बिहार : मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड की पारदर्शी जांच हो. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 अगस्त 2018

बिहार : मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड की पारदर्शी जांच हो.

  • महिलाओं पर जारी हिंसा के खिलाफ न्याय के लिए 28 अगस्त को आहूत राज्यव्यापी मानव शृंखला सफल बनाएं: वाम दल
  • प्रेस की स्वतंत्रता व जनता के सूचना पाने के संवैधानिक अधिकार पर लगाम लगाने की उच्चस्तरीय साजिश का चैतरफा विरोध करें.
left-flag
पटना 26 अगस्त 2018, मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड सहित तमाम शेल्टर होम की मुकम्मल जांच और बच्चियों-महिलाओं के न्याय को लेकर 28 अगस्त को आहूत मानव शृंखला की तैयारी को लेकर आज जनशक्ति भवन में वामदलों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में राज्य भर में मानव शृंखला की व्यापक तैयारी की रिपार्ट आयी. वामदलों के नेताओं ने दावा किया है कि मानव शृंखला के कार्यक्रम में राज्य भर में पचासो हजार महिला-पुरुष भाग लेंगे. कार्यक्रम में संस्कृतिकर्मी और बौद्धिक वर्ग भी बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे. वामदलों के नेताओं ने आरोप लगाया है कि जांच की आंच जब नीतीश-मोदी तक पहुंचने लगी तो सीबीआई अधिकारी को बिना कोर्ट की अनुमति के ही तबादला कर दिया गया. नेताओं ने कहा कि निष्पक्ष और मुकम्मल जांच का तकाजा है कि नीतीश-मोदी तत्काल इस्तीफा दें. वाम नेताओं ने आगे कहा कि उच्च न्यायालय के अस्पष्ट आदेश पर राज्य सरकार द्वारा मुजफ्फरपुर कांड रिपोर्टिंग पर रोक लगाने का राज्य सरकार का आदेश प्रेस की स्वतंत्रता और जनता के सूचना पाने के अधिकार पर हमला है. संविधान प्रदत्त जनाधिकारों और प्रेस की स्वतंत्रता पर न्यायालय भी रोक नहीं लगा सकता है. वाम नेताओं ने देश के वरिष्ठ अधिवक्ताओं, बार कौंसिल के सदस्यों और एडिटर गिल्ड द्वारा इसका विरोध किए जाने का स्वागत है. वाम नेताओं ने बिहार की जनता से 28 अगस्त के मानव शृंखला में बड़ी संख्या में भगाल लेने की अपील की है. बैठक की अध्यक्षता एसयूसीआईसी के अरूण कुमार सिंह ने की. बैठक में भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, सीपीआईएम के अरूण कुमार मिश्र समेत माले के धीरेन्द्र झा, गणेश प्रसाद सिंह, फारवर्ड ब्लाक के अशोक कुमार, एसयूसीआईसी के सूर्यंकर जितेन्द्र आदि ने हिस्सा लिया.

कोई टिप्पणी नहीं: