जयनगर : बरसात के बाद शहर का हाल बदहाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 2 जुलाई 2018

जयनगर : बरसात के बाद शहर का हाल बदहाल

rain-destroy-jauynagr-city
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 01 जुलाई, : शनिवार की रात से हो रही वर्षा से जयनगर शहर 1 से 14 वार्ड में नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. शहर के मैन रोड, शिवम टाकीज के समीप, स्टेशन चौक, निधि काम्प्लेक्स, सहित जगह-जगह कूड़ा कचड़ा जमा हो जाने के कारण जयनगर का नगर पंचायत बना नरक पंचायत शहर रैलवे परिसर, बस स्टैंड, प्रखंड कार्यालय, निधि काम्प्लेक्स, मेन रोड, शाहिद चौक सहित हर जगह नाले का पानी सड़क पर बह रहा. सनद रहे कि हर वर्ष जयनगर में बरसात में यह समस्या आती है. मगर कूड़ा-काचड़ा को नष्ट करने एवं बरसात के पानी से होने वाले जल-जमाव की समस्या का कोई ठोस रास्ता नहीं निकाला गया है. नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी इंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही नगर पंचायत मास्टर प्लान बना कर शहर को जलजमाओ की समस्या से मुक्ति मिलेगी. साथ ही अभी नगर पंचायत के कर्मचारी साफ-सफाई में लगे हुआ है.

कोई टिप्पणी नहीं: