पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर चिदंबरम ने भाजपा पर निशाना साधा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 सितंबर 2018

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर चिदंबरम ने भाजपा पर निशाना साधा

chidambaram-ask-question-to-government-on-petrol-price
नयी दिल्ली, 16 सितम्बर, ईंधन के मूल्यों में बढ़ोतरी को कम करने पर केंद्र सरकार द्वारा विचार किए जाने के भाजपा के दावे की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को कहा कि सत्तारूढ़ दल ने ‘‘नि:शुल्क’’ कच्चा तेल प्राप्त करने का रास्ता खोज लिया होगा। पूर्व वित्त मंत्री ने कई ट्वीट करते हुए नरेन्द्र मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था में काले धन के प्रसार पर रोक लगाने में कथित तौर पर विफल रहने के लिए भी प्रहार किया। चिदंबरम ने ट्वीट किया कि केंद्र सरकार ने कहा है कि वह ईंधन मूल्यों में कटौती नहीं करेगी, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि ‘‘केंद्र जल्द ही ईंधन मूल्यों पर लगाम लगाएगा।’’  उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने अवश्य ही कच्चे तेल के स्रोत का पता लगा लिया होगा जहां से नि:शुल्क कच्चे तेल की आपूर्ति होगी।’’  शाह ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों और रुपये के मूल्य में गिरावट के लिए शनिवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही गतविधियों को जिम्मेदार ठहराया था। हैदराबाद में एक कार्यक्रम में भाजपा प्रमुख ने कहा था कि ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र चिंतित है और जल्द ही इसका समाधान निकलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: