झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 अगस्त 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 अगस्त

17 अगस्त को बुथ स्तरीय महा सम्मेलन तथा 19 को सदस्यता संवाद अभियान चलेगा
  • जिला भाजपा अध्यक्ष ने नगर मंडल की बैठक मे दिये मार्गदर्षन

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल झाबुआ की विशेष बैठक सुखदेव विहार कालोनी स्थित जिला भाजपा कार्यालय में मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया की उपस्थिति में आयोजित की गई । बैठक में नगर मंडल अध्यक्ष बबल्रु सकलेचा, पूर्णकालिक गेंदालाल बमनका, विधानसभा पूर्णकालिक सुनिल परमार, मंडल प्रभारी विधानसभा प्रवीण सुराणा सहित नगर मंडल के सभी मोर्चो के मंडल अध्यक्ष, नगर केन्द्र प्रभारी, एवं पालक संयोजक उपस्थित रहे । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने नगर मंडल के पदाधिकारियों की कामकाजी बैठक में समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में नगरीय क्षेत्र के सभी 34 बुथो से भाजपा को प्रचंड लीड दिलाने तथा हर बुथ पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिये प्रत्येक बुथ की 20-20 की टोली को सक्रियता से जन संपर्क करके घर घर जाकर वातावरण भाजपा के पक्ष मे बनाने के लिये काम करना है। आगामी 17 अगस्त को स्थानीय प्रातः 11 बजे से कृषि उपज मंडी समिति पर बुथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का विशाल सम्मेलन एवं रैली का आयोजन होगा इसलिये अधिक से अधिक संख्या में प्रत्येक बुथ से कार्यकर्ताओं की इसमें सहभागिता अनिवार्य रहेगी वही 19 अगस्त को  जिला स्तर पर सदस्यता संवाद का अभिनव आयोजन किया जावेगा जिसमे ं भाजपा की नवीन सदस्यता के लिये एक अभियान चलेगा इसमें भी नगर मंडल के पदाधिकारियों की सहभागिता रहेगी । श्री सेठिया ने नगर मंडल के सभी सदस्यों को सक्रियता से काम करने का आव्हान किया । इस अवसर पर मंडल प्रभारी प्रवीण सुराणा ने  भी संबोधित करते हुए कहा कि 17 अगस्त को मंडल के सदस्यों को तख्तिया लेकर अपने नगर मंडल का प्रतिनिधित्व करना है। हर मतदान केन्द्र से अधिक से अधिक उपस्थिति सुनिश्चत की जाना है। भाजपा के सदस्यता संवाद दिवस पर मोबाईल से  अपने परिचितों से संपर्क करके सदस्यता अभियान को गति देना है  । पूरे  संभाग में उक्त अभियान एक साथ एक ही समय पर चलाया जावेगा इसलिये  समय का विशेष ध्यान रखना होगा । स्वागत भाषण देते हुए नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा ने 17 अगस्त एवं 19 अगस्त को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा करणीय कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्राप्त उपलब्धिया बताई ।

कल्याणपुरा में उज्वला गैस वितरण व् सम्बल योजना के कार्ड वितरण

jhabua news
झाबुआ । केन्द्र में मोदी सरकार के आने के बाद देश भर की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये तेजी से काम हुआ है । वही प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार ने भी महिलाओं तथा गरीब वर्ग के लिये सैकडो की संख्या में योजनाए एवं कार्यक्रम लागू करके गरीब वर्ग के उत्थान एवं उनके बेहतर आरोग्य के लिये कदम उठाये है । उज्जवला योजना में देश भर में 6 करोड से अधिक महिलाओं को निशुल्क रसोई गैस के कनेक्शन दिये जाने का काम हुआ है  तथा यह सतत चलने वाली प्रक्रिया बन चुकी है । गैस कनेक्शन मिलने के बाद महिलाओं के चेहरों पर खुशिया र्साफ झलकती दिखाई दे रही है, लकडी एवं कण्डो तथा अन्य जीवाश्म इंधन के उपयोग से महिलाओं को नेत्र रोग, के साथ ही खांसी,श्वास आदि की बीमारियों से नही जुझना पडेगा । देश की यह महत्वाकांक्षी एवं गरीब उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण की अन्रुठी योजना है  जिसके कारण महिलाये भाजपा की केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के प्रति आशा की नजर से देखते हुए विश्वास प्रकट कर रही है। कांग्रेस पार्टी उज्जवला योजना के बारे में भ्रामक प्रचार कर रही है कि इससे घर जल जायेगें, विस्फोट हो जायेगा आदि आदि किन्तु जिन लोगों ने गैस कनेक्शन का उपयोग किया है वे जानते है कि गैस कनेक्शन पूरे परिवार का उपयोगी साधन बन चुका है। इसलिये कांग्रेस केबहकावे में नही आकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाया जावे । उक्त उदगार क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कल्याणपुरा में 200 से अधिक महिला हितगा्रहियो ं को  निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं । कल्याणपुुरा में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने कहा कि कांग्रेस पिछले 60 बरसों स झुठ बोेल कर भोले भाले लोगों को भ्रमित करने का काम करती रही है । महिलाओं एवं गरीबो के लिये एक भी ऐसी योजना या कार्यक्रम लागू नही किये जिससे गरीबों का उत्थान हो सकें । झुठे प्रलाभन देना तथा लोगों कोभ्रमित करके वोट की राजनीति करने के अलावा काग्रेस ने कुछ नही किया है प्रदेश के मुख्यमंत्री की संबल योजना से प्रदेश के लाखों की संख्या में गरीब वर्ग के लोगों के संबल कार्ड बनाने एवं वितरण करने  का अभियान चल रहा है जिसके हर गरीब व्यक्ति को स्वास्थ्य एवं शिक्षा के अलावा जीवन यापन करने में कई आर्थिक लाभ मिल रहे है। श्री सेठिया ने बताया कि माता के गर्भवती होते ही इस योजना में 4 हजार की नगद राशि तथा प्रसूति होने पर 12 हजार की राशि का भुगतान मा एवं बच्चें के स्वास्थ्य एवं पोषण के लिये सरकार कर रही है । वही मृत्यु होने पर दो लाख तथा दुर्घटना में मौत होने पर 4 लाख की आर्थिक सहायता के अलावा अन्त्येष्टी के लिये भी 5 हजार की तत्काल आर्थिक सहायता सरकार देती है। उज्जवला योजना ने महिलाओं की जीवन रेखा बन चुकी है तथा देश भर में भाजपा की सरकार से लोगों का विश्वास दिन ब दिन बढ रहा है। इस अवसर पर प्रवीण सुराणा ने भी संबोधित करते हुए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।  विधायक शांतिलाल बिलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, प्रवीण सुराणा द्वारा कल्याणपुरा आमली पठार विसोल बरखेड़ा सहित आठ गा्रम पंचायतों के 200 हितगा्रहियों को निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण तथा 400 से अधिक लोगों को संबल योजना के पंजीन कार्ड का वितरण  किया । इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष मूलचन्द बामनिया, मंडल प्रभारी ओ पी राय, रोजेश भटेवरा, धीरज बुंदेला,सन्दीप पीपाडा,़ लक्ष्मण चैहान, सरपंच शंकर हटीला, उप सरपंच  प्रकाश राठोड़ सहित कई गण मान्य नागरिकगण उपस्थित रहें ।

विधायक एवं जिला भाजपाध्यक्ष ने तृप्तिधाम प्याउ का लोकार्पण किया

jhabua news
झाबुआ । श्रावण माह की हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया द्वारा मरीमाता मंदिर परिसर पर स्वर्गीय दुलेसिंह पंवार की स्मृति में शैलेन्द्रसिंह, नरेन्द्रसिंह एवं जितेन्द्र सिंह टुई द्वारा निर्मित तृप्ति धाम प्याउ का विधिवत पूजन एवं श्रीफल बदारकर उसका लोकार्पण किया गया । श्री बिलवाल एवं श्री सेठिया ने  जन सेवा जनार्दन सेवा, जीव सेवा शिव सेवा के महामंत्र को साकार करने वाली इस प्याउ के निर्माण से गा्रमीणों एवं राहगिरों को हर समय शुद्ध पेयजल मिलने का जिक्र करते हुए इसे जन कल्याण के क्षेत्र मे 0य कदम बताया । प्याउ के शुभारंभ के अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल जिला भाजपा अध्यक्ष ा मनोहर सेठिया नगर मण्डल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, हरु भूरिया मुकेश भेरू चैधरी प्रवीण सुराणा राकेश ब्रजवासी एवं गवली समाज के सदस्यगण एवं बडी संख्या में रहवासीजन उपस्थित थे ।

जय बजरंग व्यायामषाला झाबुआ में हुआ सम्मान

jhabua news
झाबुआ । जय बजरंग व्यायामशाला मे आज ललित शर्मा के मार्गदर्षन अनुसार व्यायाम शाला के परम्परागत अखाडा पद्धति को पुर्न स्थापित करने हेतु उस्ताद, खलीफाओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच श्री सुषील वाजपेयी (पहलवान) द्वारा व्यायामषाला के विभिन्न पदाधिकारी एवं अतिथि श्री नीरज राठौर, श्री उमंगजी सक्सेना, श्री नारायणसिंहजी ठाकुर, श्री प्रदीपजी, रूनवाल, श्री मनीषजी व्यास, श्री सौरभ सोनी , श्री पपीष पानेरी, श्री राजीव शुक्ला , श्री हर्षुल जैन, श्री हिमांषु त्रिवेदी व व्यायामषाला संचालन समिति आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन करते हुये उस्ताद खलीफाओं का महत्व बताया, ततपष्चात परपंरा अनुसार हनुमानजी की पूजा उपरांत श्री प्रेमसिंगजी सतोगिया को उस्ताद के रूप में एवं श्री किषोर यादव व श्री चंदरसिंह चंदेलजी को खलीॅफा मनोनीत किया, साथ ही नगर के पुराने एथलिट एवं मलखम खिलाडी श्री भागीरथजी सतोगिया, व्यायाम शाला के श्री नारायणसिंहजी ठाकुर, व धन्नालाल रविदासजी का सम्मान किया गया । उक्त मनोनीत उस्ताद व खलीफा मलखम, व अखाडों मंे किये जाने वाले कला प्रदर्षन का प्रषिक्षण बच्चों को देगे जिससेे आने वाले समय में जय बजरंग व्यायाम शाला के बच्चे सार्वजनिक कार्यक्रमांे /उत्सवों में अपनी कला का प्रदर्षन कर सकेगे । व्यायाम शाला की विभिन्न टोलियों के प्रमुख श्री गुलाबसिंग, श्री उमेष मैडा, श्री अजय मौर्य, श्री करमसिंग, श्री दीपक आदि द्वारा अपने साथी खिलाडियों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ द्वारा वर्षो से विभीन्न खेलो जैसे बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, कुष्ती, हेतु निःषुल्क प्रषिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी के मार्गदर्षन मंे दिया जाता रहा है , जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ एवं जिले से विभिन्न खेलो में खिलाडी तैयार होकर प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्षन कर झाबुआ जिले का नाम रोषन कर रहे है । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर  है , उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के गुलाबसिंग एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई ।

हरियाली अमावस्या पर भगवान का किया गया हरित श्रृंगार, मंदिरो मे सजाई गइ्र्र आकर्षक झांकिया

jhabua news
झाबुआ । शनिवार को शनिचरी हरियाली अमावस्या इस बार बन रहा है सावन, शनिवार और हरियाली अमावस्या का अदभुद संयोग में नगर में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ श्रद्धालुजनों द्वारा इस पर्व को मनाया गया । सावन मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को हरियाली अमावस्या का अत्यंत शुभ संयोग होने से मंदिरों एवं देवालयो, शिवालयों में हरियाली से आच्छादित झांकिया बनाई गई तथा भगवान के झुलों के दर्शन एवं झांकियों को निहारने के लिये श्रद्धालुओं का तांता लग गया। ंइस बार ये अमावस्या अश्लेषा नक्षत्र में आई जिसका व्यातिपात योग अत्याधिक शुभ माना गया। स्थानीय स्वर्णकार समाज के राधाकृष्ण मार्ग स्थित  भगवान श्री सत्यनारायण जी के मंदिर को हरियाली से आच्छादित आकर्षक झांकी समाज के अध्यक्ष चेतन सोनी के मार्गदर्शन में लगाई गई । रात्री आठ बजे स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किये । मंदिर में भगवान लड्डू गोपाल का झुला, एवं शंकर भगवान की झांकी भी श्रद्धाल्रुओं के लिये आकर्षण का केन्द्र रही । धडी घण्टालों के साथ महा आरती में बडी संख्या में समाजजनो एवं नगर के श्रद्धालुओं ने  भाग लिया तथा प्रसादी का वितरण किया गया । भगवान गोवर्धननाथजी की हवेली में भी हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर भगवान गोवर्धननाथ जी का आकर्षक हरियाली से आच्छादित फुलों का झुला पण्डित  दिलीप आचार्य के नेतृत्व में बनाया गया । सायंकाल 7-30 बजे से भगवान के कपाट खुलते ही सैकडो की संख्या में महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं ने भगवान को मत्थ टेक कर दर्शन लाभ लिया ताि एकटक भगवान की मनोहारी छबि को निहारते रहें। इस अवसर पर पण्डित रमेश त्रिवेदी एवं उनकी टीम द्वारा परम्परागत झुला गीतों की संगीतमयी प्रस्तुति से पूरा वातावरण प्रभूमय हो गया । नीमा समाज के श्री चारभूजा नाथ मंदिर पर भी हरियाली अमावस्या पर भगवान का हरे वस्त्रो से आकर्षक श्रृंगार किया गया पण्डित विश्वनाथ शुक्ला द्वारा भगवान बालगोपाल का हरियाली से आच्छादित झुला आकर्षण का केन्द्र बना रहा जहां महिलाओं ने  भ्रवान लड्डू गोपाल को झुला झुला कर अपने आपको धन्य महसूस किया । भगवान चारभुजानाथ की महा मंगल आरती में बडी संख्या में समाजजनों सहित बडी संख्या में महिलाओं ने दर्शनलाभ प्राप्त कर भगवान को नमन किया । प्रसादी वितरण भी किया गया । श्री राधकृष्ण सरकार के मंदिर में भी भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक एवं सुंदर झांकी महन्त मनोज बैरागी द्वारा सजाई गई । हरियाली अमावस्या पर बडी संख्या में श्रद्धाल्रुओं ने दर्शनलाभ प्राप्त किये । विवेकानंद कालोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर पर भी हरियाली से आच्छादित भगवान भोलेनाथ की सुंदर झांकी लगाई गई । पण्डित प्रदीप भट्ट द्वारा हरियाली से  भगवान के मंदिर में सजावट आकर्षण का केन्द्र रही । भगवान की रात्री 7-30 बजे संपन्न आरती में बडी संख्या में श्रद्धालुओ ं ने  भाग लिया तथा इस अवसर पर दुग्ध प्रसादी का वितरण किया गया । नगर के सभी देवालयों एवं शिवालयों मे शनिश्चरी हरियाली अमावस्या के अवसर पर झांकिया लगाई गई तथा सायंकाल मंदिरों में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा ।शश्चिरी हरियाली अमावस्या पर कई जगहों पर पौधारोपण भी किया गया ।

जिला बाल कल्याण समिति ने बालक को परिजनों को किया सुपुर्द
  • एलआईसी काॅलोनी में घूमता मिला था बालक

jhabua news
झाबुआ। धार जिले के राजोद का रहने वाला एक बालक लगातार अपने घर से निकलकर झाबुआ आने से बालक चाईल्ड लाईन के कार्यकर्ताओं को मिलने से इस बार बालक एवं उनके परिजनों को जिला बाल कल्याण समिति ने काउंसिलिंग कर एक पत्र के माध्यम से बालक को धार में बाल आश्रम में रहने की व्यवस्था की। पूरा मामला इस प्रकार है कि धार जिले के ग्राम राजोद निवासी बालक बलराम पिता नारायण ओछार उम्र 11 वर्ष अपने घर से भागकर झाबुआ आ गया था। बालक 9 अगस्त को चाईल्ड लाईन को एलआईसी काॅलोनी में घूमता दिखाई दिया, चाईल्ड लाईन ने तत्परता दिखाते हुए उसे अपने संरक्षण में लेकर जिला बाल कल्याण समिति को अवगत करवाया। जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी ने बलराम के साथ काउसिंलिंग कर उसके घर से आने का कारण पूछा। बलराम द्वारा स्पष्ट जवाब नहीं देने पर चाईल्ड लाईन को निर्देषित किया कि उसके माता-पिता को सूचना देकर तत्काल समिति के समक्ष पेष करे।

बाल कल्याण समिति ने की काउंसिलिंग
चाईल्ड लाईन ने बलराम के परिजनों को सूचना देकर झाबुआ बुलवाया। शनिवार दोपहर माता-पिता झाबुआ पहुंचे। जहां जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य यषवंत भंडारी, चेतना सकलेचा, ममता तिवारी के साथ चाईल्ड लाईन के जिला समन्वयक सुषील सिंगाड़िया, खुषबू, अनिता, दीपक, राहुल, बेनेडिक्ट, रवि, रजनी आदि ने माता-पिता की काउंसिलिंग कीं।

सीडब्ल्यूसी धार को लिखा पत्र
काउसिलिंग में माता-पिता के समक्ष बालक ने बताया कि वह पढ़ना चाहता है, परन्तु माता-पिता उसके साथ मारपीट करते है। इस पर माता-पिता ने बताया कि उनका पुत्र स्कूल पढ़ने नहीं जाता है एवं बार-बार घर से भाग जाता है। हम भी इसके भागने के कारण परेषान है, इसलिए इसकी कही अच्छे बाल संरक्षण गृह में भर्ती करवा दिया जाए। माता-पिता एवं पुत्र की सहमति से जिला बाल कल्याण समिति झाबुआ ने बाल कल्याण समिति धार को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया कि उक्त बालक को धार जिले के किसी अच्छे बाल संरक्षण गृह में प्रवेष दिलवाएं। इस निर्देष के पत्र साथ उक्त बालक को उनके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया।

रोटरी क्लब का सूर श्री सीजन-04 का हुआ आगाज
  • तहसील स्तरीय स्पर्धा में सूरों का सरताज बनने के लिए 26 गायकों ने दिखाया हुनर, 7 वि़द्यार्थियों का हुआ चयन

jhabua news
झाबुआ। रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा ‘सूर श्री सीजन-04’ का आगाज कर दिया गया है। इसके तहत गायन के प्रतिभागियों का तहसील स्तरीय, जिला स्तरीय एवं क्वार्टर फायनल मुकाबला किया जा रहा हैै। शनिवार दोपहर 11 बजे तहसील स्तरीय स्पर्धा का आयोजन इंदौर पब्लिक स्कूल झाबुआ में हुआ। जिसमें कुल 26 गायन के प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर सूरों का सरताज बनने के लिए अपना भाग्य आजमाया। जिसमें 7 वि़द्यार्थियों का चयन हुआ। स्पर्धा का शुभारंभ मां सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन वरिष्ठ रोटेरियन एमएल गादिया एवं यषवंत भंडारी के आतिथ्य में युवा रोटेरियन एवं रोटरी क्लब उपाध्यक्ष अर्पिता संघवी तथा कोषाध्यक्ष कार्तिक नीमा द्वारा किया गया। स्वागत गीत रोटरी क्लब अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) ने प्रस्तुत किया। स्वागत उद्बोधन आईपीएस की प्राचार्या श्रीमती दिप्ती एरन ने दिया। बाद कार्यक्रम संयोजक रोटरी मंडल के डिस्ट्रीक्ट कम्यूनिटी सर्विस उमंग सक्सेना ने बताया कि युवाओं में गायन प्रतिभा को विकसित एवं उन्हें उचित मंच प्रदान करने हेतु वरिष्ठ रोटेरियन असीम जिंदल के मार्गदर्षन में राष्ट्रीय स्तर पर एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 9वीं से 12वंी तक के छात्र-छात्राएं सम्मिलित होना है। इसी क्रम में आज तहसील स्तरीय स्पर्धा का आयोजन किया गया है।

गायन में अपने हुनर का करे खुलकर प्रदर्षन
पश्चात् कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पीजी काॅलेज झाबुआ के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एवं जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी ने कहा कि आपको रोटरी क्लब द्वारा अपनी गायन प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है। इन मंचों पर आप अपने हुनर का खुलकर प्रदर्षन कर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता तक पहुंचे और नगद पुरस्कार प्राप्त करने के साथ ही कई अन्य उपहार भी प्राप्त करे। झाबुआ में वि़भिन्न खेलों में तो बालक-बालिकाएं अपनी पहचान राष्ट्रीय के साथ अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर बना चुके है, अब गायन प्रतिभा में स्कूली विद्यार्थी अपनी पूरी रूचि दिखाकर इसमें भी अपना एवं शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोषन करे। अतिथि वरिष्ठ रोटेरियन मगनलाल गादिया एवं जयेन्द्र बैरागी ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतियोगियों को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की। स्पर्धा के निर्णायक शैलेन्द्रसिंह राठौर, निखिल भंडारी एवं श्रीमती भारती सोनी थीं, जिन्होने सभी हिस्सा लेने प्रतिभागियों की प्रस्तुति को देखने के बाद सराहना करने के साथ ही उन्हें गायन के गुर भी सिखाएं।

इनका हुआ चयन
यह स्पर्धा दोपहर करीब 2.30 बजे तक चली। इसमें शहर की इंदौर पब्लिक स्कूल, जैन पब्लिक स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय, शासकीय कन्या उमा विद्यालय, शारदा विद्या मंदिर के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। स्पर्धा में प्रथम नेहाली चैहान केंद्रीय विद्यालय, द्वितीय अषंुमन शैलेन्द्रसिंह राठौर केंद्रीय विद्यालय एवं साज रंग कलाकार, तृतीय वैष्णवी बरोट शासकीय कन्या उमा विद्यालय, चैथे स्थान पर अनुराग इंदौर पब्लिक स्कूल, पांचवे स्थान पर सोम्या जैन पब्लिक स्कूल, छटवें स्थान पर दक्षिता मोहनिया जैन पब्लिक स्कूल एवं सातवे स्थान पर हिमांषु मेरावत जैन पब्लिक स्कूल रहे। उक्त चयनित विद्यार्थी 16 अगस्त को इंदौर पब्लिक स्कूल में ही होने वाली जिला स्तरीय स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। बाद क्वार्टर फायनल मुकाबला होगा। इस अवसर पर रोटरेक्ट क्लब सचिव राकेष पोतदार के साथ आईपीएस स्कूल से श्री सक्सेना एवं विद्यालयीन स्टाॅफ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब सचिव हिमांषु त्रिवेदी ने किया।

भाजपा सदस्यता संवाद दिवस के लिये संयोजक एवं प्रभारियों की नियुक्ति की

झाबुआ । 19 अगस्त  को जिला मुख्यालय झाबुआ पर होने वाले सदस्यता संवाद दिवस हेतु झाबुआ जिले के जिला व मण्डलवार प्रभारी व संयोजको की नियुक्ति जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया द्वारा की गई है । तदनुसार ’जिला प्रभारी’  प्रवीण सुराणा, तहसील प्रभारियों में ’झाबुआ तहसील’ के लिये .संयोजक दीपेश (बबलू) सकलेचा.प्रभारी महेंद्र तिवारी,’रानापुर तहसील’ के लिये संयोजक ललित बंधवार,.प्रभारी मांगीलाल दुर्गेश्वर,’मेघनगर तहसील’ के लिये  संयोजक सचिन प्रजापति, प्रभारी श्रीमती आरती भानपुरिया,’थांदला तहसील’ के लिये संयोजक कमलेश लोढ़ा, प्रभारी विश्वास सोनी,पेटलावद तहसील’ के लिये संयोजककृष्णपाल सिंह, प्रभारी हेमंत भट्ट वही मंडलों के लिये प्रभारी संयोजको में’नगर मण्डल झाबुआ’भूपेश सिंगोड़(प्रभारी),श्रीमती मयूरी चैहान (संयोजक),’ग्रामीण मण्डल झाबुआ’ .बहादुर हटिला(प्रभारी), मकनसिंग गुंडिया (संयोजक),’कल्याणपुरा मण्डल’,राजेश भटेवरा(प्रभारी),संदीप पीपाड़ा(संयोजक), ’कुंदनपुर मण्डल’ सुभाष जैन(प्रभारी), जितेंद्र पांचाल(संयोजक),’ग्रामीण मण्डल रानापुर’,ज्ञानसिंह मोरी(प्रभारी),मुकेश मेडा(संयोजक)’नगर मण्डल पेटलावद’ बलदेव राठौर (प्रभारी),शंकर राठौर (संयोजक), ’पेटलावद ग्रामीण’,कालूसिंग मेडा (प्रभारी),सुखराम मोरी, ’रायपुरिया मण्डल’ अनिल मूथा (प्रभारी) जीवन पडियार,’रामा मण्डल’ .मदन भूरा(प्रभारी), बसंत डोडियार ’पारा मण्डल’ गोपाल पाल (प्रभारी), किशोर भाबर (संयोजक), मदरानी मंडल’ कमलेश मचार(प्रभारी) राजेश चरपोटा(संयोजक), ’अगराल मंडल’, रूपसिंग बारिया(प्रभारी),अशोक बसेर(संयोजक),’मेघनगर मंडल’, प्रितेश भानपुरिया(प्रभारी),भाविक  बरोट(संयोजक) थांदला मण्डल के नगर और ग्रामीण के प्रवीण सुराणा प्रभारी रहेगें ।

अभा ग्राहक पंचायत के सगंठन मंत्री ने समर्पण भोजनशाला की व्यवस्था देखकर प्रसन्नता जाहिर की
  • वनवासी कल्याण आश्रम मंे आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के साथ किया पौधोरापण

झाबुआ। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संगठन मंत्री मेहताबसिंह कोरव इन दिनों झाबुआ जिले के दौरे पर है। इस दौरान उनके द्वारा संगठन के पदाधिकारी-सदस्यों की बैठक लेने के साथ ही आम जन ग्राहकों से चर्चा कर उनके अधिकारों और कर्तव्यों से भी रूबरू होने के साथ ही शनिवार को दोपहर संगठन मंत्री   द्वारा जिला चिकित्सालय के पीछे आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की समर्पण भोजनषाला पहुंचकर यहां की व्यवस्थाएं देखी गई। साथ ही भोजनषाला मंे स्वादिष्ट भोजन भी ग्रहण किया। बाद इसी दिन शाम को गोपाल काॅलोनी स्थित वनवासी कल्याण आश्रम पहुंचकर यहां आसरा ट्रस्ट के पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। अभा ग्राहक पंचायत के संगठन मंत्री श्री कोरव गत माह भी झाबुआ जिले के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने झाबुआ जिले में संगठन के कार्यों एवं गतिविधियों से रूबरू होने के साथ ही एक बार पुनः जिले के दौरे पर शनिवार को वे आए। उनके साथ संगठन के मालवा प्रांत के कार्यकारिणी सदस्य अनुराग लुक्कई भी आए हुए है। संगठन मंत्री ने संगठन के झाबुआ जिलाध्यक्ष अखिलेश बाल्यान एवं रामप्रसाद वर्मा के साथ जिला चिकित्सालय के पीछे स्थित समर्पण भोजनषाला पहुंचकर यहां भोजनषाला प्रभारी राजेष नागर एवं व्यवस्था प्रभारी श्रीमती हसुमति परिहार से चर्चा कर व्यवस्था के बारे मंे जाना, बाद प्रसन्नता जाहिर की। तत्पष्चात् यहां संगठन के जिला पदाधिकारियों के साथ स्वादिष्ट भोजन भी ग्रहण किया।

वनवासी कल्याण आश्रम में किया पौधोरोपण
शनिवार शाम को स्थानीय गोपाल काॅलोनी स्थित वनवासी कल्याण आश्रम में हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर, आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास के साथ संगठन मंत्री द्वारा भी पौधोरोपण करते हुए यहां आश्रम मंे निवासरत बच्चों को हरियाली को बढ़ावा देने एवं पर्यावरण को सहजने का अभूतपूर्व संदेष दिया गया। यहां अतिथियों का स्वागत एवं आगवानी आश्रम प्रभारी गणेष कुषवाह ने की। इस अवसर पर आसरा ट्रस्ट की श्रीमती लीना नागर, पाविनी व्यास, पद्मा त्रिवेदी, दिनेष राठौर, अजय पंवार के साथ बड़ी संख्या में आश्रम के बच्चें उपस्थित थे।

इंद्रदेव को मनाने के लिए महीलाओ ने निकाल फेरी

jhabua news
पीटोल । रूठे इंद्रदेव को मनाने की हो रहे हैं जतन काफी समय से बरसात के मौसम में बारिश रुक जाने से किसान के माथे की चिंता की लकीरें उभर रही है वहीं बिना बारिश के व्यापारियों का व्यापार ठप है वही हर कोई बारिश नहीं होने से लेकर परेशान हैं इसी के चलते आज पीटोल ओर आस-पास के गांव की आदिवासी मातृशक्ति द्वारा रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए अपनी भाषा में भजनों को गाते हुए पीटोल नगर में भजन गाते हुए फेरी निकाली एवं स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर के आगे भजन गाते हुए नाच गाना किया सभी मातृशक्ति भजन गा रही थी तो कुछ महिलाएं घर घर दुकान पर जाकर श्रद्धा अनुसार रुपयों की मांग कर रही थी इन आदिवासी मातृशक्ति द्वारा किया गया संकलन इंद्र देव एवं माता जी को भोग लगाने के लिए सामग्री खरीदी जाएगी एवं भोग बनाकर जंगल में सामूहिक भोजन होगा जिससे इंद्र देवता खुश होंगे इस प्रकार आदिवासी मातृशक्ति  को मन धन से सहयोग किया।

राष्ट्रीय महाग्रंथ में , डॉ चंचल की कविता, “मेंढक गाता पानी दे/ पानी दे गुड़धानी दे“

jhabua news
झाबुआ।  प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल की कविता “मेंढक गाता पानी दे , पानी दे गुड़धानी दे “ नमन प्रकाशन नई दिल्ली से प्रकाशित महाग्रंथ ’राष्ट्रिय  फलक पर स्वातन्त्र्योत्तर   बाल कविता का अनुशीलन’ में प्रकाशित हो उनकी कविता की चर्चा करते कहा गया कि लोकलय की पुट लिए अपनी ही ठसक का गीत है , जिसमे मोर का ठुमका गज़ब का है । देश के ख्यात रचनाकार श्री माखन लाल चतुर्वेदी श्री पन्त, निराला, दिनकर , महादेवी, टैगोर आदि की रचनाओं के साथ झाबुआ शहर के ख्यात साहित्यकार डॉ चंचल की कविता और उस पर चर्चा होने, शहर और प्रदेश के लिए गौरव की बात है ।

जैन सोष्यल ग्रुप द्वारा आयोजित किया जावेगा मेगा रक्तदान षिविर
  • जनसेवा जनार्दन सेवा के महामंत्र को साकार करने मे निभा रहा भूमिका

झाबुआ । जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन इन्दौर रीजन अहिल्या एवं जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री के तत्वावधान में 14 अगस्त मंगलवार को प्रातः 9-30 बजे से जिला चिकित्सालय झाबुआ पर मेगा रक्तदान शिवरि का आयोजन किया जावेगा । ब्लड डा ेनेशन कमेटी चे यरमे न जय भंडारी, नीरज गादिया, एवं हेल्थ कमेटी चेयरमेन मनोज बाबेल, राजेन्द्र संघवी, मनोज कटकानी, दिनेश रूनवाल एवं संचित बाबेल ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि जनसेवा जनार्दन सेवा के महामंत्र को साकार करते हुए ग्रुप द्वारा आयोजित शिविर का मुख्य उद्देश्य तुरन्त ही रक्त की जरूरत मंद को उपलब्धता करवाना तथा शिविर के माध्यम से मजबुत संगठन निर्मित कर चैबीसों घंटे जरूरत मंद की जीवन लाभ देने के लिये ब्लडग्रुप अनुसार रक्त को उपलब्ध कराना है । उन्हो ने आगे बताया कि रक्तदान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ मनादान माना जाता है, रक्तदान करने से नये ब्लड सेल्स आरबीसी की तिव्र उत्पत्ति होती है, मोटापे से बचाव के आथ ही आयरन  लेवल का संतुलन बना रहता है, हृदय मजबुत होता है, रक्त संचार ठीक तरिके से बना रहता है, हृदयरोग से बचाव होता है, कालेस्ट्रोल एवं रक्तचाप नियंत्रण मे रहता है तथा मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है । उक्त शिवर मे ं रक्तदान करने वाले को प्रभावना रूपी भेट के रूप में प्रत्येक रक्तदाता को  इंसुलेटेड वाटर बाटल पुरस्कार स्वरूप दी जाने की भी व्यवस्था की गई हैै । जैन सोश्यल ग्रुप ने सभी य्रुवको, युवतियो एवं नागरिकों से इस मेगा रक्तदान मे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रह कर रक्तदान का पुुनित कार्य करने की अपील की है।

भावपूर्वक यात्रा करने से कर्म कटते है- साध्वी पुनीत प्रज्ञाश्री जी, चातुर्मास में धर्म एवं ज्ञान गंगा का लाभ उठा रहे श्रावकजन

jhabua news
झाबुआ । जो व्यक्ति भावपूर्वक प्रभु सीमंधर स्वामी महावेदेहक्षेप की यात्रा करता है उसके कर्म कटते है एवं मानव जीवन सफल होता है । उक्त सारगर्भित उदबोधन श्री ऋषभदेव बावन जीनालय में पूज्य साध्वी श्री पुनीत प्रज्ञाश्री की पावन निश्रा में आयोजित प्रभु सीमंधर स्वामी महावेदेह क्षेत्र की यात्रा प्रारंभ के अवसर पर कहें । उन्होने बताया कि महावैदेह क्षे त्र में साक्षात श्री सीमंधर स्वामी अभी विचरण कर रहे है जो उनके भावपूर्वक दर्शन करता है उसके जीवन में संसार त्याग  की भावना जागृत होती है व मोक्ष मार्ग की और अग्रसर होते है । कार्यक्रम के प्रारंभ में  पूज्य साध्वी श्री पुनीत प्रज्ञाश्री ने मतंगलाचरण सु्रनाया  तत्पश्चात साध्वीजी प्रमादयशाश्रीजी, साध्वी प्रशमयशाश्रीजी एवं साध्वी मंडल द्वारा भावपूर्वक यात्रा करवाई । समस्त समाजजनों से आंखो पर पट्टी बांधी सर्वप्रथम शत्र्रुंजय तीर्थ, सम्मेदशीखरजी, रिनारजी आदि के भावपूर्वक दर्शन करवाये । अंत में देव विमान से महावेदेह क्षेत्र में विचरण कर रहे सीमंधर स्वामीजी के विधि पूर्वक वंदना करवाई । श्री ओएल जैन, निखिल भंडारी साथ में संगीत दे रहे थे । जैसे ही भावपूर्वक महाविदेह क्षेत्र पहूंचे उपस्थित समाजजनों ने भावविभोर होकर ’’ सीमंधर स्वामी के पास जाना है..... स्तवन गाने लगे । इस अवसर पर नन्हे बालक हिया भंडारी,चीनी रूनवाल, पर्व रूनवाल, आरणा छाजेड, स्पर्श रूनवाल विधि सेठिया, नमन कोठारी, आदि द्वारा विभिन्न  तरीके से सजधज कर घार्मिक प्रस्तुति देते हुए प्रभू परिक्रमा की । लाभार्थी  परिवार पारा निवासी राजेन्द्रकुमार नेमीचंद कोठारी परिवार के निवास रामकृष्ण नगर से संघ यात्रा प्रारंभ हुई । सुसज्जित परिधानों में संघपति के रूप् में वे जिनालय पहूंचे । उनके परिवार ने विधिपूर्वक पूजन सामग्री प्रभू करके चरणों में अर्पित की । इस अवसर पर साध्वीश्री द्वारा जीवन मे संयम रात्रि भोजन, जमीकंद त्याग के पचरदान करवायें इस अवसर पर लाभार्थी परिवार का बहुमान किया गया । कार्यक्रम में श्री संघ पदाधिकारी चाततुर्मास समिति पदाधिकारी द्वारा संपूर्ण कार्य मे सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम का संचालन श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता ने किया एवं आभार चातुर्मास समिति के अध्यक्ष तेजप्रकाश कोठारी ने माना । उक्त जानकारी डा. प्रदीप संघवी एवं रिकूं रूनवाल द्वारा दी गई ।

स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन परिचय के बारे में बच्चों को दी जानकारी
  • 72वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मानस स्कूल में हुआ फैंसी डेªस का आयोजन

झाबुआ। जिले के ग्राम झकनावदा स्थित मानस एक्टीविटी एकेडमी स्कूल में 11 अगस्त को स्कूल संस्था की प्राचार्या श्रीमती सीमा सुषील कुमार जैन के मार्गदर्षन में 15 अगस्त के पूर्व नन्हे-मुन्ने बच्चो का फेन्सी डेªस का आयोजन रखा। जिसमें समस्त नन्हे-मुन्ने स्कूली छात्र-छात्राओं को हमारे देष को आजाद करवाने में फेंसी डेªस के माध्यम से बने चंद्रषेखर आजाद, जवाहरलाल नेहरू, भगतसिंह, झांसी की रानी, लाल बहादुर शास्त्री एवं भारत माता को दिखाते हुए बच्चो को जानकारी दी। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती जैन ने बताया की हमारे देष को अंग्रजो से आजादी दिलाने में इन सभी स्वतंत्र सेनानियांे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिससे हम आज स्वतंत्र है एवं अपनी मर्जी से कही भी आ जा सकते है। हमारी मर्जी से जो करना है, कर सकते है। हमारे पूर्वज अंग्रजो के गुलाम रहे, इसलिए हमें हमेषा इनके बलिदानो को जीवन में अंगीकार उनकी  पूजा करना चाहिए एवं उनके पद् चिन्हो पर चलना चाहिए। इस अवसर पर समस्त बच्चो में एक अलग ही उत्साह का माहौल देखने को मिला। बच्चे बडे ही उत्साह व उमंग के साथ स्कुल में भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारे लगाते नजर आए।। श्रीमति सीमा जैन ने बताया की स्कूली बच्चांे को उनके पालको द्वारा घर से ही तैयार कर स्कूल भेजा गया था। साथ ही कहा कि समस्त पालक इसी प्रकार हमें सहयोग प्रदान करते रहे। जिससे हम लोग बच्चांे को और नित नये आयाम से जोड़ सके।

यह रहे फेंसी डेªस में विजेता
फेन्सी डेªस के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बनकर आए बच्चो में प्राचार्या एवं स्टाॅफ द्वारा प्रथम,द्वितीय तृतीय का चयन किया गया। जिसमें पूर्व प्राथमिक कक्षा में कुमारी लक्षिता-मितेष कुमट (झांसी की रानी लक्ष्मीबाई) ने प्रथम स्थान, अरिहंत-मनीष कुमट (झाबुआ जिले की शान चंद्रषेखर आजाद) व प्रसन्न-मनीष कोठारी (जवाहरलाल नेहरू) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में  प्राथमिक विद्यालय में चिन्मय-प्रकाष भांगु (भगतसिंह) ने प्रथम स्थान, कु. निष्ठा-आषीष भांगु (जवाहरलाल नेहरू), हितलेष-विजय बहादुरसिंह राठौर (झांसी की रानी लक्ष्मीबाई) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही स्कूल प्राचार्य ने बताया की समस्त विजेता बच्चो को 15 अगस्त को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर श्रीमति मोना जैन, षिल्पा सोनी, पायल मांडोत, निकीता वैरागी, दर्षना जैन, षिवानी सोनी, निलेष चैहान आदि उपस्थित थे।

रोटरी क्लब झाबुआ मंडल 3040 का 46वां अधिष्ठापन एवं सम्मान समारोह आज
  • चारो क्लबों के पदाधिकारी एवं सदस्य करेंगे पदभार ग्रहण
  • रोटरी रत्न अलंकरण एवं उत्कृष्ट सेवा सम्मान प्रदान किया जाएगा

झाबुआ। रोटरी क्लब झाबुआ मंडल 3040 का 46वां अधिष्ठापन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 13 अगस्त को शाम 6.30 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन पर होगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3040 की चेयरमेन रो. रितु ग्रोवर उपस्थित रहेंगी। इसके अलावा विषेष अतिथि के रूप में कलेक्टर आषीष सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक महेषचन्द्र जैन मौजूद रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता पीजी काॅलेज झाबुआ के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एवं जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से रोटरी की चारों संस्थाओं के पदाधिकारी पदभार ग्रहण करने के साथ ही इस दौरान रोटरी अलंकरण एवं उत्कृष्ट सेवा सम्मान से शहर की 6 हस्तीयों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में रोटरी क्लब झाबुआ के वर्ष 2018-19 के अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) एवं सचिव हिमांषु त्रिवेदी के साथ रोटरी क्लब, इन्हरव्हील क्लब, रोटरेक्ट क्लब एवं रोटरी ग्रामीण सेवा प्रकल्प के पदाधिकारी पदग्रहण के साथ ही निःस्वार्थ सेवा का संकल्प लेंगे। पश्चात् नए सदस्यों का पिन लगाकर क्लब परिवार में शामिल किया जाएगा। अतिथियों द्वारा प्रेरणादायी उद्बोधन दिए जाएंगे।

इनका होगा सम्मान
सम्मान समारोह में रोटरी रत्न अलंकरण से कृषि वैज्ञानिक अधिकारी एवं प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक डाॅ. आईएस तोमर को रोटरी अलंकरण से एवं बचपन बचाओ आंदोलन के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा, वरिष्ठ षिक्षाविद सुरेषचन्द्र जैन, पल्स पोलियों एवं टीकाकरण में उत्कृष्ट सेवा करने पर श्रीमती मंगला सोनी, रक्तदान एवं दुर्घटनाग्रस्त लोगांे की उत्कृष्ट सेवा हेतु राजेष तिवारी एवं दिव्यांगजनों को स्व-रोजगार देने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने ग्राम रंगपुरा निवासी सुश्री पांगली दीता को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

आयोजन को सफल बनाने की अपील
रोटरी क्लब मंडल 3040 के वरिष्ठ रो. नुरूद्दीनभाई बोहरा पिटोल वाला, एमएल गादिया, दिनेष सक्सेना, प्रदीप रूनवाल, उमंग सक्सेना, शैलेन्द्र चोरे, निखिल भंडारी, अर्पित संघवी, कार्तिक नीमा, यषील शाह, प्रमोद भंडारी, मनीष व्यास, विजय पांडे, दिनेष श्रीवास, श्रीमती अर्चना राठौर, नीरजसिंह राठौर, पीएस सिक्का, मनोज पाठक, रूक्मणी वर्मा, प्रदीप जैन, जयेन्द्र बैरागी, अंजु भंडारी, अर्चना सिसौदिया, रोटरेक्ट क्लब से रिंकू रूनवाल दौलत गोलानी, राकेष पोतदार, ग्रामीण सेवा प्रकल्प से नटवरसिंह डोडियार, निलेष भाबर आदि ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य योजना, तीन चरणों में किया जाएगा किसानों का नया पंजीयन
       
झाबुआ । खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य योजना अन्तर्गत नियत फसले धान, ज्वार, सोयाबीन, उडद, मक्का, कपास, मूंग, मूंगफली, तिल एवं रामतिल का पंजीयन तीन चरणों में एक साथ नया पंजीयन किया जाना है। प्रथम चरण में 10 अगस्त से 21 अगस्त 2018 तक द्वितीय चरण मंे 23 अगस्त से 4 सितंबर 2018 तक एवं तृतीय चरण में 5 सितंबर से 11 सितंबर 2018 तक पंजीयन किया जाना है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष किसान पंजीयन को भू-अभिलेख के डाटावेस पर आधारित किया गया है। पंजीयन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक सभी कार्य दिवस में किया जाएगा। पंजीयन हेतु कृषकों को पंजीयन केन्द्रों पर दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा। जिसमें आधार नम्बर की छायाप्रति, समग्र परिवार आईडी तथा स्वयं का मोबाईल नम्बर। राष्ट्रीयकृत बैंक अथवा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का एकल खाता, बैंक की ब्रान्च का नाम, आईएफएससी कोड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति इसके अतिरिक्त जिला सहकारी बैंक के खाते का विवरण उपलब्ध कराना होगा। भूमि खाते की जानकारी - खसरा, ऋण पुस्तिका, वनाधिकार पट्टे आदि के दस्तावेजी साक्ष्य की प्रति, भूमि स्वयं के नाम न होने पर भू-स्वामी के साथ निर्धारित प्रारूप में सिकमी, बटाई अनुबंध की प्रति। बैंक खाता, मोबाईल नम्बर एवं समग्र आईडी अनिवार्य है। यह नम्बर पंजीयन होने के बाद किसी दूसरे कृषक के लिए दर्ज नही हो पाएगा।

स्वच्छता- एप के माध्यम से लिया जा रहा फीडबैक
        
झाबुआ । भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ सर्वेक्षण  1 अगस्त से शुरू हो चुका है, यह सर्वेक्षण 31 अगस्त 2018 तक जारी रहेगा। इस अवधि के दौरान भारत सरकार द्वारा नियत स्वतंत्र एजेंसी द्वारा रेण्डमली जिले के 10 ग्रामों का चयन कर उनका भ्रमण किया जायेगा और स्वच्छ सर्वेक्षण किया जायेगा। इसके लिए भारत सरकार द्वारा नागरिकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए एक एप एसएसजी- 18 लांच किया है। स्वच्छता एप के माध्यम से नागरिकों से फीडबैक लिया जा रहा है। स्मार्ट फोन के उपयोगकर्ता इसे गूगल प्ले- स्टोर के माध्यम से एप एसएसजी- 18 निःशुल्क डाउनलोड कर अपना फीडबैक दे सकते हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जमुना भिडे ने नागरिकों से आग्रह किया है कि जिले को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण- 2018 में नम्बर- वन बनाने में अपना योगदान दे।

किसान मिर्च, सन्तरा, टमाटर, बेंगन, प्याज का बीमा 14 अगस्त तक करवाएं

झाबुआ । मिर्च, सन्तरा, टमाटर, बेंगन, प्याज का खरीफ फसल के लिये मौसम आधारित बीमा किया जा रहा है। किसान अपना बीमा 14 अगस्त 2018 तक करवा सकते हैं। बीमा कंपनी द्वारा मौसम आधारित खरीफ फसल के लिये प्रीमियम राशि निर्धारित की गई है। मिर्च फसल के लिये 68 हजार 185 रूपये प्रति हेक्टेयर बीमा किया जायेगा। प्रीमियम इस राशि का 5 प्रतिशत अर्थात 3409 रूपये किसान को देना होगा। इसी तरह सन्तरे का 81 हजार 900 रूपये प्रति हेक्टेयर बीमा होगा एवं इसका प्रीमियम 4095 रूपये निर्धारित किया गया है। टमाटर, बेंगन एवं प्याज के लिये 63 हजार 200 रूपये प्रति हेक्टेयर का बीमा किया जायेगा एवं इसका प्रीमियम 3160 रूपये नियत किया गया है।

सरकारी स्कूलों में शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिये एक परिसर एक शाला योजना

झाबुआ । प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा में गुणवत्ता सुधार और उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करने के लिये “एक परिसर एक शाला” योजना लागू की गई है। केन्द्र सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान और सर्व शिक्षा अभियान के एकीकरण की कार्यवाही की जा रही है। इसके परिणाम स्वरूप प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्तर के सरकारी विद्यालयों के बीच विभेद समाप्त करते हुए पूर्ण एकीकृत विद्यालय की स्थापना की जायेगी। इसमें कक्षा-पहली से 12वीं तक अलग-अलग शालाओं को एक शाला के रूप में संचालित किया जायेगा। प्रदेश में कक्षा पहली से कक्षा-10वीं तक गणित, पर्यावरण अध्ययन और विज्ञान, कक्षा-11वीं एवं 12वीं में विज्ञान, गणित और वाणिज्य विषय में एनसीईआरटी की पाठ्य-पुस्तकों को शामिल किया गया है।

23 अगस्त से स्कूली बच्चों के लिये बालरंग महोत्सव, शाला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक होंगी प्रतियोगिताएँ
   
झाबुआ । प्रदेश में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं की सृजनात्मक प्रतिभा को विकसित करने के मकसद से स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 में बालरंग महोत्सव का शैक्षणिक कैलेण्डर जारी कर दिया है। बालरंग महोत्सव के दौरान शाला, विकासखण्ड, जिला, संभाग, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। ये प्रतियोगिताएँ इस माह से प्रारंभ होकर आगामी दिसम्बर माह तक चलेंगी। संस्कृत विद्यालय और मदरसा तथा निःशक्त बच्चों की प्रतियोगिताएँ और योग प्रतियोगिता 23 अगस्त को शाला स्तर, 24 सितम्बर को विकासखण्ड, 26 अक्टूबर को जिला, 5 दिसम्बर को संभाग, 19 दिसम्बर को राज्य और 20 तथा 21 दिसम्बर को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएंगी। स्कूली बच्चों के लिये तात्कालिक भाषण, स्व-रचित काव्य-पाठ, सुगम संगीत, वादन, शास्त्रीय नृत्य, एकल अभिनय, चित्रकला, लोक-नृत्य, वेदपाठ, कव्वाली, सुलेख, निबंध लेखन प्रमुख प्रतियोगिताएँ होंगी। जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करें। प्रदेश में वर्ष 2005 से राष्ट्रीय बालरंग का आयोजन भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर में निरंतर किया जा रहा है। आयोजन में विभिन्न प्रदेशों के बच्चे लोक-नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ देते हैं। इसके अलावा, बालरंग उत्सव में प्रदेश के पुरस्कृत बच्चों की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रस्तुतियाँ भी होती हैं।

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में आवेदन की अंतिम तिथि हुई 31 अगस्त
        
झाबुआ 12 अगस्त 2018/मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में किसानों को लाभान्वित करने के लिये आवेदन की अंतिम तिथि को 31 अगस्त, 2018 तक बढ़ा दिया गया है। योजना की अवधि बढ़ाये जाने का आदेश सहकारिता विभाग द्वारा जारी किया गया है। प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) के डिफाल्टर कृषक सदस्यों के बकाया कालातीत ऋणों के निपटारे के लिये लागू की गई मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना की अवधि 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी। किसानों के लिये अवधि को एक माह और बढ़ाया गया है।

खेल दिवस 29 अगस्त क¨ स्कूल¨ं में ह¨ंगी प्रतिय¨गिताएँ

झाबुआ । प्रदेश में 29 अगस्त मेजर ध्यानचन्द की स्मृति में खेल दिवस के म©के पर सभी संभागीय मुख्यालय¨ं के साथ-साथ सभी सरकारी स्कूल¨ं में एक दिवसीय खेल मह¨त्सव ष्आ खेंले जराष् का आय¨जन किया जा रहा है। आय¨जन के संबंध में आयुक्त ल¨क शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारिय¨ं क¨ निर्देश जारी किये हैं। जिला शिक्षा अधिकारिय¨ं से कहा गया है कि खेल दिवस पर स्कूल¨ं में आय¨जित ह¨ने वाली खेल प्रतिय¨गिताअ¨ं में अधिक से अधिक से विद्यार्थिय¨ं की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। समार¨ह में उन व्यक्तिय¨ं अ©र स्वयंसेवी संगठन¨ं क¨ भी आमंत्रित किया जाये, ज¨ स्वेच्छा से सरकारी स्कूल¨ं में खेल सामग्री वितरित करना चाहते ह¨ं। खेल प्रतिय¨गिताअ¨ं के पुरस्कार समार¨ह में जन-प्रतिनिधिय¨ं क¨ भी आमंत्रित किया जाये।

नम्बर 51969 पर एसएमएस भेजते ही मिलेगी निर्वाचन संबंधी जानकारी
        
झाबुआ । मध्यप्रदेश में मतदाताअ¨ं क¨ निर्वाचन संबंधी जानकारी जैसे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक, मतदान केन्द्र क्रमांक एवं नाम, क्षेत्र का नाम, मतदाता का नाम, नातेदार के नाम की जानकारी 51969 नम्बर पर भेजने पर प्राप्त ह¨ सकेगी। इसके लिये डच् ढैचंबमझ म्च्प्ब् ढैचंबमझम्चपब छनउइमत टाईप कर 51969 पर एसएमएस भेजना ह¨गा। वर्तमान में यह सुविधा बी.एस.एन.एल. मोबाइल नेटवर्क पर ही उपलब्ध है। अन्य आॅपरेटर¨ं क¨ 15 दिन¨ं में यह सुविधा प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे है।

स्वतंत्रता दिवस के लिये 13 अगस्त को होगी अंतिम रिहर्सल, डीआरपी लाईन में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह  

झाबुआ । स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त का समारोह पुलिस लाईन ग्राउण्ड झाबुआ में आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी लीजाएगी। प्रातः 9.02 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जायेगा। प्रातः 9.22 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर किया जाएगा एवं परेड द्वारा मार्च पास्ट, के बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमांडरो का परिचय प्राप्त कियाजाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों/लोकतंत्र सैनानियों के सम्मान के बाद पी.टी.प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक    कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी एवं उसके बाद पुरस्कार वितरण किया जावेगा। स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय कार्यालयो पर 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि को विद्युत व्यवस्था की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज को गरिमामय स्थिति में फहराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस कीतैयारियो के लिये अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को प्रातः 9 बजे से डीआरपी लाइन मे होगी।

स्टैणिं्डग कमेटी की बैठक 13 अगस्त को 

झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु स्टैणिं्डग कमेटी की बैठक का आयोजन 13 अगस्त 2018 को सायं 5.00 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता मे किया जाएगा।

शहीद सम्मान दिवस 14 अगस्त को मनाया जाएगा 

झाबुआ । राज्य शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 14 अगस्त 2018 को सेना, अर्द्धसैनिक बल अथवा पुलिस मे कार्यरत रहे, मध्यप्रदेश के जिलो के निवासी, जिन्होने युद्ध, सैनिक कार्यवाही, आंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद या आतंकवादी गतिविधियो के दौरान कर्तव्य पर रहते हुए अपने प्राणो का उत्सर्ग किया हो, उनकी शहादत का सम्मानपूर्वक स्मरण करते हुए शौर्य दिवस के रूप मे मनाया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: