सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 16 जुलाई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जुलाई

मुख्यमंत्री आज सीहोर जिले के प्रवास पर

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार 17 जुलाई,2018 को जिले के प्रवास पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार 17 जुलाई,2018 को प्रात:11:35 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर 11:55 बजे जिले की आष्टा तहसील पहुंचेंगे। जहां विकास पर्व (सिंचाई) एवं फसल बीमा योजना राशि वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात 2:10 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 151122 कृषक लाभांवित होंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार 17 जुलाई,2018 को सीहोर जिले के आष्टा तहसील मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 18 फरवरी 2016 से लागू है। योजनांतर्गत जिले में अधिसूचित क्षेत्र की अधिसूचित फसलों पर बीमित 151122 लाभांवित कृषकों को दावा राशि का प्रदाय किया जाएगा। खरीफ वर्ष 2017 हेतु जिले में सीहोर तहसील के अन्तर्गत 29626 कृषकों को 104.28 करोड़ रूपये, श्यामपुर तहसील में 26515 कृषकों को 105.04 करोड़ रूपये, आष्टा तहसील में 29841 कृषकों को 92.50 करोड़ रूपये, जावर तहसील में 12996 कृषकों को 60.67 करोड़ रूपये, इछावर तहसील में 18779 कृषकों को 65.15 करोड़ रूपये, बुदनी तहसील में 1023 कृषकों को 0.6 करोड़ रूपये, नसरुल्लागंज तहसील में 23658 कृषकों को 48.45 करोड़ रूपये, रेहटी तहसील में 8684 कृषकों को 6.16 करोड़ रूपये प्रदाय किए जाएंगे। इस प्रकार सीहोर जिले में कुल 151122 बीमित कृषकों को 482.33 करोड़ का बीमा दावा राशि का वितरण किया जाएगा। गत वर्ष खरीफ 2016 में 43861 लाभांवित कृषकों को 59.29 करोड़ का बीमा दावा राशि का वितरण किया गया था। 

नर्मदा पार्वती लिंक परियोजना का भूमि पूजन आज, सीहोर जिले में एक लाख हेक्टेयर में होगी माईक्रो सिंचाई

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नर्मदा मालवा लिंक संकल्प के महत्वपूर्ण चरण के रूप में नर्मदा पार्वती लिंक परियोजना का निर्माण आरंभ हो रहा है। मुख्यमंत्री सीहोर जिले की इस महत्वाकांक्षी माईक्रो सिंचाई योजना का भूमिपूजन 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे तहसील मुख्यालय आष्टा में वृहद किसान समागम में करेंगे। ज्ञात हो कि वर्ष 2011 में मुख्यमंत्री ने मालवांचल की गंभीर होती जल समस्या के स्थाई समाधान के लिए नर्मदा जल को मालवांचल की क्षिप्रा, गंभीर, पार्वती और कालीसिंध नदी कछारों में प्राविहत करने का संकल्प व्यक्त किया था। नर्मदा क्षिप्रा सिंहस्थ लिंक योजना की सफलता राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुई। नर्मदा मालवा गंभीर लिंक परियोजना तेजी से पूर्णत: की और अग्रसर है। अब इस अभियान के अगले चरण के रूप में नर्मदा पार्वती लिंक परियोजना प्रथम और दूसरे चरण का निर्माण आरंभ किया जा रहा है।  इस परियोजना के प्रथम एवं द्वितीय चरण के अन्तर्गत इंदिरा सागर जलाशय से 32.04 क्यूमेक्स जल लगभग 295 मीटर ऊंचाई तक उद़वहन किया जाएगा। प्रथम पम्पिंग स्टेशन का निर्माण ग्राम धरमपुरी तहसील कन्नोद के पास होगा। इस पम्पिंग स्टेशन से जल अन्य तीन स्थानों पर निर्मित पम्पिंग स्टेशनों के माध्यम से ग्राम सिंगारचोली तहसील आष्टा में निर्मित जंक्शन स्ट्रक्चर में डाला जाएगा। इस स्थान से जल खेतों तक पहुंचेगा। योजना से सीहोर जिले की आष्टा, जावर तथा इछावर तहसील के 187 गांवों का 1 लाख हेक्टेयर रकबा सिंचित होगा। जल उदवहन के लिए अनुमानित 144 मेगावाट बिजली खपत होगी। नर्मदा पार्वती लिंक प्रथम एवं द्वितीय चरण की अनुमानित लागत रु 3415 करोड़ 30 लाख है।  इस योजना की विशेषता यह है कि किसानों को प्रत्येक 2.5 हेक्टेयर चक तक पाईप लाईन द्वारा 20 मीटर दाबयुक्त जल उपलब्ध होगा। इससे किसान माईक्रो सिंचाई का लाभ ले सकेंगे। योजना से सीहोर जिले के उन गांवों/खेतों को सिंचाई का लाभ मिलने लगेगा जो भौगोलिक रूप से ऊंचाई पर बसे होने के कारण नहर सिंचाई से वंचित है। 

रोजगार मेले का आयोजन 20 जुलाई को सीहोर में

जिला रोजगार अधिकारी सीहोर ने बताया कि जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय के तत्वाधान में 20 जुलाई,18 को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में प्रात: 10 बजे से 4 बजे तक रोजगार पंचायत, रोजगार मेले का आयोजन किया जावेगा जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी तथा विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के स्वरोजगार संबंधी प्रकरणों को विभागों के माध्यम से तैयार किए जा सकेंगे। तथा विभिन्न प्रकार के कंपनी, विभागों द्वारा रोजगार, स्वरोजगार से रोजगारउन्मुखी, स्वरोजगारउनमुखी योजनाओं में प्रशिक्षण दिलाकर भवष्यि लक्ष्यी नियुक्तियां तथा स्वरोगार प्रकरणों पर प्रशिक्षणोपरांज ऋण प्रकरण तैयार किए जाकर बेराजगारी से मुक्ति दिलाने के प्रयास किए जा सकेंगे। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा गठित कैरियर काउंसलर, विषय विशेषज्ञों की गठित टीम हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयारी के लिए युवक-युवतियों के शैक्षणिक योग्यता के अनुसार टिप्स दी जा सकेगी। जो कि युवक-युवतियों को लाभांवित किए जाने के उ़ददेश्य से की जा सकेगी।  

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी एवं स्वरोजगार योजनाओं हेतु आवेदन 4 अगस्त तक

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर द्वारा स्वरोजगार मूलक योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना संचालित की जा रही हैं, जिले के आवेदक, आवेदिकाओं से एम.पी.ऑन लाईन कियोस्क के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। ऐसे आवेदक, आवेदिकाएं जो उक्त योजनाओं के तहत स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु ऋण लेना चाहते हैं, वे 4 अगस्त 2018 तक अनिवार्य रूप से आवेदन करें, लक्ष्यानुरूप पर्याप्त संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर एमपी ऑनलाईन के माध्यम से संचालित पोर्टल बंद किया जा सकता है। आवेदक समय अवधि के पूर्व आवेदन करें। नियमानुसार ऑनलाईन प्राप्त आवेदन जिला चयन समिति से अनुशंसा उपरांत ऑनलाईन ही बैंकों की और प्रेषत किए जा हैं, जिनके आवेदन बैंक प्रेषित हो चुके हैं वे 4 अगस्त 2018 तक स्वीकृत वितरित कराएं। 

अंतर्राष्ट्रीय युवा कौशल्य विकास दिवस समारोह 

sehore news
आईटीसी सुनेहरा कल एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन कार्यक्रम के संयुक्त संचालित इलेक्ट्रिकल एवं हेल्थकेयर कौशल्य विकास प्रशिक्षण केंद्र (पेस), सीहोर पर सोमवार को अंतरराष्ट्रीय युवा कौशल्य विकास दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के जिला प्रबंधक श्री संदीप सोनी एवं जिला रोजगार अधिकारी श्री श्यामकुमार धुर्वे उपस्तिथ थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वतीजी की प्रतिमा पर दीपप्रज्वलित एवं माल्यार्पण किया गया जिसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत तुलसी के पौधो से किया गया | मुख्य अतिथियो द्वारा कार्यक्रम में उपस्तिथ सभी छात्र-छात्राओ एवं अतिथिगण  का संबोधन एवं मार्गदर्शन किया गया | मुख्य अतिथियो द्वारा आईटीसी द्वारा संचालित सुनेहरा कल (कौशल्य विकास) कार्यक्रम की सराहना की एवं शासन द्वारा चलाये जा रही योजना कौशल्य विकास एवं स्वरोजगार ऋण के बारे में प्रकाश डाला एवं मुख्य अतिथियो द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किये हुये छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। मुख्य अतिथियो ने छात्र एवं छात्राओ द्वारा तैयार की गई प्रदर्शनी का निरिक्षण भी किया गया। कार्यक्रम में अन्य विशेष अतिथि प्राध्यापक श्री एच. एस. मंडलोई (पी जी कालेज, सीहोर) श्री संजय ओक (सीहोर आईटीसी मॉल इन्चार्ज) एवं श्री सुधीर वैध (स्टेट हेड प्रथम) उपस्तिथ थे। कार्यक्रम के अंत में श्री सुधीर वैध द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया एवं संस्था की जानकारी देते हुये बताया कि प्रशिक्षण संस्था द्वारा वर्ष 2016 से अभी तक 1193 छात्र एवं छात्राओ को ट्रेनिंग देकर उनमें से 913 छात्र एवं छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराया है कार्यक्रम में लगभग 200 से 250 लोग उपस्तिथि थे। 

कबीर के कार्टुन से नाराज हुए कबीरपंथी, राष्ट्रपति के नाम दिया कलेक्टर को ज्ञापन 

sehore news
सीहोर। राष्ट्रस्तरीय समाचार पत्र में प्रकाशित व्यंग कथा में संत कबीरदास को नशेलची बताने और उनका कार्टून बनाकर गुरू के अपमान को लेकर सोमवार को कबीरपंथियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम संबंधित पर कार्रवाहीं के लिए ज्ञापन दिया।  कलेक्ट्रेट पहुंचे कबीरपंथियों ने राष्ट्रपति से संबोधित ज्ञापन में कहा कि लेख में सार्वजनिक तौर पर कबीर साहब को मोहरा बना कर अशलीलता फैलाई गई है। कबीरपंथी हजारों बुजुर्गो का अपमान किया है। कबीर साहब का भददा मजाक उड़ाया गया है कबीरपंथियों को चरसी,व्यसनी, व्यभिचारी तक बताया गया है। जिस से हजारों कबीरपंथियों की आत्म आहत हुई हे। कबीरपंथी आत्माराम, मोतीदास, मून्नालाल मालवीय, दयाराम सागर, भरतदास, मनोहरदास, बनपदास, इंदर सिंह, प्रेमदास, किशौर, सोमनाथ, बाबूलालदास, जगन्नाथ,  हरिसिंह परमार, शंकरलाल, महेंद्रदास आदि ने संबंधित पर सख्त कार्रवाहीं करने की मांग की हे। 

कीटनाशक दवाई ने मचाई खेतों में तबाही, सैकड़ों एकड़ में सोयाबीन फसल हुई खराब 
  • दवाई बेचने वाला दोराहा का दुकानदार हुआ फरार,  कीटनाशक के डब्बे और खराब हुई फसल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान, मुआवजा नहीं मिला तो आत्महत्या के लिए मजबूर होंगे किसान 

sehore news
सीहेार। सोयाबीन के पौधों में लगे कीटों को खत्म करने और फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए श्यामपुर क्षेत्र के ग्राम बैरागढ़, छतरी, सिराड़ी, इमलिया के सैकड़ों किसानों ने मोरगन नामक कीटनाशक दवाई का छिड़काव खेतों में पहुंचकर किया । दुसरे दिन खेतों पर पहुंचे किसानों के पैरो तले जमीन ही खिसक गई। सैकडों एकड़ में फेली सोयाबीन की फसल मुरझा कर जल गई। हैरान परेशान किसान दोराहा बस स्टेड स्थित मुबारक ट्रेडर्स कीटनाशक विक्रेता मोहम्मद हारून पुत्र अब्दुल हमीद की दुकान पर जली हुई फसल लेकर पहुंचे और दुकानदार से हर्जाना मांगा। दो दिनों तक दुकानदार किसानों को कंपनी से नुकसान का पैसा दिलाने का भरोशा दिलाता रहा।  आक्रोशित सैकड़ों किसान दुकान पर पहुंचे सोमवार सुबह दुकान और घर में ताला डालकर मोहम्मद हारून फरार हो गया। रविवार को ग्राम इमलिया सिराड़ी नातराखेड़ी के किसानों ने थाना दोराहा पहुंचकर दुकानदार मोहम्मद हारून के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग का शिकायीपत्र दिया। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाहीं नहीं की। सोमवार दोपहर में हाथों में सैकड़ों किसान हाथों में खराब हुई सोयाबीन की फसल और फसल तबाहा करने वाला कीटनाशक गोरगन लेकर पहुंचे किसानों का कहना था कि कर्ज लेकर सोयाबीन की फसल की बोवनी थी अमानक कीटनाशक ने फसल को तबाहा कर दिया है। खेतों में अब सोयाबीन की फसल केवल कचरा बनकर रह गई। किसानों ने प्रशासन से पर्याप्त मुआवजा राशि देने और संबंधित कीटनाशक को प्रतिबंधित करने की मांग ग्राम छतरी के सरंपच संग्राम सिंह, चंदन सिंह, जमील खां, करन सिंह, परमानंद, जसरथ सिंह, कृष्ण सिंह, आबिद खां, अचल सिंह, गौरेलाल, सिराड़ी के विजय सिंह, अतरबी, हफीज खां, जाकिर खां, विश्राम सिंह, मोहन विश्वकर्मा, अली मोहम्मद, रहिम खां, राजकुमार दांगी, हिदेश, रघुवीर सिंह दांगी, सम्मू खां, सहित अन्य किसानों ने की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: