लखनऊ, सात जुलाई, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रवक्ता पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा के बाद आज 14 सदस्यीय मीडिया टीम की घोषणा कर दी जिसमें युवाओं को प्रमुखता दी गयी है। मीडिया टीम में 14 कोआर्डिनेटर बनाये गये हैं जिसका नेतृत्व राजीव बख्शी को सौंपा गया है। इस टीम में पार्टी के पूर्व सांसद जफर अली नकवी के बेटे सैफ अली नकवी और पूर्व सांसद पी एल पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर द्वारा जारी की गयी सूची में एकमात्र महिला शुचि बिस्वास को जगह मिली है। नयी मीडिया टीम की मदद के लिए चार सदस्यीय मीडिया इनपुट डिविजन भी बनाया गया है। इसके अलावा पार्टी के मीडिया विभाग की काफी समय से जिम्मेदारी संभाल रहे चार वरिष्ठ नेताओं को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में टीम से जोड़ा गया है। विशेष आमंत्रित सदस्यों में पूर्व प्रवक्ता वीरेंद्र मदान, अमरनाथ अग्रवाल, द्विजेंद्र त्रिपाठी और सुरेंद्र राजपूत शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी ने नयी मीडिया टीम के गठन के लिए पिछले महीने लिखित परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित किये थे। लिखित परीक्षा में 90 कांग्रेस नेता शामिल हुये थे। इसके बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर रोहन गुप्ता ने इनके इंटरव्यू लिये थे। राजबब्बर ने इससे पहले मीडिया टीम और तीन अन्य विभागों को भंग कर दिया था। पार्टी ने यह कदम 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उठाया है।
शनिवार, 7 जुलाई 2018
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने नयी मीडिया टीम की घोषणा की
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें