सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 अगस्त 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अगस्त

हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, जिला पंचायत अध्यक्ष ने फहराया ध्वज

sehore news
सीहोर जिले में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोंल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया जहां मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर हर्ष फायर, मार्च पास्ट तथा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । 

आकर्षक मार्च पास्ट
इस अवसर पर आयोजित परेड में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल , होम गार्ड, एनसीसी (सीनियर, जूनियर, गर्ल्स)  नेवल विंग, स्काउट, गाइड दल, शौर्या दल तथा ब्रास बेण्ड दल आक्सफोर्ड, उ.मा.वि. सहित 19 दलों ने आकर्षक मार्चपास्ट किया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री दीपक कुमार पाटिल ने किया।

पुरस्कार वितरण
मुख्य अतिथि ने परेड के लिए होमगार्ड को प्रथम, जिला पुलिस बल सीहोर को द्वितीय तथा एनसीसी दल महिला को तृतीय पुरस्कार दिया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में एनएसएस गर्ल्स शास.उ.मा.वि.को प्रथम, शौर्यदल महिला सशक्तिकरण को द्वितीय तथा गाईड शासकीय कस्तूरबा उ.मा.वि. को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति पर अशासकीय सेंट.ऐंस स्कूल सीहोर को प्रथम, मारूति नंदन एकेडमी शेखपुरा को द्वितीय, अशासकीय आक्सफोर्ड हा.से.स्कूल सीहोर को तृतीय तथा शासकीय हाईस्कूल पचामा के दल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

सम्मानित हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
समारोह में मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा लोकतंत्र सेनानियों को पुष्पहार, शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमूलचंद राठौर, श्रीमती कस्तूरी बाई, श्रीमती मूर्तिदेवी, श्री हरिदयाल सक्सेना, श्री रमेश मिश्रा की पत्नी श्रीमती कमला मिश्रा सहित शहीद हुए सैनिक की पत्नी कोमल मरदानिया को भी सम्मानित किया गया।  समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, विधायक श्री सुदेशराय, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सगुन बाई, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सीताराम यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जसपाल सिंह अरोरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे, एएसपी श्री समीर यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री अरुण विशवकर्मा, एडीएम श्री विनोद चतुर्वेदी सहित अन्य शासकीय सेवक, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी और स्थानीयजन उपस्थित थे। 

कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

sehore news
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे़ ने 15 अगस्त को प्रात: कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, अपर कलेक्टर श्री विनोद चतुर्वेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण विश्वकर्मा सहित समस्त शासकीय सेवक उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष तथा कलेक्टर ने इस मौके पर शासन की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिले के पांचों विकासखण्डों के लिए तैयार किए गए पांचों विकासरथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

मध्यान्ह भोजन में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष
sehore news
स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा मध्यान्ह भोजन के विशेष आयोजन में शामिल होने जिले की ग्राम पंचायत मुंगावली के शासकीय विद्यालय में पहुंचीं जहां उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ भोजन का आनंद लिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता एवं नियमितता की जानकारी प्राप्त की। भोज के इस विशेष आयोजन में उनके साथ विधायक श्री सुदेश राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे, सीईओ जिला पंचायत श्री अरुण विश्वकर्मा, एएसपी श्री समीर यादव, एडीएम श्री विनोद चतुर्वेदी, डीईओ श्री अनिल त्रिपाठी सहित अन्य शासकीय सेवक और सभी छात्र-छात्राएं शामिल थीं। मध्यान्ह भोजन से पूर्व मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित भी किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: