राशिद को शामिल करने पर आलोचना ‘गैर जरूरी’ : बाथम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 जुलाई 2018

राशिद को शामिल करने पर आलोचना ‘गैर जरूरी’ : बाथम

unnessery-criticise-rashit-said-botham
लंदन, 28 जुलाई,  इंग्लैंड के महान आल राउंडर इयान बाथम ने कहा कि स्पिनर आदिल राशिद को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिये घरेलू टीम में चुने जाने से उठा विवाद गैर जरूरी है। लेग स्पिनर राशिद को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिये टीम में चुना गया है जबकि 2018 काउंटी सत्र से पहले उन्होंने लाल गेंद के क्रिकेट में खेलना छोड़ दिया था और सितंबर के बाद से वह प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेले हैं।  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने हालांकि इस फैसले को ‘हास्यास्पद’ करार दिया था और काउंटी क्रिकेट के लिये नुकसानदायक कहा था। वहीं पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को भी लगता है कि राशिद को टीम में चुना जाना काउंटी क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है। लेकिन बाथम इससे इत्तेफाक नहीं रखते। बाथम ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘माइकल क्या कहना चाहते हैं, मैं समझ नहीं सका, यह गैर जरूरी है। ’’ उन्होंने कहा,‘‘आदिल भी इससे परेशान हो चुका है और उसने इसलिये प्रतिक्रिया दी। काफी कुछ लिखा गया और मुझे यह बात समझ नहीं आ रही। ’’ बाथम ने कहा, ‘‘मुझे वह लड़का पसंद है और मुझे लगता है कि वह अच्छा खेल रहा है। ’’ 

कोई टिप्पणी नहीं: