मधुबनी : दिव्यांग निर्वाचकों को निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी के लिए कार्यशाला का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 सितंबर 2018

मधुबनी : दिव्यांग निर्वाचकों को निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी के लिए कार्यशाला का आयोजन

workshop-for-handicap-voter-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 20, सितंबर 18,  जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में दिव्यांग निर्वाचकों को निर्वाचन प्रक्रिया में सहज भागीदारी सुनिष्चित करने हेतु जिला स्तरीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री विकाष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री अमरनाथ झा, सिविल सर्जन, मधुबनी,  श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री शंकर शरण ओमी, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, श्री गणेष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, श्री बुद्धप्रकाष, डी.सी.एल.आर. सदर मधुबनी,  श्री विमल कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, श्री राम कुमार, जिला षिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, डाॅ.रष्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस,2018 के अवसर पर सुगम मतदान को राष्ट्रीय मतदाता दिवस,2018 का मुख्य थीम घोषित किया गया है। सुगम मतदान के संदर्भ में यह आवष्यक है कि समाज के सभी वर्गो के स्त्री/पुरूष का निर्वाचन प्रक्रिया में सहज पंजीकरण एवं मतदान प्रक्रिया में सहज भागीदारी सुनिष्चित करने हेतु सभी सुविधायें उपलब्ध कराया जाना है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग निर्वाचकों को निर्वाचक सूची में पंजीकरण एवं मतदान के दिन मतदान केन्द्र तक आवागमन तथा प्राथमिकता के आधार पर मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराया जाना है। दिव्यांग निर्वाचकों को सुविधा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में कार्यरत सरकारी विभागों,सरकारी/गैर सरकारी संगठनों एवं सिविल सोसाईटी संगठन(एन.जी.ओ./सी.एस.ओ.) के द्वारा बृहद जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाना है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का उद्देष्य कोई मतदाता न छूटे के संदर्भ में सभी दिव्यांग निर्वाचकों के पंजीकरण हेतु उन्मुखीकरण की व्यवस्था वत्र्तमान निर्वाचक सूची के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम,2019 की अवधि में किया जाना है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचक सूची के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण,2019 के अवसर पर प्रारूप प्रकाषन की अवधि में बी.एल.ओ. द्वारा प्रारूप सूची के आधार पर उक्त श्रेणी के दिव्यांग निर्वाचकों की पहचान कर सूचीबद्ध किया जायेगा,ताकि मतदान के दिन उन्हें आवष्यकता के अनुरूप मतदान केन्द्रों पर आने-जाने, प्राथमिकता के आधार पर मतदान इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि समाज के सभी व्यक्तियों को दिव्यांग निर्वाचकों के प्रति संवेदनषाील बनाने के लिए षिक्षण संस्थानों,सामाजिक समूहों,विभिन्न संगठनों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया जाना है। जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को कहा कि निर्वाचक सूची में पंजीकरण एवं मतदान के लिए जागरूक करने संबंधी कार्य में सोषल मीडिया,प्रिंट मीडिया एवं इलेक्टाॅनिक मीडिया का अधिकतम सहयोग प्राप्त किया जाये। दिव्यांग निर्वाचक बाहुल्य क्षेंत्रों में उनके लिए पृथक मतदान केन्द्र की स्थापना हेतु भी निदेष दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: