मधुबनी : आयुक्त द्वारा लौकही प्रखंड कार्यालय का किया गया निरीक्षण, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 सितंबर 2018

मधुबनी : आयुक्त द्वारा लौकही प्रखंड कार्यालय का किया गया निरीक्षण,

commissioner-visit-laukhi-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 20, सितंबर 18, श्री मयंक बरबड़े,आयुक्त,दरभंगा प्रमंडल दरभंगा द्वारा गुरूवार को नियमित निरीक्षण के क्रम में लौकही प्रखंड स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विकाष कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री गणेष कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी,फुलपरास, श्री धनंजय कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी,लौकही, श्री त्रिपुरारी शरण श्रीवास्तव,अंचल अधिकारी,लौकही, श्रीमती उषा कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,लौकही समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। आयुक्त,दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा के द्वारा प्रखंड में चल रहे विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। प्रखंड कार्यालय,मनरेगा, से संबंधित आगत-निर्गत पंजी, कर्म पंजी, आॅडिट पंजी, रोकड़ बही,सेवापुस्त इत्यादि का विस्तृत निरीक्षण किया गया। एवं संबंधित कर्मियों को आवष्यक निदेष दिया गया।  आयुक्त द्वारा निर्वाचन विभाग से संबंधित कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा आयुक्त महोदय को स्वीप कमिटि के गठन एवं उससे संबंधित क्रियाकलापों तथा प्रचार-प्रसार के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही पंपलेट,पोस्टर-बैनर तथा विभिन्न गतिविधियों से संबंधित प्रकाषित खबरों के बारे में भी जानकारी दी गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने,हटाने अथवा सुधार करने के प्रगति के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया। आयुक्त द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को प्रदान किये जानेवाली सुविधाओं के बारें में भी अवलोकन किया गया। तथा इसके प्रचार-प्रसार हेतु आवष्यक निदेष दिये गये। आयुक्त द्वारा निर्वाचन साक्षरता क्लब के गठन एवं गतिविधियों का भी अवलोकन किया गया। तत्पष्चात आयुक्त द्वारा लोक सेवा अधिकार अधिनियम(आर.टी.पी.एस.) काउंटर का निरीक्षण किया गया। एवं कर्मियों एवं आम लोगों से आर.टी.पी.एस. काउंटर से मिलने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी ली गयी। उन्होंने जाति,आय,आवासीय प्रमाण पत्र के निर्गत होने से संबंधी/आॅनलाईन के संबंध में विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया। तत्पष्चात आयुक्त द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया। एवं मरीजों की संख्या एवं उपलब्ध दवाओं के स्टाॅक के बारे में जानकारी लिए एवं डाॅक्टरों को मरीजों की उचित देखभाल हेतु आवष्यक निदेष दिए। पुनः बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किये। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा बाल विकास कार्यालय द्वारा दिये जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही विभाग के द्वारा चलाये जा रहें योजनाओं/कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गयी। आयुक्त द्वारा सभी पदाधिकारियों को पंजी का संधारण ससमय कराने एवं प्राप्त पत्रों/आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई कराने का निदेष दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: