आजमगढ़ में आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 सितंबर 2018

आजमगढ़ में आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त

ambedkar-statue-broken-azamgadh
आजमगढ़ (उप्र), 14 सितंबर, जिला अधिकारी कार्यालय के सामने स्थित मेहता पार्क में स्थापित डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को शुक्रवार को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया। इस घटना पर उपजे जनाक्रोश के बाद प्रशासन ने आनन-फानन में क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत कराई। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  पुलिस ने बताया कि डीएम कार्यालय के सामने मेहता पार्क में शुक्रवार को दिन में रोज की तरह चहल पहल थी । इसी दौरान दोपहर बाद किसी की नजर अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त की गई आम्बेडकर की प्रतिमा पर पड़ी । धीरे-धीरे मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई ।  पुलिस के अनुसार प्रतिमा तोड़े जाने की खबर पाते ही प्रशासन तत्काल हरकत में आ गया। एसपी सिटी कमलेश बहादुर और सीओ सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में कारीगर बुलाकर प्रतिमा की मरम्मत कराई गई। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश बहादुर का कहना है कि मामले की जांच कराकर चिन्हित किए गए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: