बिहार : मोडिफाइड एरिया डेवलपमेंट एप्रोच से मिले लाभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 सितंबर 2018

बिहार : मोडिफाइड एरिया डेवलपमेंट एप्रोच से मिले लाभ

माडा योजना के तहत एसटी समुदाय को लाभ मिले
modified-development-area-benefit
छोहार : समेली प्रखंड में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 239 परिवार के लोग रहते हैं. इनके कल्याण व उत्थान के लिए  सरकार के द्वारा  मोडिफाइड एरिया डेवलपमेंट एप्रोच माडा योजना संचालित है परंतु उसका लाभ एस.टी.लोगों को नहीं मिल रहा है.  प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सर्वे के अनुसार मोहजाम में 45 ,छोहार में 133 व डूमर में 61 परिवार के लोग रहते हैं.कुल मिलाकर 239 परिवार हैं. इन स्थानीय एसटी समुदाय के लोगों का कहना है कि रोजगार के अभाव में पलायन तेज है.इसके आलोक में वंचित एसटी समुदाय के लोगों ने मांग की हैं कि आदिवासी समुदाय के लोगों को माडा के तहत इसका लाभ पहुंचाया जाएं. प्राप्त सूचनानुसार इस दिशा में प्रगति ग्रामीण विकास समिति के प्रखंड समन्वयक राजकुमार भारती कदम उठाने जा रहे है.चूंकि उनका कार्यक्षेत्र है. इसकी रोशनी में प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से मिलेंगे. प्रखंड में आवंटित फंड के अनुसार इस योजना से लोगों काे लाभ दिलवाएंगे. पदाधिकारियों से मिलने के बाद लाभुकों की सूची पेश करेंगे. उनसे आग्रह करेंगे कि पेश सूची के अनुसार साधन यथाशीघ्र उपलब्ध करा दें. बताते चले कि माडा योजना के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों की आय वृद्धि करने का समुचित प्रयास है.इसके तहत  रिक्शा, वैन, पंपिंग सेट, गाय बकरी आदि तथा ऐसे ही बहुल गांवों के विकास हेतु सड़क, आधारभूत संरचना आदि कार्य कल्याण विभाग द्वारा किया जाना है. परंतु माडा योजना का कार्य धीमी गति से होने के कारण एसटी समुदाय के वर्ग के लोग सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के ससमय लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं.इस योजना के तहत पंचायत के लोगों को उनकी आवश्यकतानुसार पंपिग सेट खरीदने की व्यवस्था है.इसके द्वारा  आलू, गोभी, बैगन आदि नगदी सब्जियों का उत्पादन करने का उपाय कर अच्छा आमदनी अर्जित करने का जरिया माडा बन सकता है.हां जो बेरोजगार हैं उनको साधन मिलेगा.तो वे इस तरह की योजना की मदद से अपना व अपने परिवार का भरण पोषण अच्छी तरह से कर सकेंगे. माडा योजना के तहत ससमय लोगों को लाभ पहुंचाया जाए तो आर्थिक स्थिति सुधरने के साथ साथ पिछड़े एसटी समुदाय का जीवन स्तर भी बढ़ेगा. वहीं सरकारी तंत्र माडा योजना के तहत प्रखंड के एसटी समुदाय को ससमय लाभ पहुंचाने के संबंध में फंड की अनुपलब्धता का रोना रोते हैं.इसके कारण योजना कार्यान्वित करने से थोड़ी विलंब हो रही है ज्यों ही फंड उपलब्ध होगी संबंधित आवेदकों को इस योजना से लाभान्वित कर दी जाएगी. माडा के बारे में मुन्नी देवी ने कहा कि इस प्रखंड में एक बार 10 एसटी लोगों को लाभान्वित किया गया है. 10 साल पहले 10 लोगों को गाय दी गयी. इसके एक साल बाद 9 लोगों ने आवेदन दिया.एक व्यक्ति माडा से समान दिलवाने के एवज में ढाई सौ रू.लेकर डकार गया.

कोई टिप्पणी नहीं: