थाईलैंड के लड़के विश्व कप फाइनल में हिस्सा नहीं लेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 11 जुलाई 2018

थाईलैंड के लड़के विश्व कप फाइनल में हिस्सा नहीं लेंगे

rescue-thai-kid-will-not-participate-fifa-final
मास्को , 10 जुलाई, फुटबाल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने एक गुफा से थाईलैंडके 12 बच्चों को बचाने का स्वागत किया लेकिन कहा कि वे काफी कमजोर होने के कारण मास्को में रविवार को होने वाले विश्व कप फाइनल के लिए नहीं आ पाएंगे।  विदेशों के एलीट गोताखोरों और थाईलैंड की नौसेन की सील इकाई के सदस्यों ने मंगलवार को फंसे हुए आखिरी चार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।  फीफा प्रमुख जियानी इनफेंटिनो ने वाइल्ड बोर्स फुटबाल टीम के लड़कों को फाइनल के लिए मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया था।लेकिन फीफा ने कहा कि चिकित्सकीय कारणों से लड़के मास्को की यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं।  प्रवक्ता ने कहा , ‘‘ फीफा की प्राथमिकता इस आपरेशन से जुड़े सभी लोगों का स्वास्थ्य है और हम फीफा प्रतियोगिता के लिए इन बच्चों को आमंत्रित करने का नया मौका ढूंढ़ेंगे। ’’  थाईलैंड के 11 से 16 वर्ष की उम्र के फुटबालर 23 जून को ट्रेनिंग के बाद अपने 25 साल के कोच के साथ गुफा देखने गए थे और बाद में तेज बारिश के कारण और कीचड़ भरने से गुफा के काफी अंदर फंस गए थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: