बेगूसराय : स्वच्छ भारत अभियान को लेकर गाँव गाँव में नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तूति। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 सितंबर 2018

बेगूसराय : स्वच्छ भारत अभियान को लेकर गाँव गाँव में नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तूति।

nukkad-natak-begusaray
बेगूसराय  (आर्यावर्त डेस्क) स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वाधान में आश्था वेल-फेयर सोसाइटी के कलाकारों द्वारा जिला के प्रत्येक प्रखण्डों में घूम घूम कर जन जागरुकता के लिये नुक्कड़ नाटकों का बने जतथाओं को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस खोदावंदपु प्रखण्ड में लगभग 14 गाँव हैं जिसमे विगत15 सितम्बर 2018 से जत्था विभिन्न गांवों में नुक्कड़ नाटक "शौचालय निर्माण घर का सम्मान" "संकल्प" और "प्रयास" नामक नाटकों का प्रदर्शित कर रहे हैं।जिसमें प्रथम प्रस्तूति प्रखण्ड छौड़ाही, चेरिया बरियारपुर,मटिहानी के सभी पंचायतों में अलग अलग जत्था बानाकर जन जागरूकता अभियान का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।14 हो पंचायत में कुल 05 जत्था स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार प्रसार का काम कर रही है।स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी संकल्पित हैं स्वच्छ और घर घर मे हो शौचालय बेगूसराय जिले के एक भी व्यक्ति भले ही वो गरीब से गरीब क्यों न हो सबके घर शौचालय होनी ही चाहिये ये मिशन लेकर चल रहे हैं,पाँचों जत्था के नायक रवि रंजन कुमार,नवीन कुमार,नूनू लाल,गोपेश और अमृता कुमारी।इन्ही के नेतृत्व में सभी कलाकर अपने अपने जत्था के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते जा रहे हैं।ऐसा प्रतीत होता है कि अब घर घर शौचालय बनने में ज्यादा विलम्ब नही होगी और जब घर घर शौचालय होगा तो फिर स्वच्छ भारत भी होना स्वाभाविक ही है।माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ भारत और अच्छे दिनों को लाने के लिये दिल से कार्य को अंजाम की तरफ लेकर चल रहे हैं और शीघ्र ही उनका यह सपनाआ साकार होगा

कोई टिप्पणी नहीं: