पूर्णिया : पोषण मेले में महिलाओं व किशोरियों को स्वस्थ रहने के दिए गए टिप्स - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 सितंबर 2018

पूर्णिया : पोषण मेले में महिलाओं व किशोरियों को स्वस्थ रहने के दिए गए टिप्स

nutrition-tips-for-women-and-girls-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त डेस्क)  जिले के डगरूआ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय पोषण मेले का आयोजन भव्य अंदाज में किया गया। जिसका उद्‌घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनायक त्रिपाठी व सीडीपीओ मनीषा कुमारी ने किया। इस मेले में जीविका कर्मी, बाल विकास कर्मी, शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टॉल लगाए गए थे। बता दें कि बाल विकास विभाग की ओर से संतुलित आहार की प्रदर्शनी भी लगाई गई। वहीं सीडीपीओ मनीषा कुमारी ने पोषण मेला में उपस्थित महिला और किशोरियों को समयानुसार किस तरह का भोजन लेना है, जिससे शरीर स्वस्थ रहे आदि बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। मेले में उपस्थित महिला और किशोरियों को आहार की विशेषता की जानकारी महिला पर्यवेक्षिका मोनिका, नेहा, श्वेता, अवन्तिका, माला व  कहकशां द्वारा दी गई। बाल विकास विभाग द्वारा हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया। जिसमें स्वस्थ बच्चे और उनकी माता को पुरस्कृत किया गया। जीविका कर्मी की ओर से लगे स्टॉल में जीविका विनीता कुमारी और नूतन कुमारी द्वारा जीविका की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत खानपान, स्वच्छता और शौचालय निर्माण की जानकारी दी गई। साथ ही जीविका दीदी को आंगनबाड़ी केंद्र जाकर जागरूक करने को कहा गया। वहीं पोषण मेला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगे स्टॉल में एएनएम प्रमिला देवी और धनमूर्ति देवी द्वारा मेले में उपस्थित बच्चों, महिलाओं और किशोरी की निःशुल्क जांच कर दवाई दी गई। वहीं बीईओ विनायक त्रिपाठी ने संबोधन में कहा कि स्वस्थ आहार से ही स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है। इसलिए खानपान में संतुलित आहार का सेवन करें। स्वच्छता का ध्यान रखें। मेला में महिलाओं और किशोरी की भीड़ लगी थी। वहीं शिक्षा विभाग के बीआरपी ओमप्रकाश, इम्तियाज आलम, मदन कुमार और विकास कुमार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: