मधुबनी : 104 योगिया-पदमा के बीच स्थित धौड़ी नदी पर बना ड्राभर्सन बहा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 सितंबर 2018

मधुबनी : 104 योगिया-पदमा के बीच स्थित धौड़ी नदी पर बना ड्राभर्सन बहा

diverson-flow-in-flood
लदनियाॅ (मधुबनी) (आर्यावर्त डेस्क) ।प्रखंड के जयनगर-लदनियाॅ एन एच 104 योगिया-पदमा के बीच स्थित धौड़ी नदी पर बना ड्राभर्सन बह जाने के कारण लोगों को हो रही है परेशानी ।ज्ञातव्य हो कि नेपाल जलग्रहन झेत्र में हो रहीं भारी वारिस एंव प्रखंड झेत्र में हो रहीं रूक रूक कर वारिस के कारण धौड़ी नदी सहित सभी छोटी छोटी नदी नाला में पानी का वहाउ तेज होने के कारण एक ओर जहाँ धौड़ी नदी पर बना ड्राभर्सन बह गया है, वही पी डब्लू डी पदमा-छपकी सड़क दोनवारी , मोतनाजे में सड़क से पानी बह रहा है, पथलगाढ़ा, जानकीनगर गांव में भी गांव के बीचों बीच काफी पानी बह रहा है ।लोग काफी दहस्त में है क्यों कि वर्षा रूक रूक कर हो ही रहा है ।माननीय मंत्री श्री कपिल देव कामत के गांव मोतनाजे में सड़क से पानी बहने के कारण सड़क टूट गया है ।आवागमन बाधित हो गया था ।जिसे पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव ,पंचायत के मुखिया राहुल कुमार मंडल ने ईट टुकड़ा डालकर चालू किया है ।बार बार बाढ़ की समस्या से परेशान लोगों को शिकायत के बाद भी स्थाई समाधान नहीं मिल पा रहा है ।लोगों के खेती योग्य भूमि में गाढ़, बालू से पट जाने के कारण फसल की नुकसान भी सहना पड़ता है ।यहां के नेता एंव अधिकारी मैन धारण कर चुपचाप बर्बादी का मंज़र देख रहा है ।पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं: