बेगुसराय : बेगूसराय के विभिन्न संस्थानों में श्रद्धाञ्जली सह शोक सभा का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

बेगुसराय : बेगूसराय के विभिन्न संस्थानों में श्रद्धाञ्जली सह शोक सभा का आयोजन

begusaraay-tribute-ataal
बेगूसराय (अरुण कुमार) बेगूसराय,बखरी के निवासी श्री दिनेश पाठक के पुत्र रजनीकान्त पाठक और विष्णु कुमार जो कि एन जी ओ के तहत एकता शक्ति फाउन्डेशन के संचालक हैं इनके कार्य स्थल पर सैकड़ों कर्मचारियों ने पूर्व आजाद भारत के गैर कॉंग्रेसी अपने सरकार के पूरे पाँच वर्ष के कार्यकाल तक बने रहनेवाले अटल बिहारी वाजपेयी के निधनोपरान्त श्रद्धाञ्जली सह शोक सभा का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धाञ्जलि अर्पित की।वहीं जदयू के छात्र नेता संगठन भी शोक सभा सह श्रद्धाञ्जलि सभा का आयोजन किया।इसकव आयात ही प्राप्त सूचना के अनुसार बरौनी के मदर टेरेसा शिक्षण संस्थान में भी शोक सभा का आयोजन हुआ जिसकी जानकारी मदर टेरेसा के प्राचार्य ब्रिजबिहारी मिश्रा ने दी।आगे बताताके चलूँ की पानगाछी धाम स्थित सेंट महावीरा किंडंगार्टरन के प्राचार्य प्रफुल्ल चन्द्र मिश्रा द्वारा भी शोक सभा का आईजन किया गया,जिसमे विद्यालय के संस्थापक हरेराम मिश्रा ने अपने शिक्षिका अनुराधा व विद्यालय के छात्राओं द्वारा विदाई गीत,चिठ्ठी ना कोई संदेश जाने वो कौन सा देश जहाँ तुम चले गए गीत से अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी।इसके साथ ही भारद्वाज विद्यापीठ के संस्थापक और प्राचार्य भवेश मिश्रा ने भी अपने विद्यालय में शोक सभा का आयोजन सह श्रद्धांजलि अर्पण कर विद्यालय के बच्चों को अवकाश देकर शोक में विद्यालय संचालन एक दिन के लिये स्थगित कर दी।इस तरह मानो पूरे देश में ही शोक व्याप्त गया, और पूरे देश शोकाकुल हो भी तो क्यों नहीं,देश की जो क्षति हुई है वो अपूरणीय क्षति है जिसका कोई विकल्प नहीं।अटल बिहारी जार विधा में अपना अमिट छाप जो छोड़ गए।कवि ने कवि खोया,पत्रकार ने पत्रकर खोया,साहित्यकारों के साहित्यिक रत्न खोया और देश तो नायाब रत्न ही मानो खो दिया।ऐसा रत्न जिसकी प्राप्ति सम्भव नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं: