बिहार : तनवीर अख्तर ने कहा कि मरियम टोला की समस्या दूर होगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 अगस्त 2018

बिहार : तनवीर अख्तर ने कहा कि मरियम टोला की समस्या दूर होगी

उनके दिल्ली प्रवास से लौटते ही ईसाई नेता राजन क्लेमेंट साह ने थमा दी मरियम टोला की जलभराव की समस्या 
mariyam-tolaa-problame-will-be-solved
पटना।अभी हाल में तनवीर अख्तर साहब कांग्रेस से मोहभंग कर जदयू में शामिल हुए हैं।इसका पुरस्कार बतौर एम.एल.सी.के रूप में मिला।वहीं तनवीर साहब को नगर विकास समिति का अध्यक्ष भी बनाया गया है। विधान पार्षद व समिति अध्यक्ष का दायित्व बखूबी निभा रहे हैं। दिल्ली प्रवास के बाद आज विधान पार्षद तनवीर अख्तर का आगमन पटना में हुआ। मौके का भुनाने का प्रयास बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने किया। इन दोनों के बीच में  आज अद्भुत बैठक हुई। इस बाबत प्रदेश मंत्री श्री साह ने कहा कि  एम.एल.सी. व नगर विकास समिति के अध्यक्ष तनवीर अख्तर के साथ बैठक में  बिहार के ईसाई समुदाय के क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक सुधारों के बारे में जमकर चर्चा की गयी। उन्होंने सभी संभावित समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मरियम टोला की समस्या में तनवीर अख्तर ने दिलचस्पी दिखायी कि मसले को बिहार विधान परिषद में उठा दूंगा.आप सामूहिक आवेदन दें।इस बाबत प्रदेश मंत्री ने कहा कि अगस्त मासांत तक आवेदन दे दूंगा।

क्या है मामला ?
अल्पसंख्यक ईसाई मोहल्ला है मरियम टोला। अब यहां पर मिक्स जाति व धर्म के लोग रहते हैं.इसके बगल में है एक्स.टी.टी.आई.।बरसात के समय में एक्स. टी.टी. आई.बगीचा में पानी जाकर पसर जाता है। जब से अन्य दिनों में भी घरेलू पानी बगीचा में गिरने लगा और स्थल नारकीय होने लगा तो एक्स.टी.टी.आई.वालों ने दीवार खड़ी कर दी है।इसका असर बरसात में दिख रहा है।आवाजाही करना कठिन है।

एक ही उपाय शेष
यहां के निवासियों का कहना है कि दीघा-आशियाना रोड में भूमितल नाला निर्माण जारी है।इसी नाला में मरियम टोला का नाला जुटान होना है।एक्स.टी.टी.आई.परिसर से होकर उक्त भूमितल नाला में जुटान करना है। केवल व्यवधान यह है कि वह भूमितल नाला बनकर कार्यशील हो जाए। कार्यशील नाला होने पर दीवार तोड़कर नाला का जुटान कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: