बिहार : केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए भाकपा-माले 18 से 22 अगस्त तक चलाएगी राहत अभियान. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

बिहार : केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए भाकपा-माले 18 से 22 अगस्त तक चलाएगी राहत अभियान.

केंद्र विशेष राहत पैकेज देने में देरी न करे.
cpi-ml-will-run-relief-in-keraal-flood
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 17 अगस्त 2018. , भाकपा-माले ने कहा है कि केरल में बाढ़ से हो रही भीषण तबाही और जान-माल की व्यापक क्षति गहरी चिन्ता और दुख की बात है. वहां अब तक सैंकड़ों लोग बाढ़ में मारे जा चुके हैं, घरों और सम्पत्ति का भारी नुकसान हुआ है, बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं, और राज्य में आवश्यक सेवायें बुरी तरह से तहस-नहस हो रही हैं. भाकपा(माले) विभिन्न ऐजेन्सियों और केरल के आम लोगों द्वारा संकट के इस समय में अभूतपूर्व साहस के साथ किये जा रहे बचाव व राहत के कामों में हर सम्भव सहयोग करेगी.  पार्टी इस विषय में केन्द्र सरकार से भी अपील करती है कि वह केरल में आयी बाढ़ आपदा को राष्ट्रीय स्तर की आपदा के रूप में चिन्हित करते हुए तत्काल वहां, अब तक नियमित आपदा रिलीफ फण्ड में घोषित 100 करोड़ की राशि के अतिरिक्त, एक पर्याप्त राहत पैकेज की घोषणा करे. केन्द्र सरकार को केरल सरकार द्वारा राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से मांगे गये 1220 करोड़ के विशेष पैकेज को जारी करने में देर नहीं करनी चाहिए. भाकपा-माले ने बाढ़ पीड़ितों के सहयोग के लिए राहत अभियान भी चलाने का निर्णय किया है. पार्टी के बिहार राज्य सचिव ने सभी जिला कमिटियों को निर्देश दिया है कि 18 से 22 अगस्त तक पूरे राज्य में राहत अभियान चलाया जाए.

कोई टिप्पणी नहीं: