बेगुसराय : अन्धेरों में डूबा बेगूसराय,बिजली के लिये त्राहिमाम। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 23 जुलाई 2018

बेगुसराय : अन्धेरों में डूबा बेगूसराय,बिजली के लिये त्राहिमाम।

power-cut-in-begusarai
बेगूसराय (अरुण कुमार) 23 जुलाई,  क्षेत्रों में बिजली पावर स्टेशन में आई तकनीकी खराबी के कारण बिजली नदारद,आमजन त्राहिमाम में हैं।सबसे बड़ी परेशानी तो बेचारी मोबाइल झेल रही है जिसको भोजन पर आफत आन पड़ी है,बेचारी जो हमेशा चहकती,गुनगुनाती,मचलती रहती थी वह बिजली के आभाव में पिछले 15 घण्टों से मृत्यु शैय्या पर पड़ी हुई है और मोबाइल धारक भी ऐसे चिन्तित नजर आने लगे हैं जैसे कोई सगेवाले विस्तर पर मरणासन्न हों।स्नान,कपड़े की धुलाई,घर की सफाई की तो बात ही करना व्यर्थ है।जब कि पीने और शौचादि तक निपटने के लिये भी जलाभाव से पीड़ित हैं जिलेवासी।प्राप्त सूत्रों के अनुसार कल यानी 24 जुलाई 2018 के संध्या तक बिजली आपूर्ति की संभावना जताई गई है,आपूर्ति हो ही जाएगी ऐसी कोई पुख्ता ख़बर नहीं है।यहाँ पीने के लिये पानी की किल्लत ऐसी है कि जगह जगह पर पीने का पानी जो विक्रेता हैं वो मनमाने ढंग से आम जनों से पानी का पैसा यह कहकर ले रहे हैं कि बिजली है नहीं जनरेटर चलाकर पानी निकालना,फिल्टर करना और ठंढा करना पड़ता है तो इतना ही पैसा लगेगा लेना है तो लीजिये नहीं तो जाइये।आगे अगर दो चार दिन बिजली आपूर्ति नहीं हो पाती है तो पता नहीं क्या होगा यह सोचकर ही बदन काँप जाता है।ये तो बिजली से सम्बंधित बातें थी।आगे बेगूसराय की एक अच्छी उपलब्धियों के बारे में भी बता दूँ की जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश श्रीवाताव जी के प्रयास से जीरोमाइल उर्वरक नगर कॉलोनी के पश्चिमी द्वार पर वाहन चेकिंग कार्यालय की स्थापना पिछले दिनों 16 जुलाई को ही किया गया था जिसे देखने के लिये स्वयं परिवाहन पदाधिकारी औचक निरीक्षण में पहुँचे की कार्यालय का कार्य सही ढंग से हो रहा है कि नहीं अचानक इस तरह किसी पदाधिकारी का निरीक्षण के लिये पहुँचना उनकी कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाता है।वाकई परिवाहन पदाधिकारी अपना कार्य पूरी निष्ठा से कर रहे हैं।इस कार्यालय स्थापना का मुख्य उद्देश्य यह है कि सिमरिया(राजेन्द्र सेतु) से गुजरने वाली वाहनों पर कड़ी नजर रखना की वो अपने क्षमता से अत्यधिक भार लेकर तो नहीं सेतु पर चल रहे हैं,क्योंकि अत्यधिक भार के कारण ही 2015/16 में राजेंद्र सेतु काफी क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके कारण यातायात को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।आगे इस तरह से सघन चेकिंग चलेगी तो सेतु की समयावधि काफी दिनों तक बनी रहने की उम्मीद की जा सकती है।अन्यथा रिपेयरिंग होने के बावजूद भी उच्च भार वाहन से पुनः क्षतिग्रस्त होने में ज्यादा दिन नहीं लगेंगे।आगे प्रशासनिक मामला है कब क्या हो जाएगा ये तो आनेवाला कल बताएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: