झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 अगस्त 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 अगस्त

कांग्रेस भाजपा की बढती जन साख को देखते हुए खिसीयाने लगी है- प्रभात झा
प्रेस वार्ता में जन आषीर्वाद यात्रा को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दी जानकारी
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सांसद एवं ंजन आशीर्वाद यात्रा के  प्रदेश प्रभारी प्रभात झा ने शनिवार को संर्कीट हाउस में पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की 27 अगस्त को झाबुआ एवं थांदला विधानसभा में आरही जन आशीर्वाद यात्रा के बारे में विस्तार से बताते हुए धार जिले के मनावर गंधवानी, कुक्षी, बाग में ऐतिहासिक सफलता की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पिछली बार 2008 एवं 2013 में जिले में जो जन आशीर्वाद यात्रा ने ऐतिहासिक स्थान बनाया था आलीराजपुर एवं झाबुआ जिले में शिवराजसिंह चैहान को जो अपार समर्थन एवं आशीर्वाद मिला था उसके अनुभव के आधार पर 2018 की जन आशीर्वाद यात्रा भी इतिहास बनायेगी । श्री झा ने कहा कि जनता के हजारो हाथ  शिवराज को आशीर्वाद देने के लिये उठेगें । शिवराज जी आज बच्चो के मामा के साथ ही जनजन के मामा भी कहाने लगे है । यह रिश्ता आत्मीय होकर लोगों का उनकी सरकार को आशीर्वाद है ।श्री झा ने कहा कि 67 साल के कमलनाथ तीन बार मे तीन बयान देते है कभी शिवराज जी को नालायक कहते है, कभी मध्यप्रदेश को बलात्कारी प्रदेश बताते है और तीसरी बार तो यही कहते है कि काहे का आशीर्वाद  जनता को आशीर्वाद देना हो तो हमारे पास आये । उन्होने कह ा कि जब राजनेता घमंड करता है तो जनता उसे सबक सीखाती है । उसे नकार देती है । जनता ही जनार्दन अर्थात ईश्वर का रूप् होती है । दुर्भाग्य से कमलनाथ दिन्दवाडा से कभी बाहर ही नही गये है । उनके ही क्षेत्र में भाजपा ने 4 विधानसभा सीटों पर विजय हांसील की वही  गुना मे सिंधिया के गढ में भी भाजपा ने तीन सीटो ं पर कब्जा किया है । कांग्रेस भाजपा की बढती जन साख को देखते हुए खिसीयाने लगी है। इनके हाय तौबा मची हुई है ।  शिवराज जी को जनता का भरपुर आशीर्वाद है और विधानसभा चुनाव मे यह लडाई जनता वर्सेस कांग्रेस की होने वाली है। श्री झा ने बताया कि प्रदेश में 28 लाख लाडली लक्ष्मी के लिये 34 हजार करोड रूपये का प्रृथक से शिवराजसिंह सरकार ने प्रावधान किया हुआ है । झाबुआ में आशीर्वाद यात्रा को लेकर व्यापक प्रबंध पार्टी स्तर से किये गये है । रक्षा बंधन के पर्व पर बहिने भी शिवराज को इस यात्रा में अपने आशीष की राखी बांधेगी । श्री झा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई मृद्दा ही नही है । अटलजी की अस्थियों को मुद्दा बनाया जारहा है । क्या नेहरूजी एवं स्वर्गीय नेहरूजी की अस्थियों का विसर्जन नही हुआ है । अटलजी हमारे आस्था के प्रतिक रहे है उनके अस्थि विसर्जन पर प्रतिबंध नही लगाया जासकता है ।  मध्यप्रदेश सरकार के कर्जे के बढने के सवाल पर उनका कहना था कि प्रदेश मे कोई ओव्हर ड्राफ्ट नही है तथा 3 प्रतिशत भारत सरकार से ऋण मिलता है । उन्होने सरकार के खजाने के खाली होने  के सवाल को नकार दिया । और कहा कि इस पैसो से जनता की ही सेवा की जारही है । श्री झा ने कांग्रेस द्वारा अभी तक चेहरा नही दे पाने पर भी तंज कसा औ र कहा कि गरीब के दि लमे कमल का चित्र बनता है । शिवराज दिनरात मेहनत कर रहे है । राहूल गांधी को आडे हाथ लेते ह ुए श्री झा ने कहा कि  वे भारत मे बोलने लायक नही रहे तो विदेशो में जाकर अनर्गल झुठे भाषण दे रहे है औ र भारत को गाली देते है यह किसी भी राष्ट्रभक्त के लिये  ठीक है क्या ? राहूल स्वयं को बेरोजगार मानते है ।  उन्हे भारत का सम्मान बढाना चाहिये न कि विदेशो में जाकर  अपने देश के बारे मे उलुल जुलुल झुठ कहना चाहिये ।उन्होने आप पार्टी पर कहा कि यह पार्टी रसातल को जारही है  कि कहीं अरविन्द केजरीवाल यह नही कह दे कि मुझे अब राजनीति मे नही रहना है । कांग्रेस पार्टी के पास अभी तक कोई चेहरा ही नही है । प्रेस वार्ता के समय जिला भाजप अध्यक्ष मनोहर सेठिया, विधायक निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल, बृजेन्द्रशर्मा चुन्नु भैया, प्रवीण सुराणा, आदि उपस्थित थे ।

2018 मे भाजपा चैथीबार प्रचंड बहुमत से बनायेगी सरकार- प्रभात झा
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने जिले के पदाधिकारियों की बैठक मे जन आषीर्वाद यात्रा को सफल बनाने का किया आव्हान
jhabua news
झाबुआ । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की जन आशीर्वाद यात्रा झाबुआ एवं थांदला विधानसभा क्षेत्र में 27 अगस्त को रक्षाबंधन के ठीक दूसरे दिन आरही है। और आप सभी विशेष कर बहिनों को जनजन की आस्था एवं विश्वास के प्रतिक, प्रदेश को विकासोन्मुखी बनाने वाले मुख्यमंत्री जी को हजारों की संख्या में उपस्थित होकर  स्वागत करना है तथा अपने भाई को रक्षा बंधन के पर्व पर उन्हे आशीर्वाद देकर  उनकी जन आशीर्वाद यात्रा को  ऐतिहासिक रूप  से सफल बनाने के लिये एकत्रित होना है । इस जन आशीर्वाद यात्रा में बच्चे, बुढे, युवा, बहिनों की अधिक से अधिक सहभागिता हो तथा हितगा्रही को अधिक से अधिक इसमे सहभागी होने के लिये वातावरण बनाना है ।मुख्यमंत्री का झाबुआ की परंपरा के अनुसार ऐतिहासिक स्वागत हो  इसमें कोई कमी नही रहे, शहर को दुल्हल की तरह सजाया जावे, जगह जगह स्वागत मंच बना कर हितगा्रहियों द्वारा उनका स्वागत हो , नगर में दीपावली की तरह  रोशनाई हो  ऐसी प्रबंध होने से निश्चित ही हम शिवराजजजी को अपने अन्तर्मन से आशीर्वाद दे सकेगें । जिले की मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर जो तैेयारी जल रही है वह निश्चित ही अनुकरणीय है । पिछली बार की जन आशीर्वाद यात्रा से बढ कर इस बार उनकी यात्रा सफलता के झण्डे गाडे इसके लिये कोई कमी नही आने दी जावे । उक्त उदबोधन भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सांसद एवं जन आशीर्वाद यात्रा के प्रभारी प्रभात झा ने सर्कीट हाउस परिसर में भाजपा केजिला, मंडल , पदाधिकारियों एवं विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक में शनिवार को व्यक्त किये । भाजपा की इस महत्वपूर्ण बैठक में  जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया विधायक शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, बृजेन्द्र शर्मा चुन्नु भैया, प्रवीण सुराणा, प्रफुल्ल गादिया, पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, श्यामाभाई ताहेड, कमलेश दांतला, पूर्व नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया,बबलु सकलेचा, अजय पोरवाल, भूपेश सिंगोड, कल्याणसिंह ,श्रीमती संगीता सोनी, विश्वास सोनी, ओपी राय, सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारीगण उपस्थित थे । श्री झा का इस अवसर पर आत्मीय स्वागत किया गया । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा च्रुनाव के पहले का अन्तिम प्रचार है । प्रदेश के 72 विधानसभा क्षेत्रों में शिवराजजी की आशीर्वाद यात्रा पूरी हो  चुकी है । लोगों का उत्साह एवं मुख्यमंत्री के प्रति अगाध स्नेह  के चलते लोगों ने बरसते पानी में भी देर रात्री तक इन्तजार करके मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाया है  । श्री झा ने धार जिले के मनावर, कुक्षी आदि मे सफल यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यह भाजपा का पार्टी कार्यक्रम है 2008, 2013 के बाद केन्द्र एवं प्रदेश में हमारी ही पार्टी की सरकार होने के साथ ही देश के 19 राज्यों में भाजपा की सरकार है । उन्होने कहा कि प्रदेश मे 15 सालों से विकास एवंज न हितैशी कार्यो के चलते भाजपा की सरकार शिवराज जी के नेतृत्व में चल रही है । कांग्रेस कहती थी कि भाजपा सरकार नही चला पायेगी किन्तु मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया है कि भाजपा जन आशीर्वाद मिलने के कारण सतत सरकारे बनाती रहेगी ।उन्हो ने, उज्जेन में महाकांल के दरबार से श्रुरू हुई यात्रा की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश को उन्नति पर अग्रसर करने वाली सिर्फ भाजपा ही है जिससे हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आई है । श्री झा ने कहा कि झाबुआ जिले में जन आशीर्वाद यात्रा का माह ौल अनुकल बन गया है  और विश्वास से कह सकते है कि आगामी चुनाव में भी भाजपा प्रदेश में रेकार्ड बहुमत से सरकार बनाने जारही है । उन्होने कार्यकर्ताओं को नसिहत देते हुए आपसी सामंजस्य बना कर एक जूट होकर पार्टी के लिये काम करने का आव्हान किया ।श्री झा ने दावे के साथ कहा कि 2018 में भाजपा की सरकार ुिर से बनने जारही है और आगामी 25 साल तक हम जीतेंगें । उन्होने कमलनाथ, ज्योर्तिआदित्य सिंधिया पर भी तंज कसते हुए कहा कि ये लोग जनता से आशीर्वाद देने के लिये अपने पास बुलाने वाले  नेता है । जबकि शिवराज स्वयं जनता के बीच जाकर भरपुर आशीर्वाद प्राप्त करते है  ।कांग्रेस को किसान विरोधी बताते हुए झा ने भाजपा सरकार द्वारा करोडो की रकम किसानों के खातों में जमा होने का जिक्र भी किया ।पेटलावद विधानसभा में जनआशीर्वाद यात्रा सैलाना विधानसभा के साथ जल्द ही निकाली जावेगी । राखी के त्यौहारों पर बहिनों के कार्यक्रम आयोजित करने उल्लेख करते हुए प्रभात झा ने सभी से यात्रा का सफल बनाने के लिये आव्हान किया । इस अवसर पर स्वागत भाषण देते हुए जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जन आशीर्वाद यात्रा जिले में ऐतिहासिक रूप  से र्सफल होगी तथा चुनावों में कांग्रेस मुक्त जिला करने के लिये सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जुट गये है । जनता का भरपुर आशीर्वाद हमे मिल रहा है। आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाये  पूरी करली गई है  तथा नगर को सजाने मे कोई कमी नही रहेगी । गा्रमीण अंचलों से हजारो की संख्या में बनवासी आदिवासी भी शामील होकर शिवराज मामा को आशीर्वाद देगें । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने के लिये किये गये प्रयासों एवं तैयारियो की जानकारी दी । विधायक निर्मला भूरिया ने भी शिवराजसिंह चैहान की बच्चे से बुढे तक तथा जन्म से मृत्यु तक की योजनाओं का जिक्र करते हुए हितगा्रहियों के हजारों की संख्या में एकत्रित होने का भरोसा दिलाया । कार्यक्रम का संचाल प्रफुल्ल गादिया ने किया तथा आभार  श्यामा ताहेड ने व्यक्त किया ।

जिला जेल में 280 बंदियों, विकलांग केंद्र में 46 दिव्यांग बच्चों एवं पुलिस लाईन में 45 पुलिस कर्मियों को बांधे गए रक्षासूत्र
श्री प्रजापिता ब्रहा्रकुमारिज ईष्वरीय विष्वविद्यालय द्वारा रक्षाबंधन पर्व मनाया गया
jhabua news
झाबुआ। शहर के समीपस्थ ग्राम गोपालपुरा में स्थित श्री प्रजापिता ब्रहाकुमारिज ईष्वरीय विष्वविद्यालय संस्था द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जिला जेल में कार्यक्रम कर 280 बंदियों को, जिला विकलांग एवं पुर्नवास केंद्र में 46 दिव्यांग बच्चों के साथ डीआरपी लाईन स्थित पुलिस विभाग पहुंचकर यहां 45 पुलिस कर्मचारियों को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें पर्व की महत्वता के बारे में जानकारी ब्रह्राकुमारिज संस्था की बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी द्वारा दी गई। श्री प्रजापिता ब्रह्राकुमारिज ईष्वरीय विष्वविद्यालय संस्था द्वारा सर्वप्रथम जिला जेल पहुंचकर यहां रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। इस दौरान बीके ज्योति दीदी ने बताया कि रक्षाबंधन का पर्व जहां आपस में प्रेम और भाईचारे को बढ़ाता है वहीं इस पर्व से हमे यह सीख भी मिलती है, इस दिन हम अपनी बहन की रक्षा का संकल्प ले। आप कैदी भाईयों को रक्षाबंधन पर आपकी बहने आकर राखी बांधती है और बदले में उनकी आपसे अपेक्षा यह रहती है, जिस गलती या अपराध के कारण आप यहां कठोर कारावास मं आए है, अब उस भूल को सुधारकर यहां से छूटने के बाद एक अच्छे व्यक्ति की तरह अपना जीवन यापन करे। बाद यहां करीब 280 बंदियों को ब्रहा्रकुमारिज बहनों द्वारा तिलक लगाकर, आरती कर ज्योति दीदी ने रक्षा सूत्र बांधा एवं मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया। कार्यक्रम में विषेष रूप से जिला जेल के अधीक्षक आरके विष्वकर्मा उपस्थित थे।

दिव्यांग बच्चों को बांधे रक्षा सूत्र
इसके पश्चात् संस्था द्वारा जिला विकलांग एवं पुर्नवास केंद्र रंगपुरा पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां दिव्यांग बच्चों को तिलक लगाकर, आरती कर रक्षा सूत्र बांधे गए। इस दौरान 46 बच्चों को रक्षा सूत्र बांधकर बीके ज्योति दीदी ने रक्षाबंधन का ईष्वरीय महत्व बताते हुए कहा कि आज हम स्वतंत्र होने के बावजूद भी अनेकों विकारों के बंधन में बंधे हुए है, इससे मुक्त होकर ईष्वर के बंधन में बंधना ही रक्षाबंधन कहलाता है। यहां कार्यक्रम के अंत में आभार विकलांग केंद्र के संचालक शैलेन्द्रसिंह राठौर ने माना।

देष की रक्षा में आप भाईयों का महत्वपूर्ण योगदान
शहर के डीआरपी लाईन स्थित पुलिस विभाग में संस्था द्वारा आयोजन कर यहां करीब 45 पुलिसकर्मियों को देश की रक्षा का सूत्र बांधते हुए बीके जयंती दीदी ने बताया कि आप भाईयों का देश की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। आपके कारण ही देश में अपराधों के नियंत्रण के साथ ही परिवार और समाज अपने आपको सुरक्षित महसूस करता है। आपने सभी पुलिसकर्मियों को संकल्प स्वरूप कहा कि आप इसी तरह से निरंतर देश की हिफाजत करते रहे। यहां उक्त कार्यक्रम पुलिस विभाग के रक्षित निरीक्षक चेतनसिंह बघेल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सभी आयोजनों में ब्रह्राकुमारिज संस्था से जुड़े रमेशभाई, योगेन्द्रभाई, रमिला बहन, वंदना, रानू आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

बाजारू चीजों से घर सजाया जा सकता है, बसाया नहीं -ः श्री सेवक
  • हम षिक्षा में आगे बढ़ रहे और संस्कारों मे हो रहें पीछे -ः श्री भंडारी
  • पीजी काॅलेज में व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम अंतर्गत व्याख्यान माला का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। बाजारू चीजों से घर सजाया जा सकता है, बसाया नहीं जा सकता, इसलिए हमे बाजारू चका-चैंध से दूर होकर एक आत्ध्यामिक चिंतन की ओर बढ़ना होगा, जिससे हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं संस्कार प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में समाहित हो सके तथा हमारा देष पुनः प्राचीन वैभव को प्राप्त कर सके। उक्त उद्गार राष्ट्रीय चितंक, साहित्य सृजक एवं प्रख्यात कार्पोरेट मेनेजमेंट दिनेष सेवक ने शनिवार को दोपहर शासकीय शहीद चन्द्रषेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थी एवं व्द्यक्तित्व विकास पर आयोजित व्याख्याम माला में व्यक्त किए। आपने ओजस्वी एवं सारगर्भित उद्बोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि आज के इस भौतिक युग एवं दिखावे के माहौल में हम अपनी प्राचीन संस्कृति, सभ्यता तथा परंपराओं को भूल रहे है, जो हमारी मूल विरासत है। बार-बार कपड़े बदलने या अपनी आर्थिक संपन्नता प्रदर्षित करने से व्यक्ति महान नहीं बनता है, बजाय जब व्यक्ति चरित्रवान होता है, तभी उसकी सर्वत्र उसे सम्मान एवं गौरव प्राप्त होता है।

चारित्रिक गुणों से भरपूर व्यक्ति पूरे संसार में पूजनीय
उपस्थित छात्राओं को इंगित करते हुए श्री सेवक ने कहा कि जो बालिका आंखे झुकाकर चलती है, उसके अभिभावकों का सिर गर्व से सदैव ऊंचा रहता है, इसलिए हमे हमारे व्यक्तित्व विकास के लिए षिक्षा के साथ चारीत्रिक गुणों का विकास करना भी अत्यंत आवष्यक है। आपने आगे बताया कि धनवान व्यक्ति अपने गांव में और राजा अपने देष में पूजा जाता है, परन्तु चारीत्रिक गुणों से भरपूर बुद्धिजीवी पूरे संसार में पूजनीय होता है, जैसे स्वामी विवेकानंदजी, महात्मा गांधीजी, डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्रीजी एवं डाॅ. हेडगेवार, जो अपने चारित्रिक बल के कारण आज भी पूरे विष्व में पूजनीय है।

बोलने की अपेक्षा करने में विष्वास रखे
जीवन के व्यवहारिक पक्ष का उदाहरण देते हुए कहा कि हम जो बोलते है, उसका लोग केवल 20 प्रतिषत पालन करते है, परन्तु हम जो करते है, उसे देखकर 80 प्रतिषत लोग अनुसरण करते हे, इसलिए हमे कुछ कहने की अपेक्षा कुछ करने के लिए अधिक लालायित होना चाहिए। वहीं व्यक्ति महान होता है, जो जहां खड़ा होता है, वहीं उसके पीछे लाईन लग जाती है। महान बनने के लिए बहुत त्याग और तपस्या करना पड़ती है। साथ ही अपने पारिवारिक एवं निजी स्वार्थों का छोड़ना पड़ता है।

शहीदांे का स्मरण जीवन में सदैव करे
श्री सेवक ने वर्तमान राजनीतिक परिक्षेप की चर्चा करते हुए बोला कि आजादी हमे बड़ी मुष्किल से लाखों-करोड़ों देषभक्तों के त्याग और बलिदान के बाद प्राप्त हुई है, हमे उन शहीदों और देषभक्तों का सदैव स्मरण करते रहना चाहिए तथा उनकी जन्म स्थली पर जाकर उन्हें नमन करने से हमारे अंतरमन में राष्ट्र भक्ति की भावना ओर अधिक जागृत होगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप अपने जीवन में एक लक्ष्य बनाए और उस लक्ष्य को पाने के लिए पूरे समर्पण भाव से जुट जाएं, निष्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी।

3 हजार से अधिक चिंतिन षिविर कर किर्तीमान स्थापित किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीजी काॅलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने कहा कि आज हम अत्यंत सौभाग्यषाली है कि देष के प्रख्यात कार्पोरेट मेनेजमेंट की जाना-मानी हस्ती, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र हित चिंतक तथा देष की भावी पीढ़ी में चरित्र निर्माण और देषभक्ति भावना लोगों में जागृत करने में लगा दिया, ऐसा व्यक्तित्व हमारे बीच है। श्री सेवक जिन्होने अभी तक 3 हजार 200 से अधिक चिंतन षिविर में सहभागिता कर एक किर्तीमान स्थापित किया है तथा जिन्हें भारत सरकार एवं गुजरात सरकार अपनी नितीयां बनाने में सहयोग देने के लिए सदा आमंत्रित करती है, ऐसे निती आयोग के आमंत्रित सदस्य के हमारे बीच होने से हम सभी अत्यंत गौरवान्वित है। वर्तमान में श्री सेवक अरिहंत फाउंडेषन के माध्यम से पूरे देष में राष्ट्र हित चिंतन एवं संस्कार की जागृति के लिए कार्य कर रहे है।

संस्कारों में हो रहे निरंतर पीछे
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री भंडारी ने कहा कि आज हम षिक्षा में तो काफी आगे बढ़ गए है, परन्तु संस्कार में निरंतर पीछे हो रहे है। षिक्षा आर्थिक एवं भौतिक साधन और सम्मान प्राप्त करा सकती है, परन्तु बिना अच्छे संस्कारों के जीवन का कोई मूल्य नहीं रहता है। भौतिक संसाधन कली सोने की तरह कुछ देर के लिए चमक जैसे है।ा कर्यक्रम में प्रारंभ में संस्था प्राचार्य एचएल अनिजवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया।

स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्र्यापण किया गया
उक्त कार्यक्रम के संयोजक जनभागीदारी समिति प्रभारी डाॅ. गोपाल भूरिया ने बताया कि इस अवसर पर विषेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम प्रभारी दिपेन्द्रसिंह सिसौदिया, काॅलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. रविन्द्रसिंह एवं डाॅ. जेसी सिन्हा मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्र्यापण कर अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर काॅलेज के प्राध्यापकगण, स्टाॅफ के साथ बडी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। ़संचालन डाॅ. प्रदीप कटारा ने किया एवं आभार वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. गीता दुबे ने माना।

’भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियां जोरों पर’
  • ’भाजपा महिला मोर्चा ने किया थांदला विधानसभा में घर घर पीले चावल देकर आमंत्रित’

jhabua news
मेघनगर । झाबुआ जिले की थांदला विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चैहान जो कि 27 अगस्त को झाबुआ सहित थादला विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। जिसको देखते हुए महिला मोर्चा की बहनों ने घर-घर जाकर महिलाओं को आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित किया।मध्यप्रदेश नगर व जिले की सबसे बडी चैथीं बार ऐतिहासिक जन आशीर्वाद यात्रा को देखते हुए महिला मोर्चा की बहनों ने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर व प्रतिष्ठानों पर जाकर आमंत्रित पत्रक व पीले चावल दिए। यात्रा सोमवार को झाबुआ मेघनगर से हुई थांदला पेटलावद की ओर रवाना होगी यात्रा के आह्वान के लिए मेघनगर शनिवार ठाट बाजार में दोपहर 12 बजे मेघनगर आजाद चैक बस स्टैंड साईं चैराहा थांदला में इमली चैराहा पीपली चैराहा आजाद चैक बस स्टैंड आदि मार्गों पर घर-घर जाकर पीले चावल वितरित किए गए यशस्वी मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने का निवेदन किया गया।  पूरे नगर को फ्लेक्स बैनर व पोस्टरों से सजाया गया है। इसके अलावा भी  सोशल मीडिया पर भी कार्यक्रम का प्रचार किया जा रहा है। जन आशीर्वाद यात्रा में आमंत्रण पत्र वितरण में मुख्य रूप से भाजपा महिला मोर्चा की जिला प्रभारी श्रीमती सुशीला भाभर, भाजपा महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष आरती भानपुरिया, मेघनगर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ज्योति बामनिया जिला मंत्री अर्चना शर्मा, कार्यालय मंत्री रेखा शर्मा जिला उपाध्यक्ष  सुनीता पवार ,नगर मंडल थादला अधयक्ष लीला मिक्कू डामोर,शमा बी., मेघनगर नगर मंत्री राधा बृजवासी संतु एवं नगर की महिला मोर्चा की अन्य पदाधिकारियों कार्यकर्ता भी इस अवसर पर उपस्तिथित रही।

कुंज हिण्डोलों सघन बन छायों,  कुंदन बरसत बिजरी चमकत, राग ताल सब सूर मिल गायो..’’.
  • कण्टोला त्रयोदषी पर भगवान ने बगीचे में रस्सी के झुले में झुलकर दिये दर्षन
  • गोवर्धननाथ मंदिर मे श्रद्धा एवं भक्ति की बह रही बयार

jhabua news
झाबुआ । नगर के हृदयस्थल स्थित आस्था का प्रमुख केन्द्र श्री गोवर्धननाथजी की हवेली मंे बिराजित भगवान बाल स्वरूप गोवर्धननाथजी को लाड लडाने के साथ ही पूरे  श्रावण माह में झुलोत्सव धुमधाम से मनाया जारहा है। प्रतिदिन जहां अलग अलग प्रकार के झुलों को सजा कर तथा झांकी लगा कर भगवान गोवर्धननाथजी को झुलाया जा रहा है, वही शुक्रवार की सायंकाल को श्री वल्लभाचार्य संप्रदाय तथा नाथद्वारा पीठ की परम्परानुसार श्रावण शुक्ल कण्टोला त्रयोदशी पर भगवान गोवर्धननाथजी  को आकर्षक बगीचा बना कर मचकी याने रस्सी के झुले में परम्परागत रूप  से झुलाया गया । मंदिर के दिलीप आचार्य ने बताया कि श्रावणमाह में भगवानश्री कृष्ण वृंदावन में बगीचे में रस्सी के बने झुले में झुलते रहे  है और उसी परिपाटी में श्रावण की त्रयोदशी होने सें मंदिर में आकर्षक बगीचे का निर्माण करके रस्सी से बने झुले में भगवान गोवर्धननाथजी को झुलाया जाता है । मान्यता है  कि इस त्रयोदशी को बृजधाम की गोपिया एकत्रित होकर भगवान श्रीकृष्ण के साथ झुलों का आनंद लेने आती है  जिसका प्रतिकात्मक स्वरूप के दर्शन यहां होते है। इस अवसर पर हवेली संगीत में पण्डित रमेश त्रिवेदी एवं गोकुलेश आचार्य द्वारा ’’ मचकी मचकी झुले, लचक लचक जात है, प्यारे  को लहर लहरिया..... तथा ’’कुंज हिण्डोलों सघन बन छायों,  कुंदन बरसत बिजरी चमकत, राग ताल सब सूर मिल गायो..’’. जैसे हवेली संगीत में भगवान के कीर्तन को सुनकर हर श्रद्धालु भगवान की अनुपम छबि को निहार कर वंदन करने लगता है । इस अवसर पर बगीचे की झांकी निहारने तथा उसमें रस्सी के झुले पर झुलते हुए भगवान गोवर्धननाथजी के दर्शनों के लिये बडी संख्या में महिलाओं एवं पुरूष श्रद्धालुओ ंने सहभागिता की ।

संस्कार भारती आजाद द्वारा जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण पोस्टर एवं श्री कृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता का आयोजन
विजेताओं को नगद पुरस्कारों के साथ सभी प्रतिभागियों को दिए जाएंगे सांत्वना पुरस्कार
झाबुआ। संस्कार भारती आजाद शाखा झाबुआ के गठन के बाद उक्त संस्था द्वारा शहरवासियों में साहित्य और कला को प्रोत्साहन देने के साथ ही संस्कार और सभ्यता स्थापित करने की दृष्टि से भी नित नए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में 2 सितंबर को जन्माष्टमी के उपलक्ष में श्री कृष्ण पोस्टर एवं श्री कृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता स्थानीय पैलेस गार्डन पर दोपहर 12 से 2 बजे के बीच संपन्न होगी। यह जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी एवं महामंत्री प्रदीप ओएल जैन ने बताया कि स्कूली वि़द्यार्थियों में जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण के जन्म से लेकर पूरे जीवन का वृतांत चित्रों के माध्यम से बताने एवं भगवान का रूप धारण कर भगवान के प्रति बच्चों में आस्था और श्रद्धा की भावना को व्यक्त करने के लिए 2 सितंबर को जन्माष्टमी के उपलक्ष में श्री कृष्ण पोस्टर प्रतियोगिता एवं श्री कृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता रखी गई है। पोस्टर प्रतियोगिता दो वर्ग जूनियर एवं सीनियर वर्ग में संपन्न होगी। जूनियर वर्ग में कक्षा 5वीं से 8वीं तक एवं सीनियर वर्ग में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। उक्त कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा भगवान श्री कृष्णजी की लीलाओं, उनका प्रकृति प्रेम एवं उनके जीवन वृतांत से जुड़ी पेटींग बनाई जाएगी। इसी प्रकार श्री कृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता में फेंसी ड्रेस काम्पीटिषन रहेगा। जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर 5वीं तक के विद्यार्थी शामिल होकर भगवान श्री कृष्णजी के अलग-अलग रूपों में आकर संबंधित रूपों के साथ उनके जीवन के संदषों के बारे में जानकारी देगे।

नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे
अध्यक्ष श्रीमती सोनी एवं सचिव श्री जैन ने बताया कि दोनो प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले छात्र-छात्राओं को पृथक-पृथक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। जिसमें प्रथम पुरस्कार 2100 रू., द्वितीय 1500 एवं तृतीय पुरस्कार 1000 रू. रखा गया है। इसके साथ ही काम्पीटिषन में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं सात्वंना पुरस्कार भी दिया जाएगा। दोनो प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए पंजीयन हेतु संस्था पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।

नगरीय निकायों में संबल योजना के तहत हितग्राही सम्मेलन सम्पन्न
  • अनुग्रह एवं अंत्येष्टी सहायता वितरित, स्वरोजगार योजनाओं में स्वीकृति पत्र भी वितरित

jhabua news
झाबुआ । जिला मुख्यालय नगर पालिका परिषद झाबुआ पर आयोजित हितग्राही सम्मेलन में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत हितग्राहियों को अनुग्रह एवं अंत्येष्टी सहायता राशि वितरित की गई है। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार व अन्य जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों को मंच से स्वीकृति पत्र, आर्थिक सहायता व सामग्री प्रदान कर, लाभाविंत किया। सम्मेलन स्थल पर एलईडी के माध्यम से भोपाल के मोतीलाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय हितग्राही सम्मेलन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। सम्मेलन में उपस्थित बडी संख्या में हितग्राहियों और अतिथियों ने मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना। इस मौके पर अन्य अधिकारीगण, पत्रकारगण एवं पार्षदगण बडी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे। जिला मुख्यालय झाबुआ पर आयोजित हितग्राही सम्मेलन में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री संबल योजना, स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को ऋण एवं अनुदान राशि के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गये। सम्मेलन मे उज्जवला योजना के हितग्राहियो को गैस कनेक्षन वितरित किये गये। साथ ही संबल योजना में शेष रहे हितग्राहियों के पंजीयन भी अलग काउंटर स्थापित कर की गई। 

जिले में 24 घण्टो मे 5.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 597.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 5.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 8.4 मि.मी., रामा में 10.0 मि.मी., पेटलावद मे 4.6 मि.मी., थांदला मे 7.4 मि.मी., मेघनगर मे 2.0 मि.मी., राणापुर मे 0.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। दिनांक 01 जून 2018 से आज दिनांक तक की वास्तविक वर्षा वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 758.2 मि.मी., रामा में 780.6 मि.मी., पेटलावद मे 482.2 मि.मी., थांदला मे 571.3 मि.मी., मेघनगर मे 485.2 मि.मी., राणापुर मे 509.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 694.2 मि.मी., रामा में 908.8 मि.मी., पेटलावद मे 664.0 मि.मी., थांदला मे 557.0 मि.मी., मेघनगर मे 680.0 मि.मी., राणापुर मे 584.8 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई थी।

”मिल-बाँचें मध्यप्रदेश” 31 अगस्त क¨ लगभग ढाई लाख से अधिक व्यक्ति करेंगे विद्यार्थिय¨ं से संवाद
        
झाबुआ । प्रदेश की शासकीय शालाअ¨ं में ”मिल-बाँचें मध्यप्रदेश” कार्यक्रम 31 अगस्त क¨ ह¨गा। प्रदेश में मिल-बाँचें मध्यप्रदेश का यह तीसरा आय¨जन है। कार्यक्रम में सहभागिता के लिये समाज के हर क्षेत्र के व्यक्तिय¨ं ने उत्साहपूर्वक अपना पंजीयन करवाया है। कार्यक्रम में लगभग ढाई लाख व्यक्ति सहभागिता करेंगे। शासकीय विद्यालय¨ं के बच्च¨ं में भाषा क©शल उन्नयन, पाठ्य-पुस्तक¨ं के अतिरिक्त अन्य पुस्तक¨ं क¨ पढ़ने, समझने की रुचि विकसित करने अ©र सह-शैक्षिक गतिविधिय¨ं के माध्यम से बच्च¨ं के बहु-आयामी विकास की दृष्टि से प्रदेश में यह कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले व्यक्ति शासकीय, प्राथमिक अ©र माध्यमिक शाला में जाकर बच्च¨ं क¨ पाठ्य-पुस्तक¨ं के साथ अन्य रुचिकर पुस्तकें पढ़ने के लिये प्रेरित करेंगे। मिल-बाँचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम में अभी तक जिन 2 लाख से अधिक वाॅलेंटियर्स ने अपना पंजीयन करवाया है, उनमें 23 हजार 211 युवा विद्यार्थी, 7,211 गृहणियाँ, 648 मीडिया मित्र, इंजीनियर्स 820, डाॅक्टर्स 843, वकील 682, खिलाड़ी 390, स्वयंसेवी संगठन 2,233, सेवानिवृत्तकर्मी 4,594, निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मी 36 हजार 999, व्यवसायी 16 हजार 935, जन-प्रतिनिधि 19 हजार 218 अ©र सरकारी सेवा में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी 45 हजार 557 हैं। कार्यक्रम में शामिल ह¨ने वाले वाॅलेंटियर्स की इच्छानुसार एक बार अथवा नियमित रूप से सहभागिता के विकल्प दिये जा सकते हैं। वाॅलेंटियर्स कार्यक्रम के द©रान हिन्दी पाठ्य-पुस्तक अथवा शाला पुस्तकालय में उपलब्ध रुचिकर पुस्तक¨ं में से किसी पुस्तक के एक पाठ का वाचन करेंगे। वाचन के बाद कक्षा में उपस्थित बच्च¨ं से रुचिकर प्रश्न पूछकर अ©र सामूहिक परिचर्चा कर संवाद एवं पढ़ने की कला से परिचित करवाया जायेगा। एक बार से अधिक उपस्थित ह¨ने वाले वाॅलेंटियर्स शनिवार क¨ स्कूल की साप्ताहिक बाल-सभा के द©रान शैक्षिक गतिविधिय¨ं का संचालन कर सकते हैं। वाॅलेंटियर्स सरकारी शाला की सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेल-कूद, जीवन-क©शल संबंधी पृष्ठभूमि से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा वाॅलेंटियर्स कॅरियर गाइडेंस, कहानी एवं लेख पढ़ने में, चित्रकारी, नृत्य अ©र संगीत में भी अपना सहय¨ग दे सकते हैं। मिल-बाँचें मध्यप्रदेश में जिन वाॅलेंटियर्स ने अपना पंजीयन करवाया है, उनमें से 80 हजार से अधिक व्यक्तिय¨ं ने विद्यालय क¨ उपहार देने की इच्छा भी व्यक्त की है। कार्यक्रम में 46 हजार व्यक्ति स्कूल शिक्षा विभाग के “गिफ्ट-अ-बुक“ कैम्पेन में विद्यार्थिय¨ं क¨ प्रतिय¨गी परीक्षाअ¨ं की उपय¨गी पुस्तकें भेंट करेंगे। करीब 35 हजार वाॅलेंटियर्स ने बाल उपय¨ग के उपहार देने की इच्छा व्यक्त की है।

अध्यापक संवर्ग की स्कूल शिक्षा विभाग में नियुक्ति की कार्यवाही शुरू, जिला-स्तरीय समिति का गठन

झाबुआ । प्रदेश में अध्यापक संवर्ग की स्कूल शिक्षा विभाग में नियुक्ति की कार्यवाही की जा रही है। पदों पर नियुक्ति की पात्रता निर्धारण के लिये जिला-स्तरीय समिति गठित किये जाने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला कलेक्टर्स को दिये गये हैं। समिति के अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत होंगे। समिति के अन्य सदस्यों में डिप्टी कलेक्टर, संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा नामांकित सदस्य, आयुक्त नगर निगम, स्थानीय निकाय द्वारा नामित सदस्य और जिला शिक्षाधिकारी द्वारा नामित प्राचार्य को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। जिला शिक्षाधिकारी समिति के सदस्य सचिव होंगे।

समय-सारणी
स्कूल शिक्षा विभाग की शैक्षणिक संस्थाओं में नियुक्त और कार्यरत अध्यापक संवर्ग की विभाग में संविलियन की समय-सारणी निर्धारित की गयी है। प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू होकर 30 सितम्बर तक सम्पन्न होगी।

वन स्टाॅफ संेटर का विधायक श्री बिलवाल ने किया लोकार्पण
        
jhabua news
झाबुआ । जिला चिकित्सालय परिसर मे वन स्टाॅफ संेटर का विधायक झाबुआ श्री षांतिलाल बिलवाल ने आज 25 अगस्त को लोकार्पण किया, जिसमे घरेलू हिंसा से महिलाओ का संरक्षण अधिनियम के प्रावधान अनुसार घरेलू हिंसा से पीडित महिलाओ को सेवाएं देने के लिये राज्य षासन द्वारा योजना मे घरेलू हिंसा से पीडित महिलाओ एवं बच्चो को संरक्षण एवं कानूनी, स्वास्थ्य एवं अन्य सहायता एक ही जगह से उपलब्ध कराये जाने के प्रावधान है। योजनांतर्गत अस्थायी आश्रय, कानूनी सहायता, चिकित्सा सहायता, पुलिस सहायता, हेल्पलाईन, प्रषिक्षण, पुर्नवास एवं सूचना बैंक जैसी सेवायें प्रदान किये जाने के प्रावधान किये गये है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्री चैहान महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

विधानसभा आम निर्वाचन-2018 मे षत प्रतिषत मतदान हेतु मतदान केंद्रो पर
दिव्यांगो एवं बुजुर्गाे के लिये व्यवस्थायें सुनिष्चित करे-कलेक्टर, चुनाव कार्य को संपादित करवाने हेतु बैठक सम्पन्न
 झाबुआ । आगामी विधानसभा आम चुनाव-2018 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराये जाने एवं भारत निर्वाचन आयोग के मापदण्ड अनुसार मतदान केंद्रो पर बिजली, पानी, नेटवर्क कनेक्टिीविटी, रुट चार्ट इत्यादि अन्य प्रकार की मूलभूत सुविधाओ के साथ ही जिले मे षत प्रतिषत मतदान हो इसके लिये दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओ के लिये मतदान केंद्रो पर आवष्यक सुविधाये सुनिष्चित करने के लिये आज 25 अगस्त 2018 को कलेक्टोरेट सभा कक्ष मे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, ने की। बैठक मे विधानसभा क्षेत्रो के रिटर्निंग अधिकारी सहित स्वीप के नोडल अधिकारी एवं निर्वाचन कार्य से जुडे षासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक मे निर्देष दिये गये कि दिव्यांगजनो एवे बुजुर्गो को मतदान केंद्रो पर पहुंचने मे परेषानी न हो इसके लिये सभी मतदान केंद्रो पर रेम्प बनवाये जाये। मतदान केंद्रो पर ट्राइसिकल, व्हीलचेयर इत्यादि की व्यवस्था रखी जाये। ईव्हीएम मषीन एवं व्हीव्हीपेड के अंतर्गत ईव्हीएम मषीन एवं व्हीव्हीपेड का प्रदर्षन कर सभी मतदाताओ को फलिये फलिये जाकर मतदान करने के लिये जागरूक करे।

भारत सरकार और म0प्र0 षासन के स्टीकर लगे वाहनो के आरटीओ ने बनाये चालान
प्रिवहन विभाग ने हूटर, काली फिल्म बंफर लगे वाहनो पर भी की कार्यवाही
jhabua news
झाबुआ । चुनाव आयोग की सख्ती के बाद प्रदेष मे अवैध व अनधिकृत रूप से वाहनो पर लगे हूटर, सायरन, बंफर, गलत नंबर प्लेट आदि को लेकर पुलिस, प्रषासन व परिवहन विभाग के अधिकारियो ने संयुक्त कार्यवाही की। 50 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया गया। 70 से ज्यादा चालान बनाये गये। जेल चैराहे, फूलमाल तिराहे पर कार्यवाही की गई। वाहनो से हूटर, बंफर, काली फिल्म निकलवाई गई। ऐसे वाहन भी पकडे गये जिनमे अनधिकृत रूप से भारत सरकार और मप्र षासन के स्टीकर लगे थे। परिवहन विभाग के अनुसार जल्द ही गलत नंबर प्लेट बनाने वाले, हूटर व प्रेषर हाॅर्न बेचने वालो पर भी कार्यवाही की जायेगी। संयुक्त कार्यवाही मे आरटीओ राजेष गुप्ता, महेंद्र बारिया, आरक्षक प्रदीपसिंह षेखावत, कैलाष चंदेल, पुलिस विभाग से एएसआई सीएल चैहान, सूबेदार वीजेंद्रसिंह मुजाल्दा, एएसआई लोकेंद्र खेडे, महेष षामिल थे। पूर्व मे जब्त जेसीबी से 1.12 लाख का टैक्स व 9 हजार रूपये समन षुल्क भी वसूला गया।

पेड न्यूज के लिये जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न
        
jhabua news
झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 मे पेड न्यूज के संबंध मे जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति की बैठक आज 25 अगस्त 2018 को कलेक्टर कार्यालय मे संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने की। बैठक मे एमसीएमसी समिति के सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, उप संचालक जनसंपर्क श्रीमती अनुराधा गहरवाल, सांख्यिकी अन्वेषक जिला पंचायत श्री सुधीर कुषवाह, क्षेत्रीय प्रचार सहायक श्री सी.डी. भूरिया, पेंषनर एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री रतनसिंह राठौर, पत्रकार श्री वीरेंद्र व्यास उपस्थित थे। बैठक मे विधानसभा निर्वाचन के लिये जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति के सदस्यो द्वारा आगामी निर्वाचन के लिये किये जाने वाले कार्यो के लिये आवष्यक चर्चा की गई। बैठक मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के लिये चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियो को विज्ञापन एवं प्रचार-प्रसार सामग्री, सी.डी. जिंगल्स इत्यादि का प्रसारण करने से पूर्व जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति से लिखित अनुमति लेना अनिवार्य है। अभ्यर्थियो की सुविधा के लिये जिला स्तर पर एवं विधानसभावार निर्वाचन कार्यालय मे षासकीय सेवको को नियुक्त किया गया है। अभ्यर्थी विज्ञापन एवं प्रचार-प्रसार सामग्री की अनुमति लेने के लिये संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय मे आवेदन कर सकेंगे।

कलेक्टर ने काॅलेज एवं स्कूल के विद्यार्थियो को वीवीपैट और ईवीएम से वोट डालने की प्रक्रिया को समझाया
       
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट वोटिंग मषीन का इस्तेमाल होगा। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये षासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं षहीद चंद्रषेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियो को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिये आज कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने स्वयं स्कूल एवं काॅलेज मे पहुंचे तथा विद्यार्थियो को ईवीएम एवं वीवीपैट प्रक्रिया के संबंध मे जानकारी देकर वोट डालने की प्रक्रिया को समझाया। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि इस बार ईवीएम के साथ साथ वीवीपैट मषीन भी मतदान के समय रहेगी, जिसमे से 7 सेकण्ड के लिये एक पर्ची दिखाई देगी, जिसे देखकर मतदाता यह जान पाएगा कि उसने जिस प्रत्याषी का बटन दबाया है उसी प्रत्याषी को उसका वोट मिला है या नही। विद्यार्थियो ने स्वयं मषीन का बटन दबाकर समक्ष मे प्रक्रिया को देखा। 

सफलता की कहानी : हरीश को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने लौटाई सुन्दर मुस्कान
       
jhabua news
झाबुआ । जन्मजात विकृति से ग्रसित बच्चो का यदि समय पर उपचार कर विकृति को सुधार दिया जाये तो बडे होने तक बच्चो की विकृति एकदम ठीक हो सकती है और वे भी प्राकृतिक तौर पर सुंदर दिखाई देने लगते है। ऐसे माता-पिता जिनके पास पैसा होता है वे तो अपने बच्चो का इलाज करवा लेते है लेकिन निर्धन माता-पिता के लिए यह संभव नही होता हैं, ऐसे मे षासन के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने कई निर्धन परिवार के बच्चो को सुंदर मुस्कान लौटाई है। झाबुआ जिले के कल्याणपुरा ब्लाक के ग्राम कोकावद मे बिलवाल फलिये के हरीष पिता पंगा उम्र 2 वर्ष के होठ जन्म से ही कटे हुए थे, जिससे उसकी सुन्दर मुस्कान का आनंद लेने से माता-पिता वंचित थे। आर्थिक अभाव के कारण उसका इलाज करवाना भी उनके लिए संभव नही था। ऐसे मे आरबीएसके की टीम हरीष के घर पहंुची और हरीष के कटे-फटे होठ का आॅपरेषन करवाने की सलाह दी। षासन की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजानांतर्गत स्माइल ट्रेन योजना अंतर्गत हरीष का आॅपरेषन इन्दौर के निजी सीएचएल अपोलो अस्पताल मे करवाया गया, वो भी बिल्कुल निःषुल्क। हरीष के माता-पिता के आवागमन व्यय का भुगतान भी षासन द्वारा किया गया। हरीष के माता पिता ने बताया कि आरबीएसके टीम के सदस्य उनके घर नही आते, तो षायद उनके पुत्र के कटे होठ का आॅपरेषन वे कभी नही करवा पाते। षासन की यह योजना गरीब परिवार के बच्चो के लिए वरदान हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: