सीबीएसई ने यूजीसी-नेट परिणाम घोषित किए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 जुलाई 2018

सीबीएसई ने यूजीसी-नेट परिणाम घोषित किए

ugc-annlounce-net-result
नई दिल्ली, 31 जुलाई, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के परिणामों की घोषणा की। इसके लिए परीक्षा आठ जुलाई को देश के 91 शहरों में आयोजित की गई थी। सीबीएसई द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कुल 11,48,235 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 85,000 से ज्यादा ने परीक्षा दी और 55,872 सहायक प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने के पात्र होने योग्य हैं। कुल 3,929 उम्मीदवार सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप दोनों के लिए आवेदन करने के पात्र साबित हुए हैं। इसके लिए 84 विषयों की परीक्षा आयोजित हुई थी। इस बार प्रश्नपत्रों की संख्या में बदलाव किया गया था। इसमें तीन के बजाय सिर्फ दो प्रश्न-पत्र थे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की नीति के अनुसार, दोनों प्रश्न-पत्रों की परीक्षा देने वाले व दोनों प्रश्न-पत्रों में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने वाले छह फीसदी को संयुक्त रूप से नेट योग्य घोषित किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: