पॉप स्टार क्लिफ रिचर्ड ने बीबीसी के खिलाफ निजता मामला जीता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

पॉप स्टार क्लिफ रिचर्ड ने बीबीसी के खिलाफ निजता मामला जीता

pop-star-won-privacy-case-against-bbc
लंदन , 18 जुलाई, ब्रिटेन के पॉप स्टार क्लिफ रिचर्ड ने बीबीसी के खिलाफ लंबे समय से चल रहा मामला आज जीत लिया।  दरअसल उनके घर पर पुलिस की छापेमारी को बीबीसी ने टीवी पर लाइव दिखाया था। जिन आरोपों के चलते यह छापेमारी की कार्रवाई हुई थी , वह बाद में हटा लिए गए थे।  हाईकोर्ट में जज एंथनी मान ने कहा कि बीबीसी ने रिचर्ड के निजता अधिकारों का ‘ गंभीर ’ और ‘ सनसनीखेज ढंग से ’ उल्लंघन किया। साथ ही रिचर्ड के जीवन पर पड़े आम प्रभाव के लिए उन्हें 2,10,000 पाउंड की राशि दिए जाने का भी आदेश दिया।  जज ने कहा कि घटना के कारण जो वित्तीय प्रभाव पड़ा है उसके मद्देनजर रिचर्ड और राशि के हकदार है लेकिन इस पर फैसला बाद में कभी लिया जाएगा।  माना जाता है कि रिचर्ड (77) ही हैं जिन्होंने एल्विस प्रेस्ले के बाद के खालीपन को भरा है।  यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद उनके घर पर छापेमारी वर्ष 2014 में की गई थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: