बेगूसराय (अरुण कुमार) शनिवार अहले सुबह लगी भीषण आग,बेगूसराय मुंगेरीगंज स्थित एक केंट ऑरो मिनरल वाटर ,लुमिनस,बैटरी,कूलर,फ्रिज आदि की दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्तियों का हुआ नुकसान।अग्निशमन की गाड़ी जबतक घटनाआ स्थल पहुँची तबतक तो दुकान के अन्दर का सारा सामान जो कि सभी सामान काफी कीमती ही थी जो जलकर राख हो गई।अगल बगल का दुकान घर आदि अग्निशमन की गाड़ियों के आने से बाल बाल बचे नहीं तो पता नहीं आज की शनिवारी कितनों को अपने कुदृष्टि के चपेट में ले लेता।बेचारे विद्यापति कुमार जो कि इस दुकान के मालिक हैं उनपर और उनके परिवारों पर क्या गुजर रही होगी ये उन से ज्यादा कौन समझ सकता है।पता नहीं इतना पैसा लाखों की पूँजी वे खेत बेचकर,बैंक ऋण आदि किस तरह दुकान लगाया और सजाया होगा,और फिर इस नुकसान की भरपाई कैसे होगी।मानो विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा हो विद्यापति पर।अग्निशमन की चार गाड़ियों को आना पड़ा तो सोच सकताके हैं आग कितनी भीषण होगी।यह तो भगवान की ही कृपा रही होगी जो पास के दुकानों को कोई नुकसान नहीं हुआ।
शनिवार, 8 सितंबर 2018
बेगूसराय : दुकान में लगी आग लाखों की संपत्ति स्वाहा।
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें