स्वदेशी गश्ती जहाज ‘विजया’ तट रक्षक की सेवा में शामिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 सितंबर 2018

स्वदेशी गश्ती जहाज ‘विजया’ तट रक्षक की सेवा में शामिल

indian-made-ship-vijaya-join-navy
चेन्नई, 14 सितंबर, भारतीय तट रक्षक ने शुक्रवार को उन्नत नेविगेशन और संचार उपकरण से सुसज्जित स्वदेशी गश्ती जहाज 'विजया' को सेवा में शामिल किया। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार 98 मीटर लंबे इस जहाज को विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र में गहन जांच के लिए ओडिशा के पारादीप में तैनात किया जाएगा। सुरक्षा सचिव संजय मित्रा और तट रक्षक महानिदेशक राजेंद्र सिंह ने ‘विजया’ को सेवा में शामिल किए जाने के लिए आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। उसने कहा, ‘‘गश्ती नौका के सेवा में शामिल होने से सामान्य रूप से पूर्वी समुद्र तटों की हमारी विशाल तटरेखा और विशेष रूप से ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल के समुद्री राज्यों की समुद्री सुरक्षा को बेहतर करेगी।’’  यह समुद्र में तेल फैलने से रोकने के लिए सीमित प्रदूषण प्रतिक्रिया उपकरण ले जाने में सक्षम है और आग नियंत्रण प्रणाली के साथ 30 मिमी की बंदूक से लैस है। कमांडेंट हरेंद्र जीत सिंह इस जहाज का नेतृत्व करेंगे और इस पर 12 अधिकारी और 91 अन्य व्यक्ति तैनात होंगे। इसे दो इंजन वाला एक हेलिकॉप्टर और चार उच्च गति वाली नौकाओं सहित बोर्डिंग, खोज एवं बचाव, कानून प्रवर्तन और समुद्री गश्त संचालन के लिए दो नौकाएं ले जाने में सक्षम बनाया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय तट रक्षक में अभी 137 नौकाएं और 62 विमान है। वहीं विभिन्न भारतीय शिपयार्डों में 61 नौकाओं पर विभिन्न स्तर पर काम चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: