दुमका (अमरेन्द्र सुमन) श्रावणी मेला के दौरान अब तक लाखों की संख्या में बासुकिनाथ धाम पहुँचकर श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण कर चुके हैं। प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु पहुँच भी रहे हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठनाई न हो, वे पूरी आस्था के साथ जलार्पण कर सकें इस उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा कई सुविधायें श्रद्धालुओं को दी जा रही है। श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर ही उन्हें बाबा फौजदारी नाथ के दर्शन के लिए जाने दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं के प्यास बुझाने के लिये वाटर पाउच भी उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है। दर्शनार्थ कतार में खड़े श्रद्धालुओं को स्थल पर ही वाटर पाउच का वितरण कर उनकी प्यास बुझाई जा रही है ताकि बिना किसी परेशानी के आस्था के साथ वे बाबा पर जलार्पण कर सकें। पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पर पेयजल की अलग से व्यवस्था जारी है। नगर पंचायत बासुकीनाथ द्वारा मेला क्षेत्र में लगभग 30 टैंकर लगाये गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा वाटर एटीएम भी स्थापित किया गया है, जहाँ वे शुद्ध शीतल पेयजल प्राप्त कर सकें। जिला प्रशासन की इस व्यवस्था से श्रद्धालु गदगद हैं। अगले वर्ष फिर से आने की बात कह वे अपने-अपने घरों की ओर वापस लौट जाते हैं।
रविवार, 19 अगस्त 2018
Home
झारखण्ड
दुमका : जिला प्रशासन की व्यवस्था पर श्रद्धालु गदगद हो अपने-अपने घरों की ओर वापस लौट रहे
दुमका : जिला प्रशासन की व्यवस्था पर श्रद्धालु गदगद हो अपने-अपने घरों की ओर वापस लौट रहे
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें