बेतिया में स्थिति शांतिपूर्ण, ईसाई समुदाय के 11 जगहों पर दंडाधिकारी तैनात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 सितंबर 2018

बेतिया में स्थिति शांतिपूर्ण, ईसाई समुदाय के 11 जगहों पर दंडाधिकारी तैनात

उच्च  प्रशासकीय अधिकारियों की पैनी नजर स्थिति पर
peace-in-bettiyah
बेतिया: संत अलोसियुस मध्य विद्यालय में छत का प्लास्टर गिर जाने के बाद वैभव राज की असामयिक मौत के बाद जिला प्रशासन पूर्णत: मुस्तैद है.उसमें नागरिकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.वहीं कुछ छुटभैया नेता  अखवारों में नाम छपवाने और फोटू  खिंचवाने के मूड में आ गए हैं. ऐसे लोग द्यड़ियालु आंसू टपकाने पीड़ितों के घर आवाजाही करके       झूठा सांत्वना देने लगे हैं.पीड़ितों से मिलकर बाजार बंद करवाने की कोशिश करने लगे हैं. पब्लिक सब जानती है कि तर्ज पर पब्लिक ने इनके उम्मीदों पर पानी फेर दें रहे है.इसके चलते इनकी राजनीतिक मंशा को जोर का झटका धीरे से लगने लगा है. इन तथाकथित नेताओं के सामने जरूर ही दुकानों का शटर गिरा देते हैं उनके जाते ही   बंद शटर को उठा लेते हैं.

यह खेल दिनभर चलता रहा. इससे साफ दृष्टिगोचर होता है कि उनके बहकावे में लोग पड़ना नहीं चाहते हैं.अमन चाहते हैं तो जिला प्रशासन भी पूर्णत: सचेत है किसी तरह की अप्रिय घटना न हो.इसके आलोक में प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध कर रखा है.बेतिया के प्रत्येक चर्च को सुरक्षा प्रदान कर दी गयी है.  हर वक्त गिरजाघर में मुस्तैद है. यह जरूर है कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है. केंद्र व राज्य सरकार के कार्यकर्ता प्रयासरत हैं.कुछ डरते भी हैं कि कुछ करने से विश्वभर में गलत मैसेज जाएगा. खैर बाकी स्थिति बेतिया में सामान्य है.आदत से मजबूर लोगों में से कुछ लोगों के द्वारा सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं.वहां पर लोगों को बरगलाकर  सोशल मीडिया में मामले को तूल देने की कोशिश की जा रही है. इस घटना से सभी लोगों को दुख हुआ है मृतक तथा घायलों के साथ सब की हमदर्दी है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार वालों को धीरज दे तथा राजनीति करने वालों के बहकावे में ना आयें. इस बीच जिला प्रशासन ने 11 जगहों को संवेदनशील घोषित कर दंडाधिकारी तैनाथ कर दिया है.यह स्थान है. मुख्य चर्च, बेतिया, संत तेरेसा चर्च, बेतिया,बिशप हाउस, सुप्रिया सिनेमा रोड, बेतिया,माता मरियम का ग्रोटो,हजमा टोला,कमलनाथ नगर,माता मरियम का ग्रोटो,बानुछापर,फकिराना चर्च , बानूछापर,पादरी दुसैया चर्च, बानुछापर, के.आर.स्कूल, बेतिया,चुहड़ी चर्च,चुहड़ी,चनपटिया चर्च , चनपटिया और गहिरी चर्च,नौतन.

कोई टिप्पणी नहीं: