दुमका : पूर्व प्रधानमंत्री को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

दुमका : पूर्व प्रधानमंत्री को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

dumkaa-school-condolance-to-atal
दुमका (आर्यावर्त डेस्क)  + 2 जिला स्कूल दुमका में प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की  शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। प्राचार्य ने अटल जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल जी भारत माँ के महान सपूत थे। उनके निधन से पूरा देश मर्माहत है। उनके निधन से जो शून्यता आई है, उसे पूरा नहीं किया जा सकता। अटल जी के चाहने वाले पूरे विश्व मे फैले है। वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। एक कुशल राजनेता, समाजसेवक, महान  देशभक्त, कवि, कुशल नेतृत्व कर्ता व कुशल वक्ता थे। उनका दिल बहुत बड़ा था। उनके निधन से  भारत वर्ष को अपूर्णीय क्षति पहुंची है। उनके चाहने वाले हर उम्र,  वर्ग व जाति के लोग थे। भारत स्काउट और गाइड दुमका की ओर से दिनांक दिन शुक्रवार के पूर्वाह्न  11:00 बजे भारत स्काउट गाइड दुमका के मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिले के सभी स्काउट और गाइड उपस्थित होकर पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेई  की दिवंगत आत्मा  की शांति के  लिए  हेतु इश्वर से प्रार्थना की गई।  दुमका के सभी स्काउट गाइड इस शोक सभा में उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: