बेगूसराय : BMP8 के पुलिस कर्मियों द्वारा नगर में नुक्कड़ नाटक "शराब बन्दी" की शानदार प्रस्तूति। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

बेगूसराय : BMP8 के पुलिस कर्मियों द्वारा नगर में नुक्कड़ नाटक "शराब बन्दी" की शानदार प्रस्तूति।

bmp8-acted-play-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार) आज दिनांक 31 अगस्त 2018 बी एम पी 8 बेगूसराय के ए एस आई संजय सिंह द्वारा लिखित और निर्देशित नुक्कड़ नाटक "शराब बन्दी" की प्रस्तूति हर हर महादेव चौक,पावर हाउस चौक,रेलवे स्टेशन परिषर आदि पब्लिक प्लेस में नाटकों की कई प्रस्तूति कर आम जनों के दिल पर गहरा प्रभाव छोड़ा।रेलवे पुलिस कर्मियों सहित थाना प्रभारी ने नाटक के प्रदर्शनों को काफी सराहा।वहीं आम जनों ने भी नाटक की सराहनाआ करते हुये ये भी कहा कि इस तरह का कार्यक्रम पुलिस कर्मियों द्वारा पहलीबार देखने को मिला।आम जनों की ये धारणा बड़ा ही आश्चर्यजनक प्रतीत हुआ कि एक पुलिसकर्मी भी इस तरह के कार्यक्रम कर सकता है।जी हाँ ऐसे ही है बी एम पी 8 के ए एस आई संजय सिंह जो नाटक लिखते भी हैं और करते भी हैं,ये पुलिसकर्मी होने के साथ साथ एक रंगकर्मी भी हैं।इन्होंने इस नुक्कड़ नाटक को जन जन तक पहुँचाते हुए ये सन्देश देना चाह रहे हैं कि शराब की लत कितनी बुरी है।एक कहाबत है देहाती भाषा में की जे पिलक दारु ओकरा गहरे लगल झाड़ू,कहने का तात्पर्य यह कि जो भी दारू का शिकार हुआ उसके घर झाड़ू पड़ गया।यानी दरिद्री उसके घर आ गया मानो क्योंकि दारु पीनेवाला अपना घर द्वार,बर्तन वासन सब बेचकर पी जाता है।आज कल इस नाटकों की सराहना बड़े ही जोड़ शोर से हो रही है शहरों में।इस नाटक में यूँ तो कइएक पात्र हैं,गायन मंडली भी है जिनके सहयोग के साथ साथ एक अहम और मुख्य किरदार में है बी एम पी 8 के ही इस/371 प्रियंका कुमारी हैं जिनका सहयोग काफी सराहनिय रहा इस नुक्कड़ नाट्य मंचनों में।

कोई टिप्पणी नहीं: