बिहार : 16 महादलितों को लाल कार्ड के तहत जमीन मिली पर कब्जा नहीं, आक्रोश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

बिहार : 16 महादलितों को लाल कार्ड के तहत जमीन मिली पर कब्जा नहीं, आक्रोश

mahadalit-get-paper-not-power-land-bihar
कुर्सेला: इस प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर पंचायत में बल्थी महेशपुर मुसहरी टोला.इस टोला में रहती हैं मुस्मात द्योली देवी.मंत्रीमंडल सचिवालय द्वारा जारी आदेश में कुर्सेला प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की सदस्या हैं मुस्मात द्योली देवी.इसके अलावे बिहार प्रदेश जनता दल (यू) की प्रखंड अध्यक्ष भी हैं.  मुस्मात द्योली देवी कहती हैं कि मेरा नाम मु.द्योली देवी है.लिखने में भूलकर भोली देवी कर दिया है.मेरा पति का नाम कैलाश ऋषि हैं.उनका निधन हो गया है.करीब 30 साल हो गया है.10 साल से लक्ष्मीबाई सुरक्षा पेंशन पा रहे हैं.दो लड़के साथ रहते हैं.रोजगार नहीं रहने के कारण  विजय ऋषि और शिव नारायण ऋषि पंजाब पलायन कर जाते हैं. बिहार प्रदेश जनता दल (यू) की प्रखंड अध्यक्ष मु. द्योली देवी कहती हैं कि उत्तरी मुरादपुर पंचायत के बल्थी महेशपुर में 100 घर है. जनसंख्या करीब 388 है.सरकारी योजना के तहत 61 घर 14 हजार में और 30 घर 20 हजार में बना है.40 हजार वाला घर नहीं बना है.2 लोगों का घर 70 हजार में बना है. उन्होंने कहा कि दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के गोबराही  दियारा के उत्तर में लाल कार्ड के तहत 16 महादलितों को सवा एकड़ जमीन दी गयी.मगर जमीन पर कब्जा नहीं है. गीटो ऋषि,पोपाली ऋषि,गणपति ऋषि,जगन्नाथ ऋषि,दशरथ ऋषि,विदेशी ऋषि,भूदेव ऋषि, बालेश्वर ऋषि,मदन ऋषि आदि जमीन कब्जा की आश में परलोक सिधार गए.अब उनके पुत्र जमीन पर कब्जा हासिल करने को लेकर कार्यशील हैं. बल्थी महेशपुर में आवासहीनों को जमीन देने,शौचालय निर्माण, निर्मित जलापूर्ति केंद्र को चालू कर पेयजल उपलब्ध कराने,रोजगार उपलब्ध करवाने आदि की मांग की गयी है.यहां के जर्जर घरों को निर्माण करने का आग्रह किया गया है. 

कोई टिप्पणी नहीं: