पूर्णिया : मेयर के निर्देश पर हर घर नल जल योजना में बरती जा रही अनियमितता का लिया गया जायजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 सितंबर 2018

पूर्णिया : मेयर के निर्देश पर हर घर नल जल योजना में बरती जा रही अनियमितता का लिया गया जायजा

nal-jal-yojna-purnia
पूर्णिया : शहरी क्षेत्र में हर घर नल जल योजना के तहत हो रहे कार्य में अनियमितता की शिकायत के बाद मेयर सविता देवी ने इसे गंभीरता से लिया है। उनके दिशा निर्देश पर पार्षदों की टीम व समाजसेवी प्रताप सिंह के नेतृत्व में शहर के विभिन्न वार्डों में हो रहे कार्य का जायजा लिया गया। साथ ही एजेंसी द्वारा बरती जा रही अनियमितता पर सख्ती दिखाई गई। इस दौरान समाजसेवी सह जदयू के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह ने कहा कि मेयर के दिशा निर्देश पर ऐसे कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह आमजनों से जुड़ी योजना है और लोगों की शिकायत पर ही कार्य का जायजा लिया जा रहा है। बता दें कि इस मसले को गंभीरता से लिया और शहरी एरिया में हो रहे नल जल योजना का जायजा लेने का निर्देश दिया गया। वहीं वार्ड नंबर 4 के पार्षद मो सोहैल उर्फ मुन्ना ने कहा कि इस योजना का लाभ समाज के हर तबके को मिले इसका ख्याल रखा जा रहा है। साथ ही कार्यकारी एजेंसी के पदाधिकारियों व कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया है कि आमजनों से जुड़े मुद्दे में कोई लापरवाही न बरती जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं: