बेगूसराय 8 सितम्बर । जनता दल यू के प्रखंड स्तरीय संवाद एंव समीक्षा कार्यक्रम आज छौड़ाही, खोदावनपुर,और चेरियाबरियारपुर में सम्पन्न हुआ इस बैठक को अध्यक्षता क्रमशः नरेश आजाद, ,राम शंकर यादव, मो0 जिया उल्ला ने किया इस बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधान परिषद सह जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री थ्री सी (3Crule) का फॉर्मुला पर काम करते काम की प्रतिबद्धता है और काम करते रहेंगे. कभी भी क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से समझौता नहीं करेंगे. भूमिपाल राय ने कहा कि नीतीश कुमार की छवि ही जनता दल यू की पूँजी हैं देश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मानव शक्ति एवं श्रम शक्ति के बदौलत देश दुनियाँ में एक नई पहचान बनाने का काम किये है ।आज बिहार में विकास दिख रहा है ।राज्य में सुशासन है दिख रहा है ।नीतीश जी ना किसी को फसाते है ना ही किसी बचाते है फिर भी कुछ राजनीतिक दल बिहार को बदनाम करने पर तुले है जिन्होंने डेढ़ दशक तक बिहार में शासन कर ,हप्ता बसूली , घोटालाबाजी ,अपहरण उधोग धंधा का काम किया है वह बिहार की कानून ब्यबस्था पर लोगो को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे है । आज के बैठक में जिला प्रवक्ता अरुण महतो , महासचिव मुकेश राय ,युवा जदयू के अध्यक्ष विकाश कुशवाहा ,पार्टी के विरिष्ट नेता दिलीप कुमार ने भी अपना विचार रखने का काम किया
शनिवार, 8 सितंबर 2018
नीतीश कुमार थ्री सी फॉर्मुला, क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से समझौता नहीं : भूमिपाल राय
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें