थाई गुफा से सुरक्षित लौटे बच्चों को असली नायक बताया फुटबाल जगत ने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 12 जुलाई 2018

थाई गुफा से सुरक्षित लौटे बच्चों को असली नायक बताया फुटबाल जगत ने

real-hero-thaailand-cave-return-football-kid
मास्को , 11 जुलाई, वे भले ही स्टेडियम में पहुंचकर विश्व कप फाइनल नहीं देख पाएंगे लेकिन थाईलैंड में बाढ़ग्रस्त गुफा से बचाये बच्चों को शीर्ष फुटबालरों ने ‘ नायक ’ करार दिया है।  ‘ वाइल्ड बोर्स टीम ’ के इन युवा फुटबालरों के दो सप्ताह तक गुफा में फंसे रहने के बाद कल सुरक्षित बाहर निकाले जाने पर फुटबाल जगत ने भी राहत की सांस ली। पॉल पोग्बा ने तो फ्रांस की बेल्जियम के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत को इन बच्चों को समर्पित किया।  पोग्बा ने ट्विटर पर बच्चों की फोटो डालकर लिखा ,‘‘ यह जीत आज के नायकों को समर्पित। शाबाश लड़कों। तुम बहुत मजबूत हो। ’’  इंग्लैंड के डिफेंडर काइल वाकर ने क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले बच्चों के सुरक्षित बाहर निकलने पर खुशी जतायी और उन्हें फुटबाल शर्ट भेजने की पेशकश की।  वाकर ने ट्वीट किया , ‘‘ बहुत अच्छी खबर है कि थाईलैंड के सभी बच्चों को गुफा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मैं उन्हें शर्ट भेजना चाहूंगा। क्या कोई उनका पता मुहैया कराने में मदद कर सकता है। ’’  कुल 12 बच्चे और उनका 25 वर्षीय कोच 23 जून को फुटबाल अभ्यास के बाद गुफा के अंदर चले गये थे लेकिन बाढ़ का पानी बढ़ने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाये थे। आखिर में विभिन्न देशों के नेवी सील ने उन्हें बाहर निकाला।  फुटबाल की विश्व संस्था फीफा ने इन बच्चों को 15 जुलाई को फाइनल मैच देखने का न्यौता दिया था। लेकिन फीफा ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि ‘‘ चिकित्सा कारणों से बच्चे मास्को की यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं। ’’  इन बच्चों का अभी इलाज चल रहा है। वे हालांकि ओल्ड ट्रैफर्ड का दौरा कर सकते हैं क्योंकि मैनचेस्टर यूनाईटेड ने उन्हें इस सत्र में अपने घरेलू मैदान पर मैच देखने का न्यौता दिया है।  बार्सिलोना ने भी इन बच्चों को अगले साल बार्सा अकादमी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट और एक घरेलू मैच के लिये आमंत्रित किया है।  इससे पहले जापान विश्व कप टीम , लिवरपूल के कोच जर्गेन क्लॉप और क्रोएशिया फुटबाल महासंघ ने भी बच्चों की मदद की पेशकश की थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: