श्रीलंका में हिंदू मंदिरों में पशुओं की बलि पर प्रतिबंध लगेगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 सितंबर 2018

श्रीलंका में हिंदू मंदिरों में पशुओं की बलि पर प्रतिबंध लगेगा

killing-animal-ban-in-lanka-hindu-temple
कोलंबो ,12 सितम्बर, श्रीलंका में हिंदू मंदिरों में पशुओं की बलि पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।  मंत्रिमंडल ने बुधवार को एक ऐसे प्रस्ताव को मंजूरी दी है जिसमें पूजा के ‘‘ प्राचीन ’’ तरीकों पर प्रतिबंध लगाये जाने के लिए कानून बनाने की बात कही गई है। हिंदू समुदाय ने इस देश में इस अनुष्ठान को ‘‘ दंडनीय अपराध ’’ बनाये जाने का आह्वान किया था।  राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल ने पुनर्वास , उत्तरी विकास तथा हिंदू धार्मिक मामलों के मंत्री डी एम स्वामीनाथन द्वारा सौंपे गये प्रस्ताव को मंजूरी दी।  सरकार के स्वामित्व वाले समाचार पत्र ‘ डेली न्यूज ’ में हिंदू सांस्कृतिक मामलों के निदेशक उमा महेश्वरन के हवाले से बताया गया है कि इस कानून से हिंदू मंदिरों में बकरियों , पक्षियों और पशुओं की बलि पर प्रतिबंध लगेगा।  उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित मसौदा कानून को अंतिम सहमति के लिए कानूनी ड्राफ्टसमैन विभाग के पास भेजा जायेगा।  इसके बाद इसे अटार्नी जनरल के विभाग के पास भेजा जायेगा और फिर यह राजपत्र में प्रकाशित होगा। उन्होंने बताया कि संसद द्वारा पारित किये जाने के बाद यह कानून प्रभावी होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: