कोडरमा को शिक्षा हब बनाने का सपना साकार हुआ :- डॉ रवीन्द्र राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 सितंबर 2018

कोडरमा को शिक्षा हब बनाने का सपना साकार हुआ :- डॉ रवीन्द्र राय

kodarma-education-hub
कोड़रमा 23 सितम्बर 2018 कोड़रमा के लिए एक ऐतिहासिक दिवश के रूप में स्थापित हुआ है । आयुष्मान भारत कार्यक्रम के प्रारम्भ होने के साथ ही प्रधानमंत्री  नरेन्द्र भाई मोदी के हाथो जहाॅ पूरे देश के नागरिको के लिए आयुष्मान भारत का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ है । वही कोड़रमा में  पिछले चार वर्षो से कर्मा श्रमिक अस्पताल को मेडिकल काॅलेज में परिवर्तित करने के लिए लगातार अथक प्रयास हो रहे थें ।  भारत सरकार के पूर्व श्रम मंत्री  बडारू दतात्रेय, झारखण्ड़ सरकार के मंत्री राज परिवाल को बहुत-बहुत धन्यवाद । इन लोगो ने मेडिकल काॅलेज बनाने में बड़ी महत्वूपर्ण भूमिका अदा की थी ।  रामचन्द्र चद्रंवशी  स्वास्थ्य मंत्री और बाद में भारत सरकार और राज्य सरकार के प्रयास से सवा तीन सौ करोड़ से कोडरमा में मेडिकल काॅलेज की स्थापना का सपना संभव हुआ है । वास्तव में कोड़रमा और आसपास के जिलो के लिए बहुत ही अहमियत का दिन है ।  ह्दय से जनता को  बधाई देता हॅू । कोड़रमा जैसे जिले में मेडिकल काॅलेज की स्थापना होना अपने आप में एक विस्मयकारी विषय है । सचमुच भविष्य में बिहार को भी सेवा देने का कार्य झारखण्ड़ करेगा । इस मेडिकल काॅलेज के माध्यम से । इस क्षेत्र की जनता का भी सपना साकार हुआ है, और एक अविश्वसनीय कार्य विश्वास के साथ प्रारम्भ हुआ है, कोड़रमा को शिक्षा का हब बनाने का वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जो सपना देखा था वह पूर्णता की ओर तेजी से अग्रसर है, आज कोड़रमा में इन्जिनियरिंग काॅलेज, कृषि काॅलेज, कृषि विश्वविद्यालय, माॅडल महिला काॅलेज, मेडिकल काॅलेज, और कुछ ही दिनो में केन्द्रीय विद्यालय ये सभी आने वाले कोड़रमा के शेैक्षिण भविष्य को और महत्व बनाने के लिए कारगर सिद्व होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: