कोलकाता, 28 जुलाई, जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि 2019 लोकसभा चुनावों से पहले प्रस्तावित संघीय मोर्चा एक बड़ा आकार धारण करेगा और विपक्षी एकता तबतक कामयाब नहीं होगी, जबतक कांग्रेस भाजपा को टक्कर देने में सक्षम नहीं होगी। नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने थिंक फेडरल कॉन्क्लेव से इतर कहा, "हम इस पर चर्चा कर रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में कैसे क्षेत्रीय पार्टी एक साथ आ सकते हैं। निश्चित ही, विपक्षी एकता का कोई भी प्रयास तबतक सक्षम नहीं होगा, जबतक हमारे उम्मीद के अनुरूप कांग्रेस भाजपा से लोहा लेने में सक्षम नहीं होती।" अब्दुल्ला ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा, "संघीय मोर्चे का गठन एक जारी प्रक्रिया है। जैसा कि हम 2019 लोकसभा चुनावों के करीब हैं, मुझे यकीन है कि यह एक बड़ा आकार धारण करेगा। आपने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के कई प्रयास देखे होंगे।" जम्मू एवं कश्मीर पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की मांग है कि विधानसभा को भंग करना चाहिए और राज्य में पूरी स्थिति को बेहतर बनाने के प्रयास होने चाहिए।
रविवार, 29 जुलाई 2018
विपक्षी मोर्चा 2019 चुनाव से पहले 'बड़ा आकार' लेगा : उमर अब्दुल्ला
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें