मधुबनी : आयुष्मान योजना का जिला पदाधिकारी ने किया शुभारंभ, आठ लाभुकों के बीच गोल्डन कार्ड का वितरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 सितंबर 2018

मधुबनी : आयुष्मान योजना का जिला पदाधिकारी ने किया शुभारंभ, आठ लाभुकों के बीच गोल्डन कार्ड का वितरण

aayushaayushman-yojna-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 23, सितंबर 18,  जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा रविवार को समाहरणालय स्थित विडियो काॅन्फ्रेसिंग कक्ष में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन   आरोग्य योजना का शुभारंभ किया गया।  इस अवसर पर माननीय सांसद, श्री वीरेन्द्र कुमार चैधरी, जिला परिषद अध्यक्ष, श्रीमती शीला देवी, उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन,मधुबनी, श्री अमरनाथा झा, श्री दयानिधि, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, मधुबनी, अधीक्षक, सदर अस्पताल, मधुबनी, जिला लेखा प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला स्वास्थ्य समिति, मधुबनी, आई0टी0 मैनेजर, समाहरणालय, मधुबनी, एन0आई0सी0 एवं विस्वान के कर्मीगण तथा जिला स्वास्थ्य समिति, मधुबनी के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर माननीय सांसद श्री वीरेन्द्र कुमार चैधरी एवं  जिला परिषद, अध्यक्ष के द्वारा उपस्थित 08 लाभुकों को गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत 5 लाख रू0 तक तक चिकित्सा सुरक्षा प्रतिवर्ष प्रति परिवार को दिया जायेगा। मधुबनी जिलान्तर्गत लगभग 4 लाख 90 हजार परिवारों अर्थात लगभग 25 लाख व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। परिवार के आकार, आयु और लिंग का कोई प्रतिबंध नहीं है। एस.ई.सी.सी,2011 डेटाबेस में मौजूद चिन्हित पात्र परिवारों के सभी सदस्य राष्ट्र्ीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिषन में शामिल किये गये हैं। योजना के अन्तर्गत, लाभार्थी परिवारों केा कैषलेस चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। पहले से मौजूद सभी बीमारियों पर योजना के पहले दिन से चिकित्सा सुरक्षा प्राप्त होगी। अस्पताल में भर्ती होने से पहले और अस्पताल छोड़ने के बाद के ईलाज पर होने वाले खर्च भी चिकित्सा सुरक्षा में शामिल है। इस योजना के तहत भारत के किसी भी स्थान में सभी सार्वजनिक या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में जाकर कैषलेस उपचार करवाया जा सकता है। विस्तृत जानकारी हेतु राष्ट्र्ीय हेल्पलाईन नंबर 14555 एवं राज्य हेल्पलाईन नंबर 104 पर काॅल किया जा सकता है। इन हेल्पलाईन नंबर पर काॅल करके कोई भी व्यक्ति योजना में नाम सम्मिलित होने की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिला में आयोजित कार्यक्रम को राज्य स्तर से ज्ञान भवन, पटना में आयोजित कार्यक्रम, जिसमें महामहिम राज्यपाल, बिहार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सहित कई अन्य माननीय केन्द्रीय एवं राज्य मंत्रियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे, से लिंक किया गया था तथा झारखंड राज्य की राजधानी राॅची में आयोजित प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा देष को लोकार्पित कार्यक्रम से भी लिंक किया गया था, के समाप्ति  के उपरांत जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा सदर अस्पताल, मधुबनी के मुख्यद्वार के सामने के भवन में प्रारंभ किये गये पी.एम-जे.ए.वाई.कियोस्क का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इस कियोस्क के द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के संबंध में जानकारी सहित कार्ड प्राप्त किया  जा सकता है। शीघ्र ही, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर अनुमंडलीय अस्पतालों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य  केन्द्रों में कियोस्क का अधिष्ठापन किया जायेगा तथा इससे लाभुकों को सेवा प्रदान की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: