झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अगस्त

जिला केन्द्रीय मर्यादित बेंक प्रधान कार्यालय मे हुआ ध्वजारोहण

jhabua news
झाबुआ । 72 वे स्वतंत्रता दिवस पर जिला केन्दीय बेेक प्रधान कार्यालय पिलीकोठी पर बैंक के अध्यक्ष गोरसिह वसुनिया ने ध्वजारोहण किया । साथ ही अध्यक्ष श्री वसुनिया व मुख्यकार्यपालन अधिकारी पी एन यादव ने बैंक से समस्त सम्मानीय अमानतदारो, कृषको, ऋणी सदस्यो व ग्राहको को हादिक शुभकामनाए व बधाई दी। इस अवसर पर संचालक मडुभाई,जिला थोक उपभोक्ता भंण्डार अध्यक्ष अनोखीलाल मेहता, दोलत भावसार,जितेन्द्र पटेल,नरेन्द्र कटारिया, हेमेन्द्र पटेल,सुशील शर्मा, कल्याण  डामोर,रमेश कटारिया,ओ पी राय,रमेश शर्मा,सीए ओ पी प्रजापत,इफको प्रतिनिधि हरिराम  बिरला, सहीत कई गणमान्य नागरीक पत्रकारगण व बैंक सेवानिवृत कर्मचारी आनंदविजय  सिह शक्तावत, बाबुलाल कोठारी,आंनदीलाल तिवारी,बागमल कोठारी,नारायणसिह चोहान मोतिसिह नायक, आर के लालन, मनसुख भुरिया सहीत बैंक के समस्त कर्मचारी उपस्थित थै।

भाजपा कार्यालय पर ध्वजारोहण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस
भाजपा जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने किया ध्वजारोहण, स्व. कुशाभाऊजी ठाकरे की 96वीं जंयती मनाई
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि कि जिला भाजपा कार्यालय पर 15 अगस्त को भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने ध्वजारोहण किया । कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर 72 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया । इस अवसर पर मनोहर सेठिया ने कहा कि हमें यह आजादी आसानी से प्राप्त नहीं हुई है, इसके लिए हमारे लाखों वीरों ने अपने प्राणों की आहूति दी है उनके बलिदान को कभी भी भूलाया नहीं जा सकता है। आपने उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं तथा जिलेवासियों को स्वाधीनता दिवस की बधाई दी।

भाजपा पितृपुरुष की जयंती मनाई
श्री सोनी ने  बताया कि 15 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरूष कुशल संगठक स्वर्गीय ् कुशाभाऊजी ठाकरे की 96 वीं जयंती पर जिला भाजपा कार्यालय में स्वर्गीय ठाकरे  के चित्र पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, महामंत्री प्रवीण सुराणा, नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा, श्रीमती बसंती बारिया सहित उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्पमालायें चढाकर उन्हे  स्मरण किया । जयंती अवसर पर मनोहर सेठिया ने कहा कि श्री ठाकरेजी अभूतपूर्व प्रतिभा के धनी थे। उनकी कार्यशैली व उनके जीवन से जुड़ी कई रोचक बातों को बताया। साथ ही उनकी सुचिता व सरलता भी बताई। ठाकरेजी के द्वारा तैयार किये गये कई कार्यकर्ता आज भी पार्टी का कार्य सफलतापूर्वक कर रहे है। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विधायक शांतिलाल बिलवाल,, महामंत्री प्रवीण सुराणा कल्याणसिंह डामोर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, ओ पी राय, भूपेश सिंगोड, अजय पोरवाल, बहादूर हटिला, हरूभूरिया, कार्तिक हटिला, पार्षद अजय सोनी,कन्हैयालाल लाखेरी,श्रीमती बंसती बारिया, महेन्द्र तिवारी, गेंदालाल बामनका, सुनिल जी, अंकुर पाठक, ओम शर्मा, मीजिया कटारा, मोहित पुरोहित, मेगजी अमलीयार,रामचंद भाबर,गुलरेज कुरेशी, जितेन्द्र पंवार, भंवरसिंह बिलवाल, अजय डामोर, नानीबेन चंगाड, पुनीबाई राठौर, इरशाद कुर्रेशी, पार्षद नरेन्द्र संघवी, हेल मेडा, जुवानसिंह गुण्डिया संतोष कहार सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

पेंषनर कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण, पेंषनरो को इसी सप्ताह में मिलेगा 2.57 के मान से वेतनमान का लाभ

झाबुआ । थांदला गेट स्थित जिला पेंशन कार्यालय पर जिला पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा बडी संख्या में उपस्थित पेंशनर संगठन के पदाधिकारियों एवं पेंशनरों को स्वतत्रंता दिवस की बधाईया दी र्गइं । इस अवसर पर जानकारी देते हुए श्री राठौर ने बताया कि मप्र के पेंशनरों की सातवें वेतनमान की एरियर की राशि 16 अगस्त को उनके खातों में पहूंचना प्रारंभ होचुकी है । करीब चार लाख पेंशनरों के खातों में यह एरियर दिया जाएगा। बैंक एक साथ करीब 500 करोड़ रुपए खातों में ट्रांसफर करेंगे। श्री राठौर के अनुसार राज्य सरकार ने एक अप्रैल 2018 से पेंशनरों को 2.57 के फार्मूले के साथ सातवां वेतनमान देने का फैसला किया था। इसके तहत पेंशन की राशि न्यूनतम 7 हजार रुपए हो गई है। बैंकों में गणना नहीं होने की वजह से कई दिनों से यह राशि अटक रही थी। उन्होने बताया कि पेंशन संचालनालय के डायरेक्टर नितिन नांदगांवकर के अनुसार एरियर की राशि भेजने के लिए सभी बैंकों ने तैयारी कर ली है। 16 अगस्त से सभी के खातों में पैसा पहुंचना शुरू हो जायेगा। माना जा रहा है कि पेंशनर्स की एक महीने की एरियर की राशि करीब ढाई हजार रुपए होगी। वहीं फैमिली पेंशनर्स को 1500 से दो हजार रुपए हर महीने का एरियर मिलेगा। इसके कारण के मुताबिक करीब चार लाख पेंशनर्स होने की वजह से पेंशन की गणना में समय लगा है, लेकिन अब 31 दिसंबर 2015 के पहले और 1 जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की पेंशन में फर्क नहीं होगा ।

डाॅ विक्रांत भूरिया, ने पाॅलिटेकनिक काॅलेज पहुंचकर काॅलेज की अव्यवस्थाओं को लेकर जताया रोष

झाबुआ । जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ विक्रांत भूरिया पाॅलिटेकनिक परिसर में छात्रों से मिले व महाविद्यालय एवं छात्रावास परिसर का एस.डी.एम और  तहसीलदार झाबुआ के साथ निरीक्षण किया । महाविद्यालय परिसर में कई जगह अव्यवस्था देखी गई व छात्रावासों में हो रही भोजन व्यवस्था में अनियमितता पाई गई।
डाॅ भूरिया ने काॅलेज के कार्यवाहक प्राचार्य गिरीश गुप्ता एवं काॅलेज प्रबंधन को अव्यवस्थाओं के लिये आडे हाथों भी लिया । डाॅ भूरिया ने कहां छात्रों द्वारा महाविद्यालय की व्यवस्था सुधार के लिये जो मांग की जा रहीं हैं, मैं उसका समर्थन करता हॅू, पर जो लोग जाति के आधार पर प्राचार्य को हटाने की मांग कर रहे हैं, उसका मैं पूर्ण रूप से विरोध करता हॅू, और उस हर विचारधारा व संगठन का विरोध करता हॅू, जो झाबुआ अंचल व समाज को दो हिस्सों मे बाटने की कोशिश कर रहें हैं।

जिला कांग्रेस कार्यालय मे हुआ झडांवंदन

jhabua news
झाबुआ । 72 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय पर बडी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजन  और पदाधिकारीयों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथजी के संदेश का वाचन किया गया । श्री मेहता ने 72 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव एक चुनोती के रूप में हैं, ऐसी स्थिति में कांग्रेसजन एकजुट होकर निष्ठापूर्वक अपने अपने क्षेत्रों में दिये गये उत्तरदायित्वों के प्रति सजग व सर्तक रहें, क्योकि आजादी में हमारे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का बडा योगदान रहा हैं, वही देश के लिए मरमीटने वाले शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश की आजादी मेें अमर शहिदों का अविस्मर्णीय बलिदान रहा हैं और आज हम अपने इस स्वाधिनता दिवस को सार्थक करने की दिशा में सक्रिय योगदान दें । श्री मेहता, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, डाॅ विक्रांत भूरिया, एवं पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व विधायक गंगाबेन बारिया, जिला कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष शब्बीर भाई बोरा एवं पूर्व जिला कांग्रेस प्रवक्ता एवं वरिष्ट साहित्यकार व सेवा निवृत्त मांगीलालजी सोलंकी तथा वरिष्ठ आदिवासी नेता मानसिंह मेडा का गरीमामय सम्मान किया गया । सुश्री कलावति भूरिया, ने इस अवसर पर सम्मानित किये गये कांग्रेसजनों को स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस में समर्पण सदभाव व सक्रिय योगदान दिये जाने के स्वरूप पार्टी में उनका योगदान अविश्वरर्णीय हैं और इसी यादों को ताजा करने के लिये यह सम्मान दिया गया हैं । डाॅ विक्रांत भूरिया ने युवाओं से पूरी संकल्प शक्ति के साथ युवा कांग्रेस, एन.एस.यु.आई एवं कांग्रेस संगठन में रहते हुए अपने जोश एवं उत्साह को विकास बनाये रखें ।  इस अवसर पर वरिष्ट कांग्रेस नेता चंदुभाई पडियार मानसिंह मेडा, नाथुभाई जिला पंचायत सदस्य रूपसिंह डामोर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर, शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव सक्सेना जिला सेवादल संगठक राजेश भट्ट, जिला कांग्रेस पदाधिकारी विरेन्द्र मोदी, राजेन्द्र अग्निीहोत्री, विजय पोण्डे, जितेन्द्र प्रसाद अग्निीहोत्री, बलवीर सोहेल, आशिष भूरीया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता, हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, नगर पालिका अध्यक्ष मनुबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार, पार्षद मालूबेन डोडियार, उषा येवले, कांग्रेस नेत्री सायरा बानो, बेबी बारिया, बसंती डामोर, रानापुर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश डामोर, महामंत्री कनूभाई बसेर, विधानसभा प्रवक्ता,रींकू रूनवाल विजय भाबोर, पार्षद हेमेन्द्र कटारा, रशीद कुरैशी, पूर्व पार्षद अविनाश डोडियार, धूमा डामोर, विवेक येवले, वरूण मकवाना, जाकिर कुरैशी, कांग्रेस नेता, शंकरसिह भूरिया, तेरसिंह भूरिया, प्रकाश कटारिया, राजेश डामोर, मुकेश बैरागी, रवि डोडियार, गोपाल शर्मा, प्रतिक शर्मा, तोलिया भाई सरपंच, छगन डामोर, खीमा भाई, थावरिया भाई, लक्खा भाई, भारू मावी, दिवेश अमलियार, संतोष पंवार,जय मुनिया, सहित कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं मिडिया एवं गणमान्य नागरीक उपस्थित थे इस अवसर पर स्वलपाहार का आयोजन किया तथा मिठाई वितरण भी किया गया।

धुमधाम से मनायेगें चैरासीवंा सार्वजनिक गणेषोत्सव, मंडल की बैठक में पदाधिकारियों का सर्वानुमति से हुआ चयन

jhabua news
झाबुआ । नगर के 84 वर्ष पूराने श्री सार्वजनिक गणेशोत्सव राजवाडा चैक पर आगामी 13 से  23 सितम्बर तक मनाये जाने वाले 11 दिवसीय गणेशोत्सव के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी की घोषणा के साथ ही गोशोत्सव के दौरान मनाये जाने वाले सांस्कृतिक, धार्मिक, रचनात्मक, शैक्षणिक, एवं मनोरंजक कार्यक्रम के आयोजन के लिये बैठक का आयोजन पैलेस गार्डन में राजेन्द्र अग्निहौत्री की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें बडी संख्या में सदस्य गणो एवं महिलाओं ने भाग लिया । आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए इतिहासविद् डा. के के त्रिवेदी ने सार्वजनिक गणेशोत्सव के विगत 84 बरसों से अधिक समय से आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के पूर्व नगर के एक मात्र गणेशोत्सव में तत्कालीन झाबुआ के राजा साहब इसमे शामील होते रहे है, वही आजादी के बाद होने वाले आयोजनों मे ंअभी तक सांसद, विधायक, जिला कलेक्टर सहित नगर के गणमान्यजन सहभागी होते रहे है। किन्तु पिछले कुछ बरसों से  इसमे ं लोगो ं की रूचि कम होती दिखाई देने लगी हैै। उन्हो ने कहा कि गणेशमंडल द्वारा 11 दिवसीय आयोजन में नगर की युवा शक्ति एवं छात्र छा़त्राओं,साहित्यकारों आदि की सहभागिता से अच्छे मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित होते रहे है। टीवी संस्कृति के आने के बाद से लोगों का धर्म एवं आध्यात्म के प्रति रूचि नही होने के चलते कार्यक्रमों में सहभागिता कम होती नजर आने लगी है। श्री त्रिवेदी ने सुझाव दिया कि उत्सव के दौरान नगर के करीब 45 सामाजिक संगठनों को आरती के समय इस अवधि मे बारी बारी से आमंत्रित किये जाने से अच्छी संख्या में उपस्थिति हो सकती है।उन्होने स्थानीय कलाकारों एवं बच्चों को व्यक्तिगत रूप  से पुरस्कृत करने की बात कहते हुए हल्के फुल्के स्तर के कार्यक्रमों की बजाय बौद्धिक स्तर के आयोजन के बारे में विचार व्यक्त किये । स्थानीय कवियों का जिक्र करते हुए उन्होने  इनकी प्रतिभाओं का लाभ उठाने का भी आव्हान किया । उन्होने अंकलेश्वर के प्रखर वक्ता दिनेश सेवक के प्रवचन के आयोजन कराने का भी सुझाव दिया । इस अवसर पर अजय रामावत ने कबीर भजनों का आयोजन करने  के बारे में सुझाव दिया, मनीष व्यास ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी की सहभागिता पर जोर दिया, डा. विक्रांत भूरिया ने अपने स्तर से पूरा सहयोग देने का वादा किया , श्री रामवत एवं अशोक शर्माने सयुक्त रूप से अमझेरा की पारायण मंडली का आयोजन करने की घोषणा की , कीर्र्ती देवल ने कठपुतली कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में सुझाव दिया, ज्योति सोनी ने स्टेज पर महिलाओं के लिये भजन संध्या प्रतियोगिता आयोजित करने का सुझाव दिया । सौभाग्यसिंह चैहान एवं मनीष त्रिवेदी ने प्रश्नमंच में सहभागी होने वाली हर टीम को पुरस्कृत करने की बात कहीं । लता देवल , बहादुूर भाटी ने भी अपने विचार व्यक्त किये । महासचिव नानालाल कोठारी ने गत वर्ष के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुएकहा कि गत वर्ष 2 लाख 94 हजार 704 रूपये की आय हुई होकर व्यय 2 लाख 83 हजार 766 हुआ होकर 10 हजार 942 रूपये की बचत की जानकारी दी । पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने नगर के सभी लोगों की इसमे भागीदारी के बारे में बताया । नीरजसिंह राठौर ने कवि सम्मेलन आयोजन सहित सभी आयोजनों के बारे में उपस्थितजनों के सुझाव मागे तथा सभी का तनम न धन से सहयोग करने का आग्रह किया । बैठक में विराट कविसम्मेलन के आयोजन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम,धार्मिक आयोजन, बौद्धिक आयोजन की रूप रेखा को अन्तिम रूप दिया गया तथा गणेश स्थापना एवं गणेश विसर्जन के अवसर पर सपरिवार सभी सदस्यों एवं नगवासियों के शामील होने की बात की गई ।   इस अवसर पर 84 वें  गणेशोत्सव के लिये पदाधिकारियों की सर्वानुमति से घोषणा की गई तदनुसार अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहौत्री, महा सचिव नानालाल कोठारी एवं रविराज राठौर, सरंक्षक बृजेन्द्रशर्माचुन्नु भैया, सुरेशचन्द्र जैन पप्पु भैया, डा.केके त्रिवेदी, को बनाया गया । उक्त समिति अन्य समितियों का गठन करेगी सचिव, परामर्शदाता, कार्यक्रम संयोजक, कार्यकारीणी, झांकी समिति आदि के नाम नामांकित करेगी । 11 दिवसीय गणेशोत्सव 13 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित होगा । जिसमें प्रश्नमंच, अखिल भातरीय एवं स्थानीय कवि सम्मेलन, भजन प्रतियोगितास, सांस्कृतिक कार्यक्रम ,दीप यज्ञ गायत्री परिवार द्वारा , गुरूद्वारा थांदला मंडली के भजन कीर्तन, झांकियों आदि के बारे में आगामी बैठक में तिथि तय होगी । प्रचार प्रमुख राजेन्द्र सोनी एवं हर्ष भट्ट , को बनाया गया है । बैठक का संचालन नीरजसिंह राठौर ने किया तथा अन्त मे आभार प्रदर्शन रविराजसिंह राठौर ने माना 

श्रावण माह मे नागपंचमी पर किया गया भगवानका आकर्षक श्रृंगार
सत्यनारायण मंदिर में काले झुले पर झुले बाल गोपाल
झाबुआ । स्थानीय गोवर्धननाथजी की हवेली में भगवान श्री गोवर्धननाथ जी के झुला दर्शन का क्रम अनवरत जारी है । बुधवार 15 अगस्त को नाग पंचमी पर्व होने से भगवान गोवर्धननाथजी का काले वस्त्रों एवं श्रृंगार सामग्री से झुला पण्डित दिलीप आचार्य के नेतृत्व में बनाया गया । पण्डित रमेश त्रिवेदी के संगीतमय बृज गीतों एवं भजनों के साथ ही भगवान के पट खुलते ही सैकडो की संख्या में महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिये तथा मत्था टेक कर भगवान को नमन किया । पांच भजनों की प्रस्तुति तक दर्शक भगवान की छबि को एक टक निहारते रहें । वही स्वर्णकार समाज के सत्यनारायण मंदिर में भी भगवान लड्डू गोपाल का झुला श्रीमती कृष्णा सोनी के मार्गदर्शन में पण्डित प्रदीप भट्ट द्वारा तैयार किया गया । श्यामवर्ण के वस्त्रों के साथ ही कालिया नाग को बिराजित कर भगवान लड्डू गोपाल को  बडी संख्या में श्रद्धाल्रुओं ने झुला झुलाया । श्रीमती कृष्णा सोनी ने बताया कि श्रावण माह में प्रतिदिन मंदिर में भगवान का अलग अलग झुला तैयार किया जाकर उन्हे लाड पूर्वक झुलाया जारहा है ।

युवाओ ने दिखाया जोश मिला लोगो का सहयोग और चली स्वछता की क्रांति

jhabua news
पिटोल। युवाओ की पहल पर ग्राम पंचायत पिटोल पर स्वतंत्रता दिवस पर रखी स्वछता सम्बन्धी बैठक में पंच सरपंच सहित सभी ग्राम वासियों ने  मोर्निंग फालौअप, सामूहिक स्वछता अभियान , घर घर जागरूकता सन्देश पहुचाने और प्रति सप्ताह इसी प्रकार के अभियान चलने के साथ ही गुरूवार को बरसात नहीं होने से इंद्र देव को खुस करने हेतु उज्जेनी का निर्णय लिया जिसके अनुरूप 16 अगस्त गुरूवार को सुबह से ही सर्वसहमति से सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से पुरे दिन बंद रहे। जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और कुन्दनपुर चोराहे पर सामूहिक सफाई के साथ शुरू हुआ अभियान हरिजन बस्ती पर नाली निर्माण हेतु जेसीबी द्वारा खुदाई की गयी और सभी मुख्य जगहों जहा पर गंदगी फैली थी सफाई करने के साथ ही  कचरा पेटी का उपयोग करने और अपने आस पास की सफाई रखने हेतु घर घर जाकर जागरूकता सन्देश दिया।

किसानो की आय दुगना करने के रोडमैप पर कार्य कर रही है सरकार-प्रभारी मंत्री सारंग
  • थांदला एवं अगराल मे प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने सहकारी गोदाम भवन का किया लोकार्पण

jhabua news
झाबुआ । जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर आये जिले के प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने 15 अगस्त को थांदला एवं अगराल मे सहकारिता विभाग द्वारा किसानो की फसलो के भण्डारण के लिये बनाये गये गोडाउन भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे श्री सारंग ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि किसानो की आय को दुगना करने के लिये षासन द्वारा रोडमैप बनवाया गया है और उसी के आधार पर सरकार अपनी योजनाओ को मूर्त रूप दे रही है। किसानो की खेती लाभ का धंधा बन पाये इसके लिए सरकार बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध करवा रही है। किसान की फसल को यदि प्राकृतिक आपदा की वजह से कोई हानि होती है,तो उसकी भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित की गई है। किसान अपनी फसल का उचित दाम प्राप्त कर सके इसलिये भाव कम होने की स्थिति मे वह अपनी फसल का भंडारण कर पाये एवं भाव बढने पर फसल बेचकर अच्छा मुनाफा कमा पाये, इसके लिये जगह-जगह इस तरह के भंडार गृह सरकार द्वारा बनवाये जा रहे हैं। कार्यक्रम मे विधायक झाबुआ श्री षांतिलाल बिलवाल, विधायक थांदला श्री कलसिंह भाबर, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, षासकीय सेवक, जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ने महिलाओ को दिलाई धुएं से मुक्ति-प्रभारी मंत्री सारंग
हत्यादेली मे प्रभारी मंत्री श्री सांरग ने उज्जवला योजना के हितग्राहियो को गैस कनेक्षन वितरित किये
jhabua news
झाबुआ । जिले के भ्रमण के दौरान 15 अगस्त को मेघनगर के ग्राम हत्यादेली मे पहुंचकर प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने उज्जवला योजना के हितग्राहियो को गैस कनेक्षन का वितरण किया एवं हितग्राहियो को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा गाॅव की गरीब महिलाओं को धुएं से एवं धुएं से होने वाली घुटन से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ने महिलाओ को धुएं से मुक्ति दिला दी है। उज्जवला योजना का लाभ हर गरीब परिवार की गरीब महिलाओं को मिलने लगा है और इस योजना ने महिलाओं को धुएं एवं धुएं से होने वाले कालेपन व घुटन से आजादी दिला दी है। इसके पहले परिवार आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होने के कारण गैस कनेक्शन की राशि जमा करके गैस चूल्हे पर खाना बनाने का सपना महिलाओ के लिये सपना ही रहता था। गैस कनेक्शन मिलने के पहले महिलाएं खाना बनाने के लिए घरेलू चूल्हे पर लकडी व गोबर के कण्डे का उपयोग करके खाना बनाती थी, इससे धुंआ निकलने की वजह से आंखो में जलन आॅसू आना एवं अन्य आॅंखो से संबंधी समस्या होती थी और कभी कभी घर मे अधिक मेहमान आने पर दिन भर खाना बनाने मे ही गुजर जाता था। अब महिलाये आसानी से जल्दी जल्दी खाना बना पाती है। पहले किसी सरकार ने हमारी माता बहनो के बारे मे इतना नही किया, जो वर्तमान सरकार ने किया।  इस अवसर पर ग्राम हत्यादेली मे प्रभारी मंत्री ने जनभागीदारी से बनने वाली 90 लाख से अधिक लागत की नल जल योजना का षुभारंभ भी किया। इस अवसर पर विधायक झाबुआ श्री षांतिलाल बिलवाल, विधायक थांदला श्री कलसिंह भाबर, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, षासकीय सेवक, जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

“मिल-बाँचे मध्यप्रदेष“ कार्यक्रम 17 अगस्त को जिले के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलो मे 4218 वाॅलेंटियर पहुंचेंगे, कलेक्टर मिण्डल के स्कूल मे करेंगे संवाद
     
झाबुआ । मध्यप्रदेष के समस्त षासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयो मे दिनांक 17 अगस्त 2018 को “मिल बांचे मध्यप्रदेष“ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य बच्चो मे भाषा की समझ के कौषल को विकसित करना, षैक्षणिक गुणवत्ता एवं समुदाय की सहभागिता बढाना है। साथ ही पाठ्यपुस्तक के अतिरिक्त अन्य रुचिकर पुस्तको को पढने के प्रति रूचि विकसित करना है।  झाबुआ जिले के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलो मे 4218 वाॅलिन्टियर उपस्थित होकर बच्चो के साथ संवाद करेंगे। एम.एड., बी.एड. एवं डी.एल.एड. के छात्राध्यापक भी विद्यालयो मे बच्चो के साथ संवाद करेंगे। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना 17 अगस्त को ग्राम मिण्डल के स्कूल मे पहुंचकर बच्चो के साथ संवाद करेंगे।

महिलाओं के लिये गठित की जायेंगी सखी, संगिनी और शक्ति समितियाँ

झाबुआ । प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तर पर सखी समिति, विकासखण्ड स्तर पर संगिनी समिति और ग्राम स्तर पर शक्ति समिति गठित की जायेगी। समितियों के माध्यम से महिलाओं की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा। जिला एवं ब्लॉक स्तर की समितियों में एक-एक और ग्राम पंचायत स्तर की समितियों मे 5-5 महिलाएँ सदस्य होंगी। समितियां प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगी तथा महिलाओं के विकास, पुनर्वास तथा विभिन्न समस्याओं के निराकरण की दिशा में सक्रियता से काम करेंगी। समितियाँ अपने-अपने कार्यक्षेत्र में शक्ति परामर्श शिविर का आयोजन कर महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास के लिये राज्य सरकार द्वारा संचालित संबल योजना, आजीविका मिशन और लाडली लक्ष्मी जैसी योजनाओं की जानकारी देगीं। समितियों की महिलाएं स्थानीय कन्या शालाओं और कन्या महाविद्यालयों में जाकर बच्चियों को गुड टच, बैड टच तथा महिलाओ से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दें।

खरीफ फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ लेने हेतु पंजीयन प्रारंभ
पंजीयन की अंतिम तिथि 11 सितंबर नियत
झाबुआ । जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम. के. त्यागी ने बताया कि झाबुआ जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ लेने हेतु (मोटा अनाज) धान, ज्वार, मक्का, सोयाबीन, अरहर, उड़द, कपास, मूंग एवं मूंगफली का पंजीयन दिनांक 10.8.2018 से प्रारंभ कर दिया गया है । झाबुआ जिले में इस कार्य हेतु 21 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। पंजीयन हेतु कृषक को मोबाईल नम्बर, आधारकार्ड, समग्र आई.डी. एवं भूमि की ऋण-पूस्तिका की छायाप्रति साथ में पंजीयन केन्द्र पर ले जाना आवश्यक है, एक मोबाईल नम्बर पर कृषक की (जिला एवं जिले के बाहर की) सम्पूर्ण भूमि का पंजीयन एक ही बार मंे होगा। एक बार पंजीयन होने के पश्चात पुनः पंजीयन नही होगा । सभी कृषको से अनुरोध है कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेवे एवं पंजीयन केन्द्रो पर जाकर पंजीयन कराया जाये । षासन द्वारा पंजीयन की अंतिम तिथि 11 सितंबर नियत की गई है।

जिले में इन 21 केन्द्रो पर हो रहा पंजीयन
जिले के 21 पंजीयन केन्द्रो पर किसानो के पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौेगांवा,  सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो के पंजीयन संबंधी कार्य किया जा रहा है।

विकास का प्रचार-प्रसार करने के लिये रथ रवाना

jhabua news
झाबुआ । जनसम्पर्क विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित प्रचार-प्रसार रथ तैयार कराए गए है। प्रत्येक रथ में 4/6 की एलईडी साउण्ड सिस्टम सहित लगाई गई है जिसमें पेन ड्राइव के माध्यम से शासकीय योजनाआंे, कार्यक्रमों और मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन और योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों के जीवन में आए परिवर्तन का प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रचार रथ जिले के सभी विकासखण्डों के विभिन्न गांवो मे पहंुचकर 15 सितम्बर तक भ्रमण करंेगे। प्रत्येक रथ हर दिन तीस किलोमीटर की दूरी तय करेगा। प्रत्येक गांव में आधे-आधे घंटे की डाक्यूमेन्ट्री फिल्मो का प्रदर्शन एलईडी के माध्यम से किया जाएगा। जिले के विकास रथों की मानिटरिंग के लिए जीपीएस सिस्टम वाहन में लगाया गया हैं। ग्रामीणजनों से भी ततसंबंध में आग्रह किया गया है कि यदि उनके गांव में विकास रथ के द्वारा प्रचार-प्रसार करने मंें किसी भी प्रकार की जल्दबाजी की जाती है तो अविलम्ब संबंधित जनपद सीईओ अथवा एसडीएम को सूचित करें। 

सकल व्यापारी संघ ने निकाली प्रभात फैरी, शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा चैक पर किया ध्वजाहरोहण

jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 7.45 बजे राजवाड़ा चैक से प्रभात फैरी निकाली गई। जिसमें आगे बोहरा समाज द्वारा स्काउट बैंड की प्रस्तुति दी। इसके पीछे व्यापारीजन चले। प्रभात फैरी के पुनः राजवाड़़ा चैक पहुुंचने पर यहां व्यापारी संघ के वरिष्ठजनों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। प्रभात फैरी में आगे प्रस्तुत बोहरा समाज के स्काउट बैंड से पूरा शहर देषभक्ति धुनों से गूंजायमान हुआ। इसके पीछे व्यापारी एक जैसी वेषभूषा कुर्ता-पजामा में अपने हाथों में ध्वज लेकर भारत माता एवं वंदे मातरम् के जयघोष लगाते हुए चले। यह रैली शहर के राधाकृष्ण मार्ग, रूनवाल बाजार, थांदला गेट, मेन बाजार, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, नेहरू मार्ग होते हुए राजवाड़ा चैक पहुंचने पर यहां कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

वरिष्ठ व्यापारियों में फहराया ध्वज
राजवाड़ा चैक पर वरिष्ठ व्यापारियों में नुरूद्दीनभाई बोहरा, मनोहरलाल भंडारी, संघ के कानूनी सलाहकार रमेष डोषी, निर्मल अग्रवाल, विकास शाह, हरिषभाई शाह लाला ‘आम्रपाली’ आदि द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान की प्रस्तुति व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी निखिल भंडारी ने दी। युवा गायक नीतिन यादव द्वारा भारत माता का सुंदर गीत प्रस्तुत कर उपस्थित व्यापारियों को रोमांचित किया। पश्चात् बोहरा समाज की स्काउट टीम द्वारा निरतंर निःस्वार्थ सेवाएं देने पर अतिथियों ने सम्मान किया। इस अवसर पर मनोहरलाल भंडारी की ओर से स्काउट टीम को नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान 15 अगस्त पर इस वर्ष स्वल्पाहार के लाभार्थी चेतन पालेरचा का सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव कमलेष पटेल, सह-पंकज जैन मोगरा, कोषाध्यक्ष राजेष शाह ने शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में व्यापारी संघ द्वारा निरंतर स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाए जाने पर इस कार्य की प्रसंषा की। बाद पैलेस गार्डन पर स्वलापाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन नितेष कोठारी ने किया।

’मेघनगर स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बिसप हाउस में रक्तदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित’
’मानवता की है पुकार रक्तदान करो हर बार--------बिसप स्वामी बसील भूरिया’
jhabua news
मेघनगर । मेघनगर के बिशप हाउस में जीवन ज्योति हॉस्पिटल के तत्वधान में रक्त दान दाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।उक्त समारोह में सर्वप्रथम देशभक्ति से ओतप्रोत प्रार्थना सुनीता एंड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का तिरंगा झंडा बैच लगाकर फादर सिल्वेस्टर एवं फादर थॉमस पी ए ने उपस्थित अतिथि सीएमएचओ श्री चैहान ,बिसप स्वामी बशील भूरिया ,जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला प्रेम सिंह भाभर ,भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आरती भानपुरिया, डॉ चैहान ,सुश्री डॉ अपराजिता रोटरी क्लब के संरक्षक श्री भरत मिस्त्री, भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश संयोजक श्री सलीम शेरानी एवं रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेश प्रजापत का स्वागत वंदन बैच लगाकर एवं पुष्पमाला से किया। स्वागत की बेला के पश्चात थांदला फोरलेट इंग्लिश एकेडमी के बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति प्रस्तुति दी। जिससे उपस्थित अतिथि एवं रक्त दान दाताओं का मन मोह लिया। रक्तदान दाताओं में थांदला का 24×7 ग्रुप थांदला,ट्रायबल सोसाइटी ग्रुप थांदला, मेघनगर एवं थांदला के पत्रकार साथी एवं मेघ नगर के समाजसेवी नीरज श्रीवास्तव एंड ग्रुप के साथ युवा साथी जिन्होंने भी एक बार से लागकर  70 से अधिक बार ब्लड डोनेट किया है उन समस्त रक्त दान दाताओं का सम्मान जीवन ज्योति हॉस्पिटल संस्थान की ओर से उत्साह वर्धन बढ़ाने हेतु शानदार  पेन देकर किया गया। इसी कार्यक्रम में देशभक्ति गीत संगीत के तराने जीवन ज्योति के सुखराम एवं सुनीता खराड़ी की टीम द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई ।इस अवसर पर सीएमएचओ श्री चैहान ने जीवन ज्योति में सीजर संबंधित निशुल्क ऑपरेशन की भी व्यवस्था की सौगात दी एवं सोनोग्राफी संबंधित कई सुविधा देने की बात कही बिशप स्वामी बशील भूरिया ने अपने उद्बोधन में रोटरी क्लब के सहयोग से प्लास्टिक सर्जरी शिविर पूर्व की तरह इस वर्ष भी आयोजित होने की बात कही एवं और भी कई निशुल्क सुविधाएं और आयोजित करने की बात अपने उद्बोधन में बताई। मंच का संचालन निलेश भानपुरिया ने किया एवं आभार श्री फादर थॉमस पी ए ने माना!

विश्व शाँति रथ का झाबुआ मे हुआ आगमन...., नगर के सभी समाजों ने भव्य स्वागत किया

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ की धर्म धरा पर पूज्य राष्ट्रसन्त  यतीवर्य डा.वसंतविजयजी की प्रेरणा से कृष्णगिरी पाश्र्व तीर्थ से प्रारंभ विश्वशाँति रथ यात्रा का झाबुआ नगर मे भव्य प्रवेश हुआ । इस रथ यात्रा मे 51 इंच की सिद्ध पाश्र्वनाथ की प्रतिमा विराजित थी साथ मे 1000 से ज्यादा साधु साध्वी भगवंत द्वारा मँत्रित कलश भी था । रथ यात्रा श्री ऋषभदेव बावन जिनालय से प्रारम्भ हुई । रथ यात्रा के साथ कलश लेकर सुभाष कोठारी परिवार रथ मे विराजित थे । आगे महिलाये कलश लेकर चल रही थी । सम्पूर्ण नगर मंे जगह जगह विभिन समाज ने पुष्प से स्वागत किया । यात्रा पुनः जिनालय पहुँची । पौेषध हाल मे धर्म सभा का आयोजन किया गया । गुरुवंद्न के पश्चात मंगलाचरण पूज्य साध्वीजी पुनितप्रज्ञा श्रीजी ने श्रवण करवाया । इसके पश्चात श्रीमती आशा कटारिया और किरण मेहता ने पाश्र्वनाथ प्रभु का जयकारा के साथ स्तवन प्रस्तुत किया । श्रीसंघ की और से स्वागत भाषण डा प्रदीप संघवी ने दिया । रथयात्रा को झाबुआ के प्रभारी मनोज मेहता व  हर्ष मेहता ने रथ यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर पूज्य साध्वीजी प्रमोदयशा श्रीजी  ने कहा की आज का दिन श्रेष्ठ दिन हेै क्योकि रथ यात्रा के साथ पूज्य भगवान नेमीनाथजी का आज जन्म कल्याणक दिवस भी हेै । परमात्मा भी विश्वशाँति चाहते हेै । हम दूसरो के लिये यदि शाँति चाहेंगे तो हमारे जीवन मे स्वतः ही शाँति आयेगी । प्रभु पाश्र्वनाथजी की  और कलश की आरती का लाभ सुभाष कोठारी परिवार ने लिया । कार्यक्रम का संचालन श्रीसंघ अध्यक्ष सँजय मेहता औैर आभार प्रदीप कटारिया ने माना । यह जानकारी डा प्रदीप संघवी ने दी । इस अवसर पर श्री संघ और चातुर्मास समिति के पदाधिकरी और बड़ी सँख्या मे समाज जन उपस्थित थे ।

कम्प्यूटर आॅपरेटर महा संघ का हुआ गठन

झाबुआ । सरकार की योजनाओं को मूर्त रूप देने वाले कम्प्यूटर आॅपरेटर कम मानदेय पर सारे काम अवकाश के दिनों में कर रहे है, हर योजना को सफल कर सही समय सीमा में काम कर अधिकारियों को दण्ड से बचाते आ रहे है। आॅपरेटरों की विभाग और सरकारी अमले द्वारा बगैर किसी नियुक्ति पत्र के कलेक्टर दर पर काम लेकर अवकाश तक नहीं दिया जा रहा है। इन सारी परेशानियों को लेकर एकजुट होते हुए झाबुआ के कम्प्यूटर आॅपरेटरों ने जिला कार्यकारिणी गठित कर अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की तैयारी की है। सरकार की ई-गवर्नेस की धारणा में सभी अधिकारियों को कम्प्यूटर चलाने का प्रशिक्षण तो दिया गया, पर अभी तक अधिकांश अधिकारी आॅपरेटरों पर ही निर्भर है। सारा काम आॅपरेटर कर रहे है और अधिकारी निर्देश दे रहे है। सरकारी योजनाओं को आॅनलाईन करने व समय सीमा में किये जाने वाले कार्य को पूर्ण करने में अवकाश के दिनों में भी लग कर पूरा करने वाले आॅपरेटर उपेक्षा व शोषण का शिकार हो रहे है। आॅपरेटरों ने कई बार अपनी मांगे सामने रखी, किन्तु संबंधित विभाग सुनने के बजाय सीधे बाहर का रास्ता दिखा देते है। आॅपरेटरों को मजदुरों की तरह कुशल व अर्द्धकुशल की श्रेणी में बांटकर मानदेय दिया जा रहा है। नियुक्ति तो कर दी जाती है, किन्तु किसी को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया। पूर्व में कलेक्टर से अनुशंसा लेकर सभी जगह आॅपरेटर रख लिये गये है, बाद में उस पर सवाल उठाते हुये उन्हे बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी की गई। वेतन के लिये उन्हें दो - दो माह इंतजार करना पड़ता है, यही नहीं इन आपरेटरों को अवकाश की पात्रता देना तो दूर अवकाश के दिनांे में विभागीय कार्य करने में जुटा दिया जाता है। अवकाश के दिनों की गणना मानदेय के समय करने के बजाय उनकी उपस्थिति को कार्यालयीन दिवस के हिसाब से ही गिना जाता है। इस सभी परेशानियों को लेकर आॅपरेटर अब संगठित होकर अपनी मांगे सरकार तक पहुंचाने की तैयारी कर रहे है। जिले में कार्यरत समस्त कम्प्यूटर आॅपरेटर दिनांक 15/08/2018 को बाबा अम्बेडकर पार्क झाबुआ में एकत्र हुये और अपनी समस्याए सामने रखी, अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिये जिला स्तरीय समिति का गठन भी किया गया। जिला स्तरीय कम्प्यूटर आॅपरेटर संघ में झाबुआ के जयराज सिंह चैहान अध्यक्ष, जोगसिंह मेड़ा उपाध्यक्ष, अभिषेक बारिया सचिव, विश्व विजय सिंह- राठोर सह सचिव, वालचन्द चैहान कोषाध्यक्ष, विनोद पांचाल महामंत्री, दिनेश हटिला मिडिया प्रभारी एवं गोविन्दा भाबर सह मिडिया प्रभारी बनाये गये है। बैठक का संचालन आनन्द सिंगारे ने किया व आभार व्यक्त महेश चैहान ने माना।

कोई टिप्पणी नहीं: