पूर्णिया : वर्ष 2012 में दो समुदाय के बीच सड़क को ले हुआ था खूनी संघर्ष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 सितंबर 2018

पूर्णिया : वर्ष 2012 में दो समुदाय के बीच सड़क को ले हुआ था खूनी संघर्ष

- जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई का दिया था आश्वासन, अबतक नहीं हुआ कार्य - सड़क व ओवरब्रिज निर्माण को ले जिला पार्षद ने डीएम को सौंपा आवेदन
no-action-against-riots
पूर्णिया : पूर्णिया पूर्व प्रखंड के क्षेत्र संख्या 25 के जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने सोमवार को पूर्णिया जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा को क्षेत्र की समस्या को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें रानीपतरा रैक प्वाइंट से पूर्णिया कटिहार राष्ट्रीय उच्च पथ पर नया सड़क एवं रानीपतरा स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण आरंभ करवाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया। उन्होंने मटिया महादलित टोला से कब्रिस्तान तक पक्की सड़क निर्माण करवाने के संदर्भ में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। वहीं श्री सिंह ने ज्ञापन में कहा है कि वर्ष 2013 से रैक प्वाइंट का निर्माण हुआ था। लोडिंग और अनलोडिंग का काम चल रहा है। लेकिन रैक प्वाइंट से मुख्य सड़क तक अबतक नई सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। पूर्व से निर्मित सड़क जो मुख्य बाजार के बीचोंबीच घनी आबादी होकर गुजरती है उसी से काम चलाया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन जाम के साथ साथ छोटी बड़ी दुर्घटना होते रहती है। जाम के कारण कई बार एंबुलेंस को भी असुविधाएं झेलनी पड़ती है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि इससे संबंधित अधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया था। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पूर्णिया के पास भी आवेदन दिया गया था। वहीं उन्होंने दूसरा आवेदन देकर कहा है कि राजगंज पंचायत के अंतर्गत मटिया जाने के क्रम में मई 2012 में दो समुदाय के बीच रास्ते को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था। जिसमें दो दलितों की मौत हो गई थी। स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी लेकिन क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक और प्रशासन की संयुक्त पहल से स्थिति पर काबू पाई जा सकी। उस समय फैसला लिया गया था कि महादलित टोला होकर कब्रिस्तान पर जाने वाले रास्ते को स्थायी तौर पर बना दिया जाएगा ताकि भविष्य में पुनः ऐसी घटना न हो। लेकिन विडंबना की बात है 42 डिसमिल जमीन चिन्हित कर स्वीकृति लेकर अंचलाधिकारी द्वारा दस्तावेज तैयार किए गए। परंतु अबतक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी पूर्णिया से मटिया महादलित टोला से कब्रिस्तान तक पक्की सड़क बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपी है। वहीं उनके साथ समाजसेवी मनोज श्रीवास्तव, मो मुख्तार, प्रभात पोद्दार, सरपंच गुंजन कुमारी, राजेंद्र मेहता, अंनत साह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं: