झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 अगस्त 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 अगस्त

झाबुआ के रोटेरियनों का दिल इंदौर शहर की तरह काफी बड़ा है -ः रो. रितू ग्रोवर
  • रोटरी के चारो क्लबों के पदाधिकारियों को अतिथियों ने पिन लगाकर दिलवाया सेवा कार्यों का संकल्प
  • शहर की 6 विषिष्ट हस्तीयों का हुआ सम्मान
  • रोटरी क्लब का 46वां अधिष्ठापन एवं सम्मान समारोह गरिमामय रूप से हुआ संपन्न

jhabua news
झाबुआ। झाबुआ के रोटरी, रोटरेक्ट, इन्हरव्हील क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों में जो सेवा कार्य की ललक है, वह मुझे रोटरी ज्वाईन करने के बाद अब तक कहीं भी नहीं दिखी। यहां के रोटेरियन सेवाभावी होकर मानव सेवा के कार्यों में हमेषा तत्पर रहते है। मैं इंदौर से हूॅ और मुझे यहां आकर प्रतीत हुआ है कि इंदौर जैसे बड़े शहर जैसा तो झाबुआ के रोटेरियनों का दिल है। मुझे यहां रोटरी के कार्यों एवं सेवा भावना को देखकर अत्यधिक प्रसन्नता हुई है। उक्त उद्गार रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा रविवार रात स्थानीय पैलेस गार्डन पर आयोजित वर्ष 2018-2019 के अधिष्ठान एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि रोटरी मंडल 3040 की डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन रो. रितू ग्रौव्रर ने व्यक्त किए। इस अवसर पर विषेष अतिथि के रूप में इंदौर से पधारे मंडल पदाधिकारी रो. मिनी गिल, कूलभूषण चैपड़ा एवंराकेष बंबोरिया तथा आगामी सहायक मंडलाध्यक्ष रो. भरत मिस्त्री उपस्थित थे। समारेाह की अध्यक्षता पीजी काॅलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एवं जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी ने की। समारोह का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा रोटरी के संस्थापक रो. पाल हेरिस के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। पश्चात् आयोजन प्रारंभ करने की घोषणा वरिष्ठ रोटेरियन मगनलाल गादिया ने की। चुतर्विध मंत्र का वाचन चेयरमेन स्पोर्टस रो. मनोज पाठक ने किया। रोटरी मंडल के पब्लिक इमेज चेयरमेन रो. उमंग सक्सेना ने अतिथियों का परिचय करवाया। रोटरी क्लब के पूर्व सचिव शैलेन्द्र चोरे ने वर्ष 2017-2018 में क्लब द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत चारो क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा किया गया। लोक रंग संस्था के आषीष पांडे के मार्गदर्षन में संस्था की बालिकाओं ने उड़िशा राज्य का नृत्य प्रस्तुत किया।

पिन लगाकर करवाया पदभार ग्रहण
पश्चात् निर्धारित कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) को पिन पूर्व अध्यक्ष उमंग सक्सेना एवं सचिव हिमांषु त्रिवेदी को पिन पूर्व सचिव शैलेन्द्र चोरे द्वारा लगाकर एवं पुष्पमाला पहनाकर पदभार ग्रहण करवाया। इसी प्रकार रोटरेक्ट क्लब झाबुआ से रिंकू रूनवाल एवं दौलत गोलानी तथा नवगठित पारा रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष पलाॅष कोठारी एवं सचिव अंतिम भंडारी को रोटरेक्ट सभापति नीरजसिंह राठौर द्वारा पिन लगाकर एवं पुष्पमााला पहनाकर स्वागत किया। इन्हरव्हील क्लब की नवीन अध्यक्ष श्रीमती अंजु भंडारी एवं सचिव श्रीमती अर्चना सिसौदिया को विधिवत तरीके से इस क्लब की परंपरानुसार पिन लगाने के साथ एवं सिर पर ताज पहनाकर मुख्य अतिथि रितू ग्रोवर के साथ इन्हरव्हील क्लब की संस्थापक श्रीमती ज्योति राका के साथ इन्हरव्हील क्लब युवा शक्ति की अध्यक्ष डाॅ. शैलू बाबेल एवं सचिव शीतल जादौन द्वारा पदभार ग्रहण करवाया। रोटरी ग्रामीण सेवा प्रकल्प से अध्यक्ष नटवरसिंह डोडियार एवं सचिव निलेष को सभापित प्रतापसिंह सिक्का ने पिन लगाई। पश्चात् चारो क्लबों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को मुख्य अतिथि रितू ग्रोवर द्वारा सेवा कार्यों का संकल्प दिलवाया गया।

नवीन सदस्यों का किया स्वागत
इस अवसर पर रोटरी क्लब की सदस्यता ग्रहण करने वाले नवीन सदस्यों में पपीष पानेरी, मनोज अरोड़ा, पंकज कर्नावट, शषिकता त्रिवेदी एवं उमेष गुर्जर को अतिथियों द्वारा बेच लगाकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया एवं उन्हें क्लब को सेवा कार्यों में सहयोग प्रदान की प्रेरणा दी। इस दौरान अतिथियों का भी बेंच लगाकर स्वागत एवं मोमेंटों देकर सम्मान वरिष्ठ रोटेरियन दिनेष सक्सेना, प्रकाष रांका, प्रदीप रूनवाल, यषवंत भंडारी, मगनलाल गादिया, प्रमोद भंडारी, एमएमल फुलपगारे, रोटरी के सहायक मंडलाध्यक्ष अजय रामावत, रोटरी क्लब आजाद से संजय कांठी, डाॅ. संतोष प्रधान, आजाद के अध्यक्ष अजय शर्मा, सचिव देवेन्द्र पटेल आदि ने किया। इस अवसर पर जिला आजाद साहित्य परिषद् से डाॅ. केके त्रिवेदी, शरत शास्त्री, पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, प्रवीण सोनी सकल व्यापारी संघ से कमलेष पटेल, पंकज जैन मोगरा, गायत्री परिवार से पं. घनष्याम बैरागी, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट से राजेष नागर, सर्व ब्राह्राण समाज युवा इकाई से अमित शर्मा, रो. अफजल खत्री, रोटरेक्ट क्लब से जावेद शेख, भावेष सोलंकी आदि द्वारा भी मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह भेट किए गए। आयोजनस्थल पर रोटरी क्लब द्वारा बीते वर्षों में किए गए कार्यों की सुंदर प्रदर्षनी भी लगाई गई, जिसकी अतिथियों ने सराहना की।

6 विषिष्ट हस्तीयों का किया गया सम्मान
सम्मान स्मारोह के दौरान शहर की 6 विषिष्ट हस्तीयों में विषिष्ट सम्मान में प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक डाॅ. आईएस तोमर को हाल ही में कृषि के क्षेत्र.में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त होने एवं कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से निरंतर कृषकों के विकास एवं उन्नति तथा उन्हें सक्षम बनाने के लिए कार्य करने पर रोटरी रत्न अलंकरण से नवाजा गया। इसके साथ ही बचपन बचाओ आंदोलन एवं अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा का बालकों एवं मानव सेवा के क्षेत्र में कार्य करने पर, आदर्ष विद्या मंदिर के संचालक सुरेषचन्द्र जैन का सम्मान षिक्षा के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से सत्त सेवाएं देने पर, श्रीमती मंगला सोनी का सम्मान पल्स पोलियों एवं टीकाकरण में उत्कृष्ट सेवाएं देने पर, ग्राम रंगपुरा निवासी पांगली दीता का सम्मान दिव्यांगजनों को स्वरोजगार देने हेतु उत्कृष्ट कार्य पर तथा राजेष तिवारी का सम्मान रक्तदान करने एवं दुर्घटनाग्रस्त लोगों की समय-समय पर मद्द करने हेतु अभिनंदन-पत्र देकर एवं शाल ओढ़कार तथा श्रीफट भेंटकर अतिथियों सहित वरिष्ठ रोटेरियन द्वारा किया गया। सभी सम्मानित हस्तीयों के उल्लेखनीय कार्यों के बारे में जानकारी वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी ने दी। समारोह में सभी रोटेरियन के साथ शहर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्य, गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ रोटेरियन जयेन्द्र बैरागी एवं निखिल भंडारी ने किया एवं अंत में आभार रोटरी क्लब सचिव हिमांषु त्रिवेदी ने माना।

श्रीमती संगीता पलासिया ने भाजपा जिलामंत्री बनने पर नेचरल ग्रीन पार्क काॅलोनी मे स्वागत किया गया।

झाबुआ । नेचरल ग्रीन पार्क काॅलोनी (गादिया कालोनी) के रहवासी आदिवासी नेत्री श्रीमती संगीता पलासिया का भाजपा जिलामंत्री पद पर मनोनित होने पर कालोनी के नवनियुक्त समिति के पदाधिकारीयो ओर कालोनीवासीयो ने पलासिया की इस उपलब्धि पर उसका पुष्पमाला ओर शाल श्रीफल भेटकर सम्मान किया।
समिति के अध्यक्ष श्री भंवरसिंह गेहलोद उर्फ राजाठाकुर एल्डरमेन नपा ने बताया कि श्रीमती पलासिया के सम्मान समारोह के अवसर पर समिति के निम्न पदाधिकारी उपस्थित थे। समिति के सरंक्षक मदनलाल वर्मा आर एन चोरसिया हेमेन्द्र पाठक परमार साहब सचिव किशोर भटट उपाध्यक्ष सर्व श्री  श्रीमती संगीता राठौर, व्ही एस पलासिया, अंकुर पाठक, संदीप मिश्रा, आशिष चैहान, विनोद जैन ओर कालोनी के रहवासी सदस्य - सर्व श्री प्रतिभा, राधाजी, विराट जेन,  जगदीश जैन, पंथीजी मोनु अग्रवाल, लालाभाई, रीकुं भैया, जगदीश टेलर, कटाराजी, राजेन्द्र सिसोदिया लक्की, सहित कई कालोनी वासी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्रीमती पलासिया ने अपने सम्मान समारोह के अवसर पर कालोनीवासीयो को कहा कि कालोनी के सर्वागीण विकास मे समिति का पूर्ण सहयोग करती रहुगी। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने भी बधाई दी।

पांचों आचारों को जो दिल से व दृढ़ता से पालन करते है वे आचार्य होते है-पुनित प्रज्ञाश्रीजी
  • चातुर्मास मे श्रावकों द्वारा प्रवचनों का लिया जारहा लाभ

झाबुआ । पूज्य पुनीत प्रज्ञा श्रीजी ने मंगलवार को श्री बावन जीनालय में चातुर्मासिक प्रवचन के दौरान समझाया कि कोई भी  क्रिया अगर बिना संशय  पूर्ण विधि व जयना सहित कई जाती है तो वह निश्चय ही मोक्ष फल दायिनी होती है,कम से कम जीव हिंसा हो व कम से कम पाप बन्ध हो ऐसी क्रिया जयना कहलाती है,। दैनिक उपयोग में बिजली पानी अग्नि आदि का सीमित उपयोग भी जयना है।जीवन मे ज्ञानाचार,दर्शनाचार,चारित्राचार,तपाचार,व वीर्याचार का होना जरूरी होता है,इन पांचों आचारों को जो दिल से व दृढ़ता से पालन करते है वे आचार्य होते है। साधु साध्वी भगवंतों से हमे जैनधर्म के सुगंधित संस्कारो की सुवास वाला वासक्षेप अपने सिर पर डलवाने से जिनधर्म की आज्ञा को शिरोधार्य करना चाहिए। शांतसुधारस के प्रवचनों को आगे बढ़ाते हुए पूज्य प्रमोद यशा श्रीजी ने कहा कि संसार रूपी जंगल जो कि कर्म लताओं से उलझा हुआ है । ,ये कर्म बन्ध की लताये मुख्य रूप से योग आश्रव द्वारा बनती है,योग मन वचन व काया द्वारा बढ़ता है,। हमारे मन को कंट्रोल में लाना अति आवश्यक है,अगर मन होगा तो ही कोई क्रिया होगी,हम प्रति पल 100 बाल्टी जितना कर्म बांध रहे है व निर्जरा सिर्फ एक बूंद जितनी होती है इसके ठीक विपरीत परमात्मा अपने कर्मो की निर्जरा 100 बाल्टी जितनी करते है व कर्म कदाचित ही एक बूंद जितने बाधते है। जिस तरह डूबने से बचाने वाला हमेशा एक अच्छा तैराक होता है,उसी तरह इस संसार रूपी सागर से तारने वाला सिर्फ परमात्मा है,। मन को कंट्रोल में करने के लिए परमात्मा के पास जाना होगा व उसके लिए अपने वचन सही हो,काया की गतिविधियां भी उपयुक्त होना चाहिए। बेवजह बहुत या अपशब्दों का प्रयोग आप को भगवान से दूर ले जाता है। नवकार महामन्त्र का जाप मन से करने से  कई कर्म खपने की बातों को उदाहरण सहित समझाया,उन्होंने कहा कि पूरे मनोयोग से शान्तचित्त ह्रदय से एक लाख नवकार के जाप से सीधे मोक्ष प्राप्ति संभव है.. धर्म सभा मे वर्धमान के तपस्वियों द्वारा आयम्बिल के लाभार्थी संजय मेहता कविता मेहता पंकज जी मेहता का बहुमान किया गया, । आशा कटारिया,उषा बाबेल, उषा बांठिया,निर्मला पगारिया,ज्योति लोढ़ा ने कविता मेहता का व अंतिम जैन, रचित कटारिया,तेजप्रकाश जी कोठारी ने संजय मेहता पंकज मेहता का बहुमान किया।

आज होगा विष्वषांति रथ का नगरागमन, श्री ऋषभदंेव बावन जीनालय से निकलेगी भव्य शोभायात्रा, धर्मसभा का होगा आयोजन

झाबुआ । परमपूज्य राष्ट्रसंत यतिवर्य डा. श्री बंसतविजयजी  की पावरन प्रेरणा से कृष्णगिरी पाश्र्वपद्मावती शक्तिपीठ तीर्थधाम से प्रारंभ विश्वशांति रथ का झाबुआ में आज 15 अगस्त को प्रवेश होगा । इस अवसर पर बावन जिनालय से पूज्य साध्वीजी पुनितप्रज्ञाश्री जी मसा की निश्रा में शांतिरथ की विशाल शोभायात्राद निकाली जावेगी साथ ही बावन जिनालय पर घर्मसभा का आयोजन होगा । रथ प्रभारी एडवोकेट मनोज मेहता एवं श्री जैन श्री संघ के प्रवक्ता डा. प्रदीप संघवी ने संयुक्त जानकारी देते हुएबताया कि भारत भर के 108 से अधिक तीर्थो एवं सैकडो नगरों में भ्रमण करती हुई झाबुआ नगर में 15 अगस्त को भ्रमण करेगी । कार्यक्रमान्तर्गत प्रातः 9-30 बजे श्री ऋषभदेव बावन जिनालय से शांति रथ की भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी एवं रूनवाल बाजार, मेन मार्केट, राजवाडा चैक, लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए पुनः बावन जिनालय पहूंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगी जहां पर पूज्य सावजी जी मसा के मंगल प्रवचन होगें । श्रद्धालुओं द्वारा  रथ मे बिराजित प्रभू श्री पाश्र्वनाथ जी की इक्यावन इंची चमत्कारिक प्रतिमा के दर्शन वंदन एवं आरती करने का अवसर प्राप्त होगा । दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक नगस्कार महामंत्र के जाप एवं शांति कलश की पूजन एवं चैबीसी का आयोजन होगा । श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता, तजप्रकाश कोठारी, राजेश मेहतास, प्रदीप कटारिया, राजेन्द्र रूणवाल, सुभाष कोठारी, अन्तिम जैन, मुकेश लोढा, उल्लास जैन, मनोज मेहता रथ प्रभारी, हर्ष मेहता रिंकू रूनवाल, मुकेश जैन  मुकेश लोढा, जितेन्द्र जैन, आदि ने समाजजनों एवं नगरवाािसयों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध किया है ।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ
       
jhabua news
झाबुआ । आज 14 अगस्त को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। जनसुनवाई मे नाथू सोलंकी ने षासकीय माध्यमिक विद्यालय देवली मे अतिथि षिक्षक के पद पर नियुक्ति दिलवाने के लिये आवेदन दिया। नेवजी पिता नाना निवासी थुवादरा तहसील रानापुर ने मुख्यमंत्री आवास योजना मे ऋण स्वीकृत करवाने के लिये आवेदन दिया। षषिकांत त्रिवेदी सेवानिवृत्त कर्मचारी ने सांतवा वेतनमान अनुसार संषोधित पेंषन एवं एरियर का भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया। कमेष पिता नेवजी निवासी फुलेडी तहसील मेघनगर ने पिता की मृत्यु के बाद आदिमजाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर से बीमा क्लेम राषि का भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया। प्रमोद पिता जेम्स बारिया निवासी माधोपुरा झाबुआ ने बीपीएल राषन कार्ड बनवाने के लिये आवेदन दिया। कांतिलाल पिता देवचंद निवासी खवासा ब्लाक थांदला ने प्रधानमंत्री आवास योजना मे स्वीकृत आवास की राषि का भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया। बालू पिता हुरसिंह निवासी कडवापाडा तहसील मेघनगर ने कपिलधारा कूप की अनुदान राषि का भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया। मथुरी पति धनसिंह डामोर निवासी आमलीपाडा तहसील रामा ने विधवा पेंषन स्वीकृत करवाने के लिये आवेदन दिया। मंजू निवासी रामदास काॅलोनी झाबुआ ने रसोईयन के पद पर नियुक्ति के लिये आवेदन दिया।

विधायक, कलेक्टर एवं एस.पी. ने किया शहीद की धर्मपत्नि एवं पिता का सम्मान, जिले में शौर्य दिवस का आयोजन किया गया 
        
jhabua news
झाबुआ । राज्य शासन के निर्देशानुसार आज 14 अगस्त 2018 को सेना अर्द्धसैनिक बल अथवा पुलिस में कार्यरत रहे मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के निवासी जिन्होने युद्ध, सैनिक कार्यवाही अंतरिक सुरक्षा नक्सलवाद या आंतकवादी गतिविधियों के दौरान कर्तव्य पर रहते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया, उनकी शहादत का सम्मानपूर्वक स्मरण करते हुए, शौर्य दिवस, के अवसर पर विधायक श्री षांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन ने आज स्व. श्री बाबूलाल षुक्ला एवं स्व. श्री भगवानसिंह मेंडकिया को पुष्पांजली अर्पित की और परिवारजनों से भेंट व चर्चा कर, कुशलक्षेम पूंछी। इस अवसर पर पैलेस गार्डन, झाबुआ पर शहीद सम्मान दिवस समारोह में विधायक श्री षांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन ने षहीद स्व. श्री बाबूलाल षुक्ला एवं स्व. श्री भगवानसिंह मेंडकिया के चित्र पर माल्यार्पण कर, उन्हे श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। विधायक श्री बिलवाल, कलेक्टर श्री सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने षहीद स्व.बाबूलाल षुक्ला की धर्मपत्नि श्रीमती सरला षुक्ला का एवं षहीद स्व. भगवानसिंह मंेडकिया के पिता रामचंद्र मेंडकिया का शाल श्रीफल भेंट कर एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया तथा उन्हे शहीद सम्मान पत्र भी भेंट किया। विधायक श्री बिलवाल, कलेक्टर श्री सक्सेना एवं एसपी श्री जैन ने अमर षहीदो के बलिदान की वीरगाथा उपस्थित छात्र-छात्राओ को सुनाई। विद्यार्थियो ने देष भक्ति गीत सुनाकर देष के लिये षहीदो के बलिदान को याद किया। विधायक श्री षांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन ने स्व. श्री स्व.श्री बाबूलाल षुक्ला एवं स्व. श्री भगवानसिंह मेंडकिया के कर्तव्य निवर्हन करने तथा देश व प्रदेश की सेवा करते हुए दिए गए बलिदान का स्मरण करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा शहीदो के परिवारों के साथ है। शहीदो के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। समारोह मे षासकीय सेवक, षिक्षक एवं बडी संख्या मे छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

कमलेष को 4 लाख आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ । झाबुआ जिले के मेघनगर तहसील के ग्राम सजेली सुरजी मोरजीसाथ में रहने वाली सोनू पिता कमलेष की पानी मे गिरकर डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक सोनू के वैध वारिस उसके पिता कमलेष, निवासी सजेली सुरजी मोरजीसाथ को रूपयें 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि एसीडीएम मेघनगर द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि मृतक के वैध वारिस कमलेष निवासी सजेली सुरजी मोरजीसाथ को बैंक मे खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भूगतान की जाएगी।

ग्राम पंचायत¨ं में 15 अगस्त से ह¨ंगी ग्राम सभायें, प्रधानमंत्री आवास य¨जना की प्रतिक्षा सूची अ©र प्रगति पर ह¨गी चर्चा
         
झाबुआ । ग्राम पंचायत¨ं में 15 अगस्त 2018 से चरण बद्ध ग्राम-सभाअ¨ं का आय¨जन किया जाएगा। ग्राम सभाअ¨ं में प्रधानमंत्री आवास य¨जना (ग्रामीण) की प्रतीक्षा सूची क¨ अपग्रेड़ करने, निर्माणधीन आवास¨ं क¨ शीघ्र पूरा कराने तथा पंचायत में चलाए जा रहे निर्माण कायर्¨ं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। ग्राम सभाअ¨ं में पंच परमेश्वर य¨जना अंतर्गत उपलब्ध राशि तथा प्रस्तावित कायर्¨ं के नवीन दिशा-निर्देश¨ं तथा एप से सदस्य¨ं क¨ अवगत कराया जायेगा। ग्राम क¨ खुले में श©ंच मुक्त घ¨षित करने की रणनीति तथा अवधि का निर्धारण किया जाएगा। खुले में श©च मुक्त घ¨षित ह¨ चुके ग्राम¨ं क¨ “कचड़ा मुक्त-कीचड़ मुक्त“ ग्राम के रूप में विकसित करने के लिये रणनीति निर्धारित की जाएगी। ग्राम सभा में अनिवार्य कर¨ं के करा-र¨पण एवं वसूली की जानकारी दी जाएगी। ग्राम पंचायत अंतर्गत विद्यालय¨ं में मध्यान्ह भ¨जन वितरण अ©र आंगनवाड़िय¨ं में बच्च¨ं के प¨षण आहार की व्यवस्था पर भी चर्चा ह¨गी। जिन ग्राम¨ं में सभी पात्र महिलाएँ स्व-सहायता समूह की सदस्य बन चुकी हैं, उनकी पूर्ण जानकारी ग्राम सभा में रखी जाएगी। 15 अगस्त से आय¨जित ग्राम सभाअ¨ं में स्व-सहायता समूह¨ं की स्वच्छता मिशन के अंतर्गत खुला श©च मुक्त (अ¨डीएफ) तथा ठ¨स एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (एसएलडब्ल्यूएम) में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। ग्राम संगठन द्वारा किये गये कायर्¨ं की जानकारी ग्राम सभा में साझा की जाएगी। विभिन्न पेंशन य¨जनाअ¨ं के तहत लाभ वितरण तथा मद्यपान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट एवं अन्य नशीले मादक द्रव्य¨ं तथा पदाथर्¨ं के दुष्परिणाम¨ं तथा “मद्य निषेध“ हेतु स्वस्थ्य वातावरण निर्माण जैसे विषय¨ं पर ग्राम सभाअ¨ं में चर्चा की जाएगी।

स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण, डीआरपी लाईन में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
        
झाबुआ । स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त का समारोह पुलिस लाईन ग्राउण्ड झाबुआ में आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री विष्वास सारंग द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जाएगी। प्रातः 9.02 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जायेगा। 9.07 बजे मुख्य अतिथि श्री विष्वास सारंग द्वारा मुख्यमंत्री जी के संदेष का वाचन किया जाएगा। प्रातः 9.22 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर किया जाएगा एवं परेड द्वारा मार्च पास्ट, के बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमांडरो का परिचय प्राप्त किया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों/लोकतंत्र सैनानियों के सम्मान के बाद पी.टी.प्रदर्षन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी एवं उसके बाद पुरस्कार वितरण किया जावेगा।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री सारंग जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर, स्वतंत्रता दिवस समारोह मे भाग लेंगे एवं निर्माण कार्याे का करेंगे लोकार्पण
       
झाबुआ । श्री विष्वास सारंग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मध्यप्रदेष षासन एवं झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री जिले में 14 एवं 15 अगस्त को जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री सारंग 14 अगस्त को झाबुआ पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे डीआरपी लाइन मे आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मे पहुंचकर झंडा वंदन करेंगे। उसके बाद पुलिस लाइन स्थित मैरिज गार्डन का उद्घाटन करेंगे। 11.30 बजे हाथी पावा मे झंडा वंदन करेंगे। तत्पष्चात ग्राम ढेकलबडी मे आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम मे विद्यार्थियो के साथ भोजन करेंगे। तत्पष्चात ग्राम पंचायत करडावद मे पहुंचकर सडक का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 2.30 बजे मेघनगर पहंुचकर आई.टी.आई. भवन का लोकार्पण, नगर परिषद द्वारा निर्मित सुलभ काम्पलेक्स का षुभारंभ, आदर्ष मार्ग का भूमि पूजन एवं सहकारी गोदाम भवन का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद श्री सारंग थांदला पहुंचकर सहकारी गोदाम भवन का लोकार्पण करने के बाद भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

हैप्पीनेस कार्यशाला 17 अगस्त क¨
        
झाबुआ । राज्य आनंद संस्थान द्वारा 17 अगस्त क¨ हैप्पीनेस कार्यशाला आय¨जित की जा रही है। कार्यशाला भ¨पाल के माध्यमिक शिक्षा मंडल परिसर स्थित राज्य आनंद संस्थान में ह¨गी। कार्यशाला के लिये शासकीय अ©र अशासकीय व्यक्ति 17 अगस्त तक अपना पंजीयन करवा सकते हैं। कुल 30 सीट में से अभी 14 सीट उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिये संस्थान की वेबसाइट ूूू.ंदंदकेंदेजींदउच.पद  पर संपर्क किया जा सकता है।

बी.एड.-एम.एड. में सीट आवंटन का तृतीय चरण 17 अगस्त क¨
        
झाबुआ । सत्र 2018-19 में एनसीटीई के पाठ्यक्रम¨ं में प्रवेश प्रक्रिया के तृतीय चरण के लिये 39 हजार 270 रिक्त सीट¨ं पर आवंटन प्रक्रिया 17 अगस्त क¨ ह¨गी। एम.पी. आॅनलाइन के प¨र्टल ीमक.उचवदसपदम.हवअ.पद के माध्यम से बी.एड., एम.एड., बी.ए.-बी.एड., बी.एस.सी.-बी.एड., बी.पी.एड., एम.पी.एड., बी.एड.-एम.एड. अ©र बी.एल.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया जा सकता है। इन पाठ्यक्रम¨ं के लिये कुल सीट संख्या 65 हजार 165 में से द्वितीय चरण तक 25 हजार 895 आवेदक प्रवेशित ह¨ चुके हैं। अभी तृतीय चरण के लिये बी.एड. में 30 हजार 252, एम.एड. में 2393, बी.ए.-बी.एड. में 2463, बी.एस.सी.-बी.एड. में 2235, बी.पी.एड. में 1427, एम.पी.एड. में 179, बी.एड.-एम.एड. में 154 अ©र बी.एल.एड. में 167 सीट उपलब्ध हैं।

ई-प्रवेश प¨र्टल के माध्यम से प्रवेश शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ी
       
झाबुआ । विद्यार्थी हित में स्नातक तथा स्नातक¨त्तर कक्षाअ¨ं के लिये आॅनलाइन ई-प्रवेश प¨र्टल के माध्यम से प्रवेश के लिये शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने मध्यप्रदेश के शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय¨ं में स्नातक एवं स्नातक¨त्तर कक्षाअ¨ं के लिये शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि क¨ संश¨धित करते हुए 16 अगस्त किया है। राज्य शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

सरकारी स्कूलों को जन-भागीदारी से सर्व-सुविधायुक्त बनाने के लिये उपहार योजना

झाबुआ । प्रदेश में सरकारी स्कूलों को जन-भागीदारी से सर्व-सुविधायुक्त बनाने के लिये जन-भागीदारी से उपहार योजना चलाई जा रही है। योजना से स्कूलों में बुनियादी सुविधाएँ बढाने के साथ-साथ अधोसंरचना विकास के कार्य भी करवाये जा रहे हैं। अभी तक करीब 4 करोड के विकास कार्य कराये गये हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय उपहार योजना में जन-भागीदारी को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिये हैं। योजना में सभी सरकारी विद्यालय अपनी विद्यालयीन आवश्यकताओं को चिन्हित कर उनकी पूर्ति के लिये समाज से उपहार प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य उद्देश्य विद्यालयों के भौतिक एवं अकादमिक विकास के लिये समाज से वस्तुरूप सहायता उपहार के रूप में लेना है। एजुकेशन पोर्टल पर विद्यालय उपहार नाम से मॉड्यूल उपलब्ध करवाया गया है। मॉड्यूल से सरकारी विद्यालय अपनी आवश्यकताओं को विकास खंड स्त्रोत समन्वयक के जरिये अपलोड कर सकेंगें। जो संस्था, व्यक्ति, समूह, ट्रस्ट या कम्पनी 10 हजार रुपये तक की राशि के बराबर की सामग्री सरकारी स्कूल को उपहार के रूप में उपलब्ध करवायेगा, उसे विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा धन्यवाद-पत्र भी दिया जायेगा। योजना में 10 हजार रुपये से अधिक की सहायता करने वालों का नाम एजुकेशन पोर्टल पर प्रदर्शित किया जायेगा। विद्यालय छात्रावास किचन के लिए आवश्यक सामग्री, पेयजल फिल्टर, वाटर कूलर, पंखे, विद्यालय परिसर में कुओं या ट्यूबवेल के खनन, फर्नीचर, खेल सामग्री आदि का उपहार ले सकते हैं।

विद्यार्थियों को रोटेशन से बैठाने की व्यवस्था
प्रदेश में सरकारी स्कूलों में कक्षा के सभी छात्रों को समान रूप से प्रथम लाइन में बैठाने के लिये रोटेशन व्यवस्था को लागू किया गया है। यह देखा गया है कि कक्षा में कुछ ही छात्र स्थायी रूप से आगे की पंक्तियों में बैठते हैं। इससे अन्य छात्रों को यह अवसर नहीं मिल पाता था। इस व्यवस्था में सुधार के लिये रोटेशन व्यवस्था लागू की गई है। साथ ही सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों में देश भक्ति की भावना मजबूत करने के लिये प्रदेश के सभी माध्यमिक, हाई-स्कूल और हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में प्रतिदिन शाला संचालन से पहले सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वजारोहण किये जाने की व्यवस्था की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: