सभी की जिम्मेवारी है पौधे लगाना, उसे बचाना : सुशील मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

सभी की जिम्मेवारी है पौधे लगाना, उसे बचाना : सुशील मोदी

plant-and-save-tree-sushil-modi
पटना, 6 अगस्त, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां सोमवार को कहा कि यह सभी की जिम्मेवारी है कि पौधा लगाएं और उसे बचाएं। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी स्कूलों में 'पृथ्वी दिवस' का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को वृक्ष के साथ ही पानी, बिजली के संरक्षण सहित 10 संकल्प दिलाए जाएंगे। पटना एम्स के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 98 पर आठ किलोमीटर पथ पर वृहद पौधारोपण अभियान की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि वन महोत्सव के 10 दिवसीय अभियान के दौरान जनसहभागिता से पूरे प्रदेश में डेढ़ करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि 10 दिनों में पटना जिले में 2़11 लाख तथा पटना शहर में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। शहर के करीब 10 संस्थानों की ओर से प्रतिदिन पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव के पहले दिन कैमूर जिले में दो घंटे के दौरान 2़5 लाख पौधे लगाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया गया है। कैमूर की ही दादर पंचायत के सभी नागरिकों ने अपने-अपने नाम से छह हजार पौधा लगाकर मिसाल कायम की है। लोगों से इस अभियान में जुड़ने की अपील करते हुए भाजपा नेता व राज्य के वन मंत्री ने कहा कि लोग अपनी खाली जमीन, घर के प्रांगण, गमले आदि में पौधा लगाएं। उन्होंने सुरक्षा बल के जवानों से भी एक-एक पौधे लगाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक 15 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिससे बिहार के हरित आवरण को बढ़ाकर 17 प्रतिशत तक किया जा सके। इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मनरेगा के तहत वन महोत्सव के दौरान 50 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य है। पिछले पांच दिनों में 10 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं। मनरेगा के अंतर्गत सार्वजनिक व सामुदायिक के अलावा निजी जमीन पर भी पौधारोपण का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और मौसम को ठीक रखने के लिए अधिक से अधिक पौधा लगाने और उसे बचाने की जरूरत है। पेड़ कटने का असर मानव के अलावा पशु, पक्षियों व फसलों पर भी पड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: