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत भूमिहीनों को सरकारी स्तर पर भूमि उपलब्ध करायी जाती है। उन्होंने कहा कि यह समाज काफी उपेक्षित था, ये पूरी तरह धुम्मकड़ की जिन्दगी जी रहा था। भूमि उपलब्ध हो जाने के बाद यह स्थायी रूप से निवास करेगा और अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा भी दिला पाएगा। इस अवसर पर कमल करोड़ी, करोड़ी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार राज्य खाद्य आयोग के सदस्य,जिला पार्षद सूर्यनारायण यादव, कमलाकांत भारती, तेजनारायण मंडल,मुखिया कपलेश्वर यादव, रामचन्द्र साफी,एसएसबी थरूआही कैम्प के इंचार्ज के अलावे काली चरण करोड़ी, जयचन्द करोड़ी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता व इलाके के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
शुक्रवार, 6 जुलाई 2018
मधुबनी : 22 करोड़ी परिवारों को अभियान बसेरा के तहत दिया गया पर्चा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें