मधुबनी : राष्ट्रीय न्यास के तहत गठित लोकल लेबल कमिटि की बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 सितंबर 2018

मधुबनी : राष्ट्रीय न्यास के तहत गठित लोकल लेबल कमिटि की बैठक का आयोजन

national-trust-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 15, सितंबर 18, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में शनिवार को लोकल लेबल कमिटि(नेषनल ट्रस्ट) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डाॅ रष्मि वर्मा,सहायक निदेषक,सामाजिक सुरक्षा,मधुबनी, श्री अमरनाथ झा, सिविल सर्जन,मधुबनी, श्री मनोज चैधरी,(दिव्यांग सदस्य), श्री रामकृष्ण मिश्र(गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधि), श्री ब्रजेष कुमार श्रीवास्तव,अधिवक्ता समेत अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा लोकल लेबल कमिटि के सदस्यों सेे सरकार के प्रावधान एवं उद्देष्यों पर विचार-विमर्ष किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी सदस्यों को बताया गया कि राष्ट्रीय न्यास के तहत मानसिक दिव्यांगता अर्थात स्वपरायणता,प्रमस्तिष्क अंगघात,मानसिक मंदता से ग्रसित व्यक्तियों के कल्याण के लिए प्रत्येक जिले में लोकल लेवल कमिटि का गठन किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा लोकल लेवल कमिटि के नाम से एक बैंक खाता खोलने का निदेष दिया गया। तथा स्वयंसेवी संस्था को राष्ट्रीय न्यास के तहत निबंधन कराने भी निदेष दिया। उन्होनें ’निरामया’ योजना के तहत एक लाख रूपये तक की बीमा सुविधा उपलब्ध होने के संबंध में पूर्ण जानकारी दी गयी। साथ ही सदस्यों को निरामया योजना के अंतर्गत मानसिक दिव्यांग व्यक्तियों को बीमा कराने हेतु प्रेरित भी किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मानसिक दिव्यांगों का सर्वे कराकर सूची देने हेतु पत्र भेजने का निदेष दिया गया। सिविल सर्जन,मधुबनी द्वारा बताया गया कि मानसिक दिव्यांग व्यक्तियों के लिए जिले में मनोचिकित्सक नहीं है। जिला पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में विभाग से वात्र्ता कर निराकरण करने का निदेष दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: