दरभंगा : विश्वविद्यालय को करना होगा उत्कृष्ट प्रदर्शन : कुलपति, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 अगस्त 2018

दरभंगा : विश्वविद्यालय को करना होगा उत्कृष्ट प्रदर्शन : कुलपति,

 स्थापना दिवस पर प्रभातफेरी एवं माल्यार्पण
lnmu-celebrate-staiblishment-day
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क)  : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के त्रिदिवसीय 46वें स्थापना दिवस समारोह के तीसरे दिन का आगाज परिसर स्थित ललित बाबू एवं अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं प्रभात फेरी से हुआ. कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, प्रधानाचार्यों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं एन . एस .एस. के छात्र-छात्राओं ने माल्यार्पण करते हुए प्रभातफेरी निकाली. यह प्रभातफेरी ललित बाबू की प्रतिमा के सामने से प्रारंभ होकर केन्द्रीय पुस्तकालय होते हुए महात्मा गांधी सदन पहुंच कर विचार गोष्ठी में तब्दील हो गई. वर्षा की फुहारों के बीच छात्र-छात्राओ का नारेबाजी करते हुए पथ संचरण मनभावन लगा रहा था. डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता एवं डॉ. विनोद बैठा के नेतृत्व में ज्वालाचन्द्र चौधरी की नारेबाजी छात्र-छात्राओं को उत्साहित कर रही थी. महात्मा गांधी सदन में कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय के 46वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उन महापुरुषों का स्मरण किया. जिन्होंने विश्वविद्यालय की स्थापना में योगदान किया था. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करना होगा, तभी हम अपनी प्रासंगिकता सिद्ध कर सकते हैं. इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. जयगोपाल ने स्वच्छ एवं पारदर्शी प्रशासन का संकल्प व्यक्त किया. हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभानु प्रसाद सिंह ने विश्वविद्यालय की उस परिकल्पना को साकार करने पर बल दिया. जहां युवा पीढ़ी की आंखों में सपना और होठों पर मुस्कुराहट हो. अभिषद सदस्य डॉ. बैद्यनाथ चौधरी ने विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए किए गए संघर्षों और प्रयासों का स्मरण किया. वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार सिंह ने शिक्षकों की निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता पर बल दिया. धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने किया, जबकि संचालन डॉ. मुनेश्वर यादव ने किया. इस अवसर पर संकायाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार झा, डॉ. अनिल कुमार झा, विभागाध्यक्ष डॉ. ए. के. गुप्ता, डॉ. के.सी. सिंह, डॉ. रवींद्र चौधरी, प्रो. एन. के. अग्रवाल, प्रो. भवेश्वर सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. प्रेम कुमार प्रसाद, डॉ. रहमतुल्ला, डॉ. श्याम चंद्र गुप्ता, आई क्यू ए सी कोआॅर्डिनेटर डॉ. रतन कुमार चौधरी, कुलानुशासक डॉ. अजयनाथ झा, दूरस्थ शिक्षा निदेशक डॉ. सरदार अरविंद सिंह, उप निदेशक डॉ. विजय कुमार, डॉ. विनय कुमार चौधरी, डॉ. अरविन्द मिलन, कर्मचारी संघ के सचिव विनय कुमार झा, समेत बड़ी संख्या में प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: