मिथिला पालकर बड़े जतन से संभालती हैं घुंघराले बाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 जुलाई 2018

मिथिला पालकर बड़े जतन से संभालती हैं घुंघराले बाल

mithila-palkar-save-her-curly-hair
नई दिल्ली, 16 जुलाई, वेब श्रंखला 'गर्ल इन द सिटी' में एक हिम्मतवाली लड़की का किरदार निभाने वाली और अब इरफान खान और दुलकुर सलमान की फिल्म कारवां से बॉलीवुड में पदार्पण के लिए तैयार अभिनेत्री मिथिला पालकर का कहना है कि जब वह शूटिंग पर नहीं होती हैं तो अपना सारा समय चीजों को सहेजने और बालों की देखभाल में लगाती हैं। मिथिला ने एक बयान में कहा, "मैं जब कैमरे के सामने होती हूं, मेरे बालों को किरदार के हिसाब से तैयार किया जाता है। लेकिन मैंने सुनिश्चित किया है कि शूटिंग के बाद उन्हें खोल देती हूं, और उन्हें सांस लेने देती हूं। बालों की ओवर स्टाइलिंग बिल्कुल नहीं करती। अपने बालों को सांस लेने देती हूं, गीले बालों में कभी कंघी नहीं करती।" उनका कहना है कि उनके जैसे घुंघराले बालों को व्यवस्थित करने में बहुत सी परेशानियां हैं। उन्होंने कहा, "बारिश का मौसम मेरी परेशानी दस गुना बढ़ा देता है, क्योंकि नमी से ये घुंघराले बाल और उलझ जाते हैं। इसलिए जब मुझे आम तौर पर कहीं जाना होता है तो मुझे अपने बालों का विशेष ध्यान रखना होता है। मैंने जल्दी में तैयार होने वाले कुछ हेयर स्टाइल सीखे हैं।" घुंघराले बालों के कारण बारिश के समय उनके दिमाग में सबसे पहले ये याद आता है कि वे बाहर नहीं जा सकतीं नहीं तो बाल और ज्यादा उलझ जाएंगे। उन्होंने कहा, "लेकिन आप अपनी परियोजनाओं के लिए मना नहीं कर सकते। इसलिए मैं सिर्फ इतना कर सकती हूं कि अपने बालों को जितना संभव हो सुलझाती हूं। मानसून में मैं बाल धोते समय बालों में सीरम की कुछ बूंदें डाल लेती हूं। और जब जल्दबाजी रहती है, तब सूखा शैम्पू लगाती हूं।"

कोई टिप्पणी नहीं: