दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 11 जुलाई , बीती रात और आज सुबह कुछ देर की बारिश में दरभंगा शहर के कई वार्ड गंदे पानी में उपलाने लगे. मुहल्लों में जल-जमाव की खास वजह रही कि बारिश के मौसम में नालियों की उड़ाही तो नहीं हुई, बल्कि नई नाली निर्माण को लेकर कई जगहों पर गड्ढे खोद दिए गए. ये काम बरसात से पहले पूरा नहीं हो सका. इसकी वजह से पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया और पानी रूककर मुहल्लों में घुसने लगा. खासतौर से उर्दू बाजार, पुरानी मुंसफी, करमगंज, बंगाली टोला, दोनार के आस-पास शाहसुपन, न्यू बलभद्रपुर सहित कई मुहल्लों में बारिश का पानी लोगों के घर में प्रवेश कर गया. इस कारण लोगों को अपने सामान और चूल्हा-चौका चौकी पर शिफ्ट करना पड़ा. वार्ड 25 स्थित पुरानी मुंसफी की हालत तो बारिश के पानी से सबसे विकट हो गई. घर के भीतर एक से डेढ़ फीट पानी घुस गया. इसी तरह कादिराबाद में डब्ल्युआईटी सड़क, अलीनगर मुहल्ले में पानी का रेला बह रहा था. इससे उधर से गुजरने वाले वाहनों को परेशानी हो रही थी. सनद रहे कि दिल्ली मोड़ जाने वाली सड़क पर काम चल रहा है. जिसकी वजह से लोग इसी सड़क होकर दिल्ली मोड़ जा रहे हैं.
बुधवार, 11 जुलाई 2018
दरभंगा : हल्की बारिश में ही नारकीय हुआ शहर का कुछ इलाका
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें